कारोबार के खुले होने का समय सेट करने या उसे बंद होने के तौर पर मार्क करने का तरीका

अपने ग्राहकों को अप-टू-डेट रखने के लिए, आप Google पर अपने कारोबार की प्रोफ़ाइल को अपडेट कर सकते हैं. इसमें आप हर दिन कारोबार के खुले रहने या उसके बंद होने (कुछ समय के लिए या हमेशा के लिए) के समय में बदलाव की जानकारी दे सकते हैं. 

अगर आपका कारोबार या उसकी कोई जगह बंद है, तो आप चुन सकते हैं कि वह हमेशा के लिए बंद है या कुछ समय के लिए बंद है. आप ऐसे कारोबार को आसानी से दोबारा खोल सकते हैं जिसे 'बंद है' के तौर पर मार्क किया गया है.

Google Maps और Search पर कारोबार के खुले होने का समय सेट करना

सामान्य दिनों में अपने कारोबार के खुले होने का समय डालें. कारोबार के खुले होने का समय डालने से जुड़े दिशा-निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानें.

कारोबार के खुले होने का समय सेट करना
  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. कारोबार की जानकारी में बदलाव करने के लिए:
    • Google Search में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें को चुनें.
    • Google Maps में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें इसके बाद कारोबार की जानकारी को चुनें.
  3. सबसे ऊपर मौजूद, खुले होने का समय टैब को चुनें.
  4. "खुले होने का समय" के बगल में मौजूद Edit pencil इसके बाद सामान्य तौर पर खुले होने का समय को चुनें.
    • सलाह: अगर आपको प्रोफ़ाइल पर कारोबार के खुले होने के समय की जानकारी नहीं दिखानी है, तो सामान्य तौर पर खुले होने का कोई समय नहीं इसके बादसेव करें को चुनें.
  5. हफ़्ते के जिन दिनों आपका कारोबार खुला रहता है उन दिनों के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  6. कारोबार के खुले होने का समय सेट करने के लिए, ड्रॉपडाउन का इस्तेमाल करें.
  7. कारोबार के खुले होने का समय सेट करने के बाद, सेव करें पर टैप करें.
ब्रेक का समय सेट करना

अपने कारोबार के घंटे बताने के लिए एक ब्रेक शामिल है, एक ही दिन अलग-अलग समय के लिए काम के घंटों की जानकारी 2 बार डालें.

जैसे- अगर आपका कारोबार शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रहता है और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहता है, फिर शाम को 5 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है, तो:

  1. शनिवार को चुनें.
  2. खुलने का समय इसके बाद सुबह 9 बजे चुनें. इसके बाद, बंद होने का समय इसके बाद दोपहर 2 बजे चुनें.
  3. खुलने का समय जोड़ें चुनें.
  4. खुलने का समय इसके बाद शाम 5 बजे चुनें. इसके बाद, बंद होने का समय इसके बाद रात 10 बजे चुनें.
  5. सेव करें चुनें.
कारोबार के खुले होने का समय 24 घंटे पर सेट करना
  1. हफ़्ते के हर उस दिन के बगल में जिस दिन आपका कारोबार खुला रहता है, इसके बाद 24 घंटे खुला है को चुनें.
  2. सेव करें को चुनें.

कारोबार को 'कुछ समय के लिए बंद है' या 'हमेशा के लिए बंद हो गया है' के तौर पर मार्क करना

अपनी Business Profile अपडेट करें, ताकि आपका कारोबार, Google Maps और Search पर "कुछ समय के लिए बंद है" या "हमेशा के लिए बंद हो गया है" के तौर पर दिखे.

अहम जानकारी: अगर आपका कारोबार सात दिनों से ज़्यादा समय तक बंद रहता है या सीज़न के हिसाब से ऑफ़-सीज़न में बंद रहता है, तो उसे "कुछ समय के लिए बंद है" के तौर पर मार्क करें.

Search और Maps पर कारोबार को 'बंद है' के तौर पर दिखाना
  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. कारोबार की जानकारी में बदलाव करने के लिए:
    • Google Search में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें को चुनें.
    • Google Maps में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें इसके बाद कारोबार की जानकारी को चुनें.
  3. सबसे ऊपर मौजूद, खुले होने का समय टैब को चुनें.
  4. "खुले होने का समय" के बगल में मौजूद Edit pencil इसके बाद कुछ समय के लिए बंद है या हमेशा के लिए बंद हो गया है को चुनें.
  5. सेव करें को चुनें.
एक से ज़्यादा कारोबार को 'बंद है' के तौर पर दिखाना
  1. Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें.
  2. कारोबारों की सूची में से, उन सभी कारोबारों को चुनें जिन्हें "कुछ समय के लिए बंद है" या "हमेशा के लिए बंद हो गया है" के तौर पर मार्क करना है.
  3. सबसे ऊपर मौजूद टूलबार में, 'कार्रवाइयां' पर क्लिक करें. इसके बाद, 'कुछ समय के लिए बंद है' या 'हमेशा के लिए बंद हो गया है के तौर पर मार्क करें' को चुनें.
  4. डायलॉग बॉक्स में, 'कुछ समय के लिए बंद है' या 'हमेशा के लिए बंद हो गया है के तौर पर मार्क करें' को चुनें.
आपके पास सीधे Search और Maps से अपनी प्रोफ़ाइल को मैनेज करने का विकल्प है. एक ही बार में कई प्रोफ़ाइलें मैनेज करने के लिए, Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपको Google Search पर एक और प्रोफ़ाइल जोड़नी है, तो तीन बिंदु वाला मेन्यू इसके बाद अपनी नई Business Profile जोड़ें चुनें. 

अहम जानकारी: अगर आपने किसी कारोबार को 'हमेशा के लिए बंद हो गया है' के तौर पर मार्क किया है, तो हो सकता है कि आपकी Business Profile, Search और Maps पर अब भी उन उपयोगकर्ताओं को दिखे जो उसे खोजते हैं. हालांकि, प्रोफ़ाइल पर साफ़ तौर पर यह दिखाया जाएगा कि आपका कारोबार बंद हो गया है.

किसी कारोबार को फिर से खुले होने के तौर पर दिखाना

अहम जानकारी: अगर कारोबार की जगह या नाम बदलने की वजह से, आपने उसे 'हमेशा के लिए बंद हो गया है' के तौर पर मार्क किया है, तो कारोबार का स्टेटस फिर से 'खुला है' के तौर पर न सेट करें. इसके बजाय, एक नया कारोबार जोड़ें. आपको इस नई प्रोफ़ाइल की पुष्टि करनी होगी. अगर अपनी समीक्षाओं को नई प्रोफ़ाइल में ले जाना है, तो सहायता के लिए हमसे संपर्क करें.

जब कारोबार को फिर से 'खुला है' के तौर पर दिखाया जाएगा, तो Google Maps और Search पर आपके कारोबार की प्रोफ़ाइल 'कुछ समय के लिए बंद है' या 'हमेशा के लिए बंद हो गया है' के तौर पर नहीं दिखेगी.

Search और Maps पर कारोबार को खुला होने के तौर पर दिखाना
  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. कारोबार की जानकारी में बदलाव करने के लिए:
    • Google Search में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें को चुनें.
    • Google Maps में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें इसके बाद कारोबार की जानकारी को चुनें.
  3. सबसे ऊपर मौजूद, “खुले होने का समय” टैब को चुनें.
  4. "खुले होने का समय" के बगल में मौजूद Edit pencil सामान्य तौर पर खुले होने का समय को चुनें.
    • ज़रूरी जानकारी: अगर आपको प्रोफ़ाइल पर कारोबार के खुले होने के समय की जानकारी नहीं दिखानी है, तो सामान्य तौर पर खुले होने का कोई समय नहीं को चुनें.
  5. अपने कारोबार के खुले होने और ब्रेक का समय सेट करें. कारोबार के खुले होने का समय सेट करने का तरीका जानें.
  6. कारोबार के खुले होने का समय सेट करने के बाद, सेव करें को चुनें.
कई कारोबारों को खुला होने के तौर पर दिखाना
  1. Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें.
  2. जगहों की सूची में से, उन जगहों को चुनें जिन्हें "खुला है" के तौर पर मार्क करना है.
  3. ऊपर मौजूद टूलबार में, कार्रवाइयां इसके बाद खोलें पर क्लिक करें.
  4. डायलॉग बॉक्स में, 'खुला है' के तौर पर मार्क करें पर क्लिक करें.

आपके पास सीधे Search और Maps से अपनी प्रोफ़ाइल को मैनेज करने का विकल्प है. एक ही बार में कई प्रोफ़ाइलें मैनेज करने के लिए, Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपको Google Search पर एक और प्रोफ़ाइल जोड़नी है, तो तीन बिंदु वाला मेन्यू इसके बाद अपनी नई Business Profile जोड़ें चुनें. 

अपने कारोबार को 'बंद है' के तौर पर दिखाना

अगर Google को कोई अपडेट मिलता है कि आपने किसी जगह को कुछ समय के लिए बंद किया है, तो आपको ईमेल से सूचना मिल सकती है. 

सलाह: अगर आपके कारोबार की किसी जगह को गलती से 'हमेशा के लिए बंद हो गया है' के तौर पर मार्क किया गया है, तो आप उस जगह को फिर से खोल सकते हैं.

कारोबार के खोलने या बंद करने के समय में, कुछ समय के लिए होने वाले बदलाव के बारे में दिशा-निर्देश

अपने कारोबार को "कुछ समय के लिए बंद है" के तौर पर कब दिखाएं

कारोबार को 'कुछ समय के लिए बंद है' के तौर पर दिखाएं, ताकि जब कोई ग्राहक आपके कारोबार को नाम से खोजे, तो उसे पता चल जाए कि आपका कारोबार सिर्फ़ कुछ समय के लिए बंद है. ऐसा करने से, ग्राहकों को पहले ही आपके कारोबार के बंद होने की जानकारी मिल जाएगी और वे वहां जाकर परेशान होने से बच जाएंगे.

कुछ समय के लिए जो कारोबार बंद हैं उनकी रैंकिंग ज़्यादातर क्वेरी में, खुले हुए कारोबारों की तुलना में कम हो सकती है. यह रैंकिग कई बातों पर निर्भर करती है. जैसे- कारोबार की कैटगरी, क्वेरी का टाइप, और इस समय कितने मिलते-जुलते कारोबारों कि स्थिति 'कुछ समय के लिए बंद है' के तौर पर सेट है.

ज़रूरी जानकारी: अगर आपका कारोबार लगातार सात दिन या अनिश्चित अवधि के लिए बंद है, तो अपने कारोबार को 'कुछ समय के लिए बंद है' के तौर पर दिखाएं. अगर आपका कारोबार छह से कम दिनों के लिए बंद है, तो खास घंटे सेक्शन में जाकर इसकी जानकारी जोड़ें.

'विशेष घंटे' और 'ज़्यादा घंटे' का इस्तेमाल कब करें

ग्राहकों को अपने कारोबार के खुले होने के समय में हुए बदलावों या किसी खास सेवा के उपलब्ध होने के बारे में बताएं.

उन दिनों के लिए सेट करें “विशेष घंटे” जब आपके कारोबार के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव होता है, जैसे कि छुट्टियां या कोई खास इवेंट. आपको कारोबार के लिए विशेष घंटे सेट करना चाहिए जब आप कारोबार के:

  • काम के घंटों को कुछ समय के लिए बदलते हैं या
  • लगातार छह या उससे कम दिनों के लिए बंद रखते हैं

ऐसे कारोबारों के लिए ज़्यादा घंटे” सेट करें  जो अलग-अलग समय पर खास सेवाएं देती हैं. इनमें सिर्फ़ बुज़ुर्गों के लिए, दुकान के खुले रहने का समय या डिलीवरी और टेकआउट जैसी खास सेवाएं शामिल हैं.

कारोबार के कामकाज के घंटों में किए गए अपडेट को कारोबार की प्रोफ़ाइल पर दिखाना

अगर आप अपने कारोबार के खुलने और बंद होने का समय अपडेट करते हैं या कारोबार को फिर से खुला होने के तौर पर दिखाते हैं, तो ग्राहकों को यह जानकारी दिखेगी:

  • आपके कारोबार की प्रोफ़ाइल पर: एक मैसेज दिखेगा जो आपके हाल ही के अपडेट की पुष्टि करता हो. 
  • मोबाइल डिवाइस पर आपकी प्रोफ़ाइल के अपडेट टैब पर: एक पोस्ट दिखेगी जो आपके कारोबार के खुलने और बंद होने के समय में किए गए बदलावों की पुष्टि करती हो.

कारोबार के खुलने और बंद होने के नए समय के बारे में जानकारी देने के लिए: पोस्ट में बदलाव करें.

कारोबार खुले होने के समय का अपडेट होने का मैसेज और पोस्ट हटाने के लिए: इससे जुड़ी पोस्ट मिटाएं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15222265062693574083
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false