Business Profile पर कारोबार का पता जोड़ना या उसमें बदलाव करना

अपनी Business Profile में कारोबार का पता डालें. इससे, ग्राहक आपके कारोबार को Google Maps और Search पर आसानी से खोज पाएंगे. अपनी प्रोफ़ाइल के लिए, मैप पर कारोबार की जगह भी पिन की जा सकती है.

आपकी प्रोफ़ाइल पर मौजूद कारोबार का पता सभी लोग देख सकते हैं. अगर आपके कारोबार के पते पर ग्राहकों को सेवा नहीं दी जाती, तो पता फ़ील्ड को खाली छोड़ दें. इसके बजाय, आपका कारोबार जिस इलाके में सेवा देता है उसकी जानकारी दें.

पते से जुड़े दिशा-निर्देश

Google पर आपके कारोबार की पुष्टि हो पाए, इसके लिए अपने कारोबार का ऐसा पता डालें जिसे Google ढूंढ सके. पक्का करें कि आपके कारोबार के पते में, पते से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन किया गया हो.

  • अपनी प्रोफ़ाइल में, कारोबार का पूरा और सटीक पता डालें.
    • उदाहरण के लिए: 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA, 94043. 
  • प्रोफ़ाइल में सुइट नंबर, मंज़िल, बिल्डिंग नंबर वगैरह भी शामिल करें. 
  • सिर्फ़ वही जानकारी डालें जो आपके आधिकारिक पते से जुड़ी हो. जिन जगहों पर आपके आधिकारिक पते से आपके कारोबार की सटीक जगह का पता नहीं चलता, सिर्फ़ वहीं चौराहे या आस-पास के लैंडमार्क जैसी जानकारी डालें.
    • उदाहरण के लिए, "मुंबई उपनगर की मुख्य सड़क का नुक्कड़" या “सेंट्रल पार्क के सामने” जैसी जानकारी जोड़ने से बचें.

अगर आपके पते में कोई स्ट्रीट नंबर नहीं है या सिस्टम आपका पता नहीं ढूंढ पा रहा है, तो अपनी Business Profile को सीधे मैप पर पिन करें.

अपना कारोबार मैनेज करें

अपने कारोबार का पता जोड़ना, उसमें बदलाव करना या उसे हटाना

यह पक्का करने के लिए कि आपकी प्रोफ़ाइल की जानकारी अप-टू-डेट है, कारोबार का पता जोड़ें, उसमें बदलाव करें या उसे हटाएं.

अपने कारोबार का पता जोड़ना या उसमें बदलाव करना

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. कारोबार के पते में बदलाव करने के लिए:
    • Google Search में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें को चुनें.
    • Google Maps में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें इसके बाद कारोबार की जानकारी को चुनें.
  3. सबसे ऊपर, जगह को चुनें.
  4. “कारोबार की जगह” के बगल में मौजूद, बदलाव करें बदलाव करें को चुनें.
  5. अगर हमें आपका पता नहीं मिलता है, तो आपको चेतावनी का एक मैसेज मिलेगा. पते के जिन हिस्सों को लाल रंग से हाइलाइट किया गया है उन्हें हटाएं और सही जानकारी डालें.
    • अगर हम अब भी आपका पता नहीं ढूंढ पाते हैं, तो मैप पर अपने कारोबार की जगह पिन करें. इसके बाद, अपने बदलाव सेव करें.

ध्यान दें: आम तौर पर, ऐसे बदलावों की समीक्षा में 10 मिनट लग सकते हैं. बदलावों को समीक्षा के लिए रोके जाने के बारे में ज़्यादा जानें

कारोबार का पता हटाना 

अहम जानकारी: कारोबार का पता हटाने पर, आपकी Business Profile में सिर्फ़ सेवा देने के इलाके की जानकारी दिखती है. अगर आपने सेवा देने का कोई इलाका नहीं डाला है, तो किसी स्थानीय इलाके को अपने-आप चुन लिया जाएगा. स्थानीय इलाके की जानकारी में, ज़रूरत के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है.

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. कारोबार का पता हटाने के लिए:
    • Google Search में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें को चुनें.
    • Google Maps में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें इसके बाद कारोबार की जानकारी को चुनें.
  3. सबसे ऊपर, जगह को चुनें.
  4. "कारोबार की जगह" के बगल में मौजूद, बदलाव करें Edit pencil को चुनें.
  5. “ग्राहकों को कारोबार का पता दिखाएं” सुविधा को चालू या बंद करें.

अहम जानकारी: कुछ देशों या इलाकों में, आपकी प्रोफ़ाइल में कारोबार की जगह से जुड़ा ब्यौरा दिख सकता है. यह कारोबार की कैटगरी के आधार पर निर्भर करेगा. इसकी मदद से, कोई भी आसानी से आपके कारोबार को खोज सकता है. कारोबार की जगह से जुड़े ब्यौरे में लैंडमार्क, कारोबार की जगह या आस-पास के कारोबारों की जानकारी शामिल होती है. Google Search या Maps में जाकर, इस ब्यौरे में बदलाव नहीं किया जा सकता.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10140710994384935621
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false