Business Profile का मुख्य मालिकाना हक ट्रांसफ़र करना

किसी कारोबार की जगहों के ग्रुप का मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें.

कभी-कभी आपको अपनी Business Profile का मुख्य मालिकाना हक ट्रांसफ़र करना पड़ सकता है. उदाहरण के लिए: जब आपको किसी दूसरे उपयोगकर्ता से, अलग-अलग जगहों पर मौजूद अपने कारोबार की जानकारी की एक साथ पुष्टि करानी हो. मुख्य मालिक और मालिक ही, प्रोफ़ाइल का मुख्य मालिकाना हक ट्रांसफ़र कर सकते हैं. मुख्य मालिक किसी दूसरे व्यक्ति को मुख्य मालिकाना हक ट्रांसफ़र किए बिना, अपनी Business Profile से खुद को नहीं हटा सकते.

अगर आपके कारोबार की प्रोफ़ाइल को आपके अलावा कोई दूसरा उपयोगकर्ता मैनेज नहीं करता, तो इसमें दूसरे मालिक या मैनेजर जोड़े जा सकते हैं.

Business Profile का मुख्य मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने के लिए:

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. तीन बिंदु वाला मेन्यू और फिरBusiness Profile की सेटिंग और फिर मैनेजर चुनें.
  3. जिस उपयोगकर्ता के रोल में बदलाव करना है उसका नाम चुनें.
  4. रोल और फिर मुख्य मालिक चुनें.
  5. सेव करें चुनें.

प्रोफ़ाइल का मालिकाना हक तुरंत ट्रांसफ़र हो जाता है. नए मुख्य मालिक को इसकी पुष्टि करने की कोई ज़रूरत नहीं होती.

सलाह: अगर आपको लगता है कि आपके संगठन की Business Profile को मैनेज करने के लिए कई अनुरोध मिल सकते हैं, तो इन मैनेजर के नाम और उनकी प्रोफ़ाइल की जानकारी को इकट्ठा करने के लिए इंटरनल प्रोसेस सेट अप की जा सकती है. ऐसा करने पर, एक ही सेशन में सभी अनुरोधों के जवाब एक साथ दिए जा सकेंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4769426549575800886
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false