किसी Business Profile को हटाने का तरीका

अगर आपको कारोबार मैनेज नहीं करना है, तो आपके पास प्रोफ़ाइल के कॉन्टेंट और मैनेजर को हटाने और कारोबार को 'हमेशा के लिए बंद हो गया है' के तौर पर मार्क करने का विकल्प है.

ऐसा करने पर, कारोबार को सीधे Google Search या Maps से मैनेज करने की सुविधा नहीं मिलेगी. हालांकि, इसके बाद भी कारोबार, Google पर दिख सकता है.

कारोबार को 'हमेशा के लिए बंद हो गया है' के तौर पर मार्क करना

Search और Maps पर अपने कारोबार को 'हमेशा के लिए बंद हो गया है' के तौर पर मार्क करने के लिए:

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. प्रोफ़ाइल में बदलाव करें और फिर कारोबार की जानकारी को चुनें. 
    • कंप्यूटर पर, Google Search में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें को चुनें.
  3. सबसे ऊपर, खुले होने का समय टैब को चुनें.
  4. "खुले होने का समय" के बगल में, बदलाव करें बदलाव करें को चुनें.
  5. हमेशा के लिए बंद हो गया है को चुनें.
  6. सेव करें को चुनें.

आपकी Business Profile उन उपयोगकर्ताओं को Search और Maps पर दिख सकती है जो इसे खोजते हैं. हालांकि, प्रोफ़ाइल पर साफ़ तौर पर यह दिखाया जाएगा कि आपका कारोबार बंद हो गया है.

सलाह: अपने कारोबार को कुछ समय के लिए बंद है के तौर पर सेट किया जा सकता है. कारोबार के खुले होने का समय सेट करने या उसे 'बंद है' के तौर पर मार्क करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी Business Profile का कॉन्टेंट और मैनेजर हटाना

अहम जानकारी:

  • किसी Business Profile के कॉन्टेंट और मैनेजर को हटाने पर, वह हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा. इसका असर प्रोफ़ाइल के सभी मालिक और मैनेजर पर पड़ता है. इस प्रोफ़ाइल को फिर से मैनेज करने के लिए, आपको इसकी दोबारा पुष्टि करनी होगी.
    • प्रोफ़ाइल के मालिकों या मैनेजर ने जो फ़ोटो, पोस्ट, और वीडियो जोड़े हैं उन्हें हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा.
    • प्रोफ़ाइल से हटाया गया कॉन्टेंट न तो वापस पाया जा सकता है और न ही मैनेज किया जा सकता है.
  • प्रोफ़ाइल के मुख्य मालिक और मालिक ही उसके कॉन्टेंट और मैनेजर को हटा सकते हैं.
  • अगर आपको प्रोफ़ाइल मैनेज नहीं करनी है, तो खुद को प्रोफ़ाइल से हटाएं.
  • किसी Business Profile के नए मालिक या मैनेजर, सात दिन बाद ही प्रोफ़ाइल के कॉन्टेंट और मैनेजर को हटा सकते हैं.
  • अगर लागू हो, तो “अपने कारोबार को 'हमेशा के लिए बंद हो गया है' के तौर पर मार्क करें”.
  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा और फिर Business Profile की सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. Business Profile हटाएं और फिर प्रोफ़ाइल के कॉन्टेंट और मैनेजर को हटाएं पर क्लिक करें.
    • यह दिखाने के लिए कि आपका कारोबार हमेशा के लिए बंद हो गया है, अपने कारोबार को 'हमेशा के लिए बंद हो गया है' के तौर पर मार्क करें को चालू करें.
  4. जारी रखें और फिर हटाएं और फिर हो गया पर क्लिक करें.

एक से ज़्यादा कारोबारी प्रोफ़ाइल हटाना

  1. Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें.
    • पक्का करें कि आपने उसी खाते से साइन इन किया हो जिसका इस्तेमाल आपने Business Profile में साइन अप करने के लिए किया था.
  2. अपने होम पेज पर, एक या उससे ज़्यादा ऐसी प्रोफ़ाइलें चुनें जिन्हें हटाना है.
  3. दाईं ओर, कार्रवाइयां और फिर कारोबारों को हटाएं और फिर हटाएं पर क्लिक करें.

Maps से किसी एक कारोबार को हटाना

Maps से किसी कारोबार को हटाने का अनुरोध किया जा सकता है, अगर:

अगर आप किसी कारोबार को मैनेज नहीं करते, तब भी आप उस कारोबार को हटाने का अनुरोध कर सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps में जाएं.
    • उसी खाते से साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आपने Business Profile में साइन अप करने के लिए किया था.
  2. मैप पर, उस कारोबार पर क्लिक करें जिसे हटाना है.
  3. बाईं ओर, कोई बदलाव सुझाएं पर क्लिक करें.
  4. बंद करें या हटाएं पर क्लिक करें.
  5. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अनुरोध सबमिट करने के बाद, उसकी समीक्षा की जाती है. आपको अनुरोध की स्थिति बताने वाला ईमेल मिल सकता है. इसमें, हमारी समीक्षा टीम की ओर से आपके लिए फ़ॉलो-अप से जुड़े कुछ सवाल भी हो सकते हैं. मंज़ूरी मिलने पर, कारोबार को Google Maps से हटा दिया जाता है.

किसी कारोबारी प्रोफ़ाइल को हटाए बिना, उसे 'हमेशा के लिए बंद हो गया है' के तौर पर दिखाने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

 
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1346222259697505905
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false