एक साथ पुष्टि की गई कई प्रोफ़ाइलों के लिए फ़ोटो अपलोड करना और हटाना

Google पर मौजूद, आपकी कारोबार की प्रोफ़ाइल में ऐसी फ़ोटो हो सकती हैं जिन्हें आपने या किसी और ने अपलोड किया है. आपकी ओर से अपलोड की जाने वाली फ़ोटो, "मालिक की ओर से" मार्क के साथ दिखती हैं. कारोबारों के लिए, स्प्रेडशीट की मदद से एक साथ कई फ़ोटो अपलोड की जा सकती हैं. इसके अलावा, एक-एक करके भी फ़ोटो अपलोड की जा सकती है.

  • अलग-अलग जगहों पर मौजूद जिन कारोबारों की पुष्टि नहीं हुई है उनके लिए फ़ोटो अपलोड नहीं की जा सकती. पुष्टि करने का तरीका जानें
  • सभी फ़ोटो, Business Profile के लिए फ़ोटो से जुड़े हमारे दिशा-निर्देशों के मुताबिक होनी चाहिए. 
  • अगर स्प्रेडशीट का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो पक्का करें कि फ़ोटो को सार्वजनिक रूप से ऐक्सेस किए जा सकने वाले यूआरएल पर अपलोड किया गया हो. जैसे: वेबसाइट या फ़ोटो होस्टिंग करने वाली साइट. 
  • Google Maps और Search पर कारोबार की फ़ोटो दिखने में कुछ दिन लग सकते हैं.

एक साथ पुष्टि की गई प्रोफ़ाइलों में फ़ोटो अपलोड करना

एक बार में एक कारोबार के लिए फ़ोटो अपलोड करना

किसी एक कारोबार की फ़ोटो अपलोड करने के लिए:  

  1. Business Profile मैनेज करने के लिए साइन इन करें
  2. वह कारोबार चुनें जिसके लिए आपको फ़ोटो अपलोड करनी है.
  3. जिस टाइप की फ़ोटो अपलोड करनी है उसके सेक्शन तक स्क्रोल करें, फिर फ़ोटो अपलोड करें पर क्लिक करें. 
  4. फ़ोटो को खींचकर, स्क्रीन पर दिखने वाली विंडो में छोड़ें या अपने कंप्यूटर से फ़ोटो चुनें पर क्लिक करें. फ़ोटो कम से कम 250 पिक्सल चौड़ी और लंबी होनी चाहिए. साथ ही, वे .jpg या .png फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए. 
  5. चुनें पर क्लिक करके, अपने कारोबार के लिए फ़ोटो अपलोड करें. 

स्प्रेडशीट की मदद से फ़ोटो अपलोड करना

स्प्रेडशीट की मदद से फ़ोटो अपलोड करने के लिए:

  1. Business Profile मैनेज करने के लिए साइन इन करें
  2. कारोबार की उन जगहों को चुनें जिनके लिए आपको फ़ोटो अपलोड करनी है.
  3. कार्रवाइयां और फिर जगहें पर क्लिक करें.
  4. स्प्रेडशीट में, फ़ोटो के अलग-अलग कॉलम में फ़ोटो के यूआरएल डालें: "लोगो", "कवर" या "अन्य फ़ोटो". अगर कारोबार की कई जगहों के लिए एक ही फ़ोटो अपलोड करनी है, तो अपनी स्प्रेडशीट में दूसरी जगहों के कॉलम में भी वही यूआरएल डालें. 
    • "अन्य फ़ोटो" कॉलम के लिए: अगर आपके पास एक से ज़्यादा फ़ोटो हैं, तो फ़ोटो के यूआरएल के बीच कॉमा इस्तेमाल करें. अगर किसी यूआरएल में कॉमा मौजूद है, तो कॉमा की जगह पर "%2C" कोड डालें. उदाहरण के लिए, अगर आपका यूआरएल https://example.com/myphoto03,2012.jpg है, तो आपको उसे बदल कर https://example.com/myphoto03%2C2012.jpg करना होगा. ध्यान रखें कि उसमें कोई भी अमान्य वर्ण (< , >, वगैरह), डुप्लीकेट या टूटे हुए यूआरएल न हों. हर जगह के लिए, 25 फ़ोटो अपलोड की जा सकती हैं.
  5. फ़ोटो अपलोड करने के बाद, स्प्रेडशीट इंपोर्ट करें.

एक साथ पुष्टि की गई प्रोफ़ाइलों से फ़ोटो हटाना

एक साथ पुष्टि की जा चुकी Business Profile से फ़ोटो हटाने के लिए:

  1. Business Profile मैनेज करने के लिए साइन इन करें
  2. उस कारोबार के नाम पर क्लिक करें जिसकी प्रोफ़ाइल से फ़ोटो हटानी है.
  3. फ़ोटो का यूआरएल हटाएं.

सलाह: जिन प्रोफ़ाइलों की एक साथ पुष्टि नहीं की गई है उनमें से फ़ोटो हटाने का तरीका जानें.

आपत्तिजनक फ़ोटो की शिकायत करना

अगर किसी दूसरे व्यक्ति की ओर से अपलोड की गई फ़ोटो हमारे दिशा-निर्देश के मुताबिक नहीं है, तो उस फ़ोटो की शिकायत करें. आपके अनुरोध की समीक्षा करके, यह तय किया जाएगा कि प्रोफ़ाइल से फ़ोटो हटानी है या नहीं. 

फ़ोटो हटाने का अनुरोध करने के लिए:

  1. Google Maps पर अपने कारोबार की प्रोफ़ाइल ढूंढें.
  2. फ़ोटो चुनें.
    • Google Maps पर, स्क्रीन के सबसे नीचे दाएं कोने में मौजूद, 'आपत्तिजनक फ़ोटो की शिकायत करें' लिंक पर क्लिक करें
    • क्लासिक Google Maps पर, फ़ोटो ढूंढने के लिए फ़ोटो टैब पर क्लिक करें. ज़्यादा > गलत इस्तेमाल की शिकायत करें चुनें
  3. एक ऐसा नोट जोड़ें जिसमें यह लिखा हो कि आप उस कारोबार के मालिक हैं. साथ ही, फ़ोटो हटाने के लिए किए गए अनुरोध की वजह बताएं.

ज़्यादा जानने के लिए, Google Maps की फ़ोटो और वीडियो से जुड़ी नीति पढ़ें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10082903809828527152
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false