एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने से पहले, इंपोर्ट से जुड़ी गड़बड़ियां ठीक करना

गड़बड़ियों को समझना

Business Profile में मौजूद गड़बड़ियां, आपके कारोबार की जानकारी को Google Maps, Search, और विज्ञापन कैंपेन पर दिखाने से रोक सकती हैं. 

इन चार वजहों से गड़बड़ी दिख सकती है:

  1. अगर आपका डेटा, Business Profile की फ़ॉर्मैटिंग से जुड़े दिशा-निर्देशों के मुताबिक न हो. जैसे: http://www.karascookies.com की जगह "karascookies" का इस्तेमाल करना.
  2. ज़रूरी फ़ील्ड नहीं भरे गए हैं. जैसे: आपने जगह का नाम नहीं डाला है.
  3. आपने जो डेटा दिया है वह सही नहीं है या हम उसे समझ नहीं पा रहे हैं (उदा. आपने जो पता दिया है उस जगह का मार्कर उस देश के बाहर है).
  4. हमने जगह की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए नीति में बदलाव किए हैं जिसकी वजह से पहले सबमिट किए गए डेटा में नई गड़बड़ियां दिखाई दे रही हैं.

गड़बड़ियां देखना और ठीक करना

अपनी जगहों की जानकारी डाउनलोड करके, अपने खाते की सभी गड़बड़ियां देखी जा सकती हैं. गड़बड़ियां ठीक करने के बाद, फिर से अपनी स्प्रेडशीट इंपोर्ट करें. गड़बड़ियों और उन्हें ठीक करने के तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3335276522972688216
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false