अपने कारोबार की जगह पिन करना

अपना कारोबार मैनेज करें

सबसे पहले, जांच लें कि आपने हमारे पता डालने से जुड़े दिशा-निर्देशों के मुताबिक अपने कारोबार का पता डाला है या नहीं. पते में कोई गैर-ज़रूरी जानकारी नहीं होनी चाहिए और वह अप-टू-डेट होना चाहिए.

अगर आपके पते में स्ट्रीट नंबर नहीं है या सही तरीके से पता डालने के बाद भी, सिस्टम उसे ढूंढ नहीं पा रहा है, तो सीधे मैप पर कारोबार की जगह पिन करें.

Google पर कारोबार की जगह पिन करना या उसमें बदलाव करना

पिन की गई जगह को अडजस्ट करने के लिए:

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. Google पर अपना पिन मैनेज करने के लिए:
    • Google Search में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें इसके बाद जगह को चुनें.
    • Google Maps में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें इसके बाद कारोबार की जानकारी इसके बाद जगह को चुनें. 
  3. “कारोबार की जगह” के बगल में मौजूद, बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. पिन की गई जगह को अडजस्ट करने के लिए, अडजस्ट करें पर क्लिक करें. 
  5. मैप को मूव करें, ताकि पिन आपके कारोबार की जगह पर सेट हो सके. 
  6. हो गया इसके बाद सेव करें को चुनें.

ध्यान दें: आम तौर पर, ऐसे बदलावों की समीक्षा में 10 मिनट लग सकते हैं. बदलावों को समीक्षा के लिए रोके जाने के बारे में ज़्यादा जानें

अगर आपको अब भी समस्याएं आ रही हैं, तो हमसे संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9560063830198449801
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false