अपने-आप जोड़े गए सोशल मीडिया लिंक

जब लोग Google पर आपका कारोबार खोजते हैं, तो वे Business Profile पर मौजूद, कारोबार की अन्य जानकारी के साथ लिस्ट की गई आपके कारोबार की सोशल प्रोफ़ाइल के लिंक देख सकते हैं. Google, अलग-अलग सोर्स से आपके कारोबार की जानकारी इकट्ठा करके नतीजों में उसे शामिल कर सकता है, ताकि ग्राहकों को आपके कारोबार के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी मिल सके.

ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाले कारोबारों की प्रोफ़ाइलों में, सोशल प्रोफ़ाइल की जानकारी अपने-आप जुड़ जाती है. ये लिंक आपकी प्रोफ़ाइल में दिखेंगे या नहीं, यह कई बातों पर निर्भर करता है. जैसे:

  • एक जैसा नाम: अपनी Business Profile और सोशल प्रोफ़ाइल, दोनों में अपने कारोबार के लिए एक ही नाम का इस्तेमाल करें.
  • प्रामाणिकता: अगर सोशल मीडिया साइट की पुष्टि करने की कोई प्रक्रिया है, तो अपनी प्रोफ़ाइल की पुष्टि करने के लिए उसका इस्तेमाल करें. इससे Google को यह तय करने में मदद मिलती है कि सोशल प्रोफ़ाइल को कारोबार का मालिक मैनेज कर रहा है या कोई आधिकारिक प्रतिनिधि. ध्यान दें कि सभी साइटें, अपने सभी उपयोगकर्ताओं को पुष्टि करने की सुविधा नहीं देती हैं.

अपनी Google Business Profile में सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल के लिंक मैनेज करना

अगर आपको अपनी Business Profile में मौजूद सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल के लिंक दिखते हैं, लेकिन वे आपके कारोबार से जुड़े नहीं हैं, तो Google Business Profile में जाकर उनमें बदलाव किए जा सकते हैं. अपनी Google Business Profile में सोशल मीडिया के लिंक मैनेज करने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17332311454571776532
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false