अपने कारोबार के समय में बदलाव करना

Google Maps और Search के लिए अपनी Business Profile पर, कारोबार के खुले होने का समय सेट किया जा सकता है और उसमें बदलाव किया जा सकता है. इससे ग्राहकों को सामान्य हफ़्ते के लिए, आपके कारोबार के अप-टू-डेट और सही समय का पता लगाने में मदद मिलती है. कारोबार के खुले होने का समय डालने से जुड़े दिशा-निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानें.

कारोबार के खुले होने का समय सेट करना

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. कारोबार की जानकारी में बदलाव करने के लिए:
    • Google Search पर: प्रोफ़ाइल में बदलाव करें पर क्लिक करें.
    • Google Maps पर: प्रोफ़ाइल में बदलाव करें इसके बाद कारोबार की जानकारी पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, खुले होने का समय इसके बाद बदलाव करें पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन इसके बाद सामान्य तौर पर खुले होने का समय पर क्लिक करें.
    • अगर आपको प्रोफ़ाइल पर कारोबार के खुले होने के समय की जानकारी नहीं दिखानी है, तो सामान्य तौर पर खुले होने का कोई समय नहीं इसके बाद सेव करें पर क्लिक करें.
  4. हफ़्ते के जिन दिनों आपका कारोबार खुला रहता है उन दिनों के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  5. काम के घंटे सेट करने के लिए, ड्रॉपडाउन का इस्तेमाल करें.
  6. अपने कारोबार के खुले होने का समय सेट करने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें.

कारोबार के समय के ब्रेक सेट करें

अगर किसी दिन आपके कारोबार के खुलने और बंद होने के समय के बीच में एक ब्रेक शामिल है, तो उस दिन के काम करने के घंटों की जानकारी देने के लिए आपको दो एंट्री डालनी होंगी.

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. कारोबार की जानकारी में बदलाव करने के लिए:
    • Google Search पर: प्रोफ़ाइल में बदलाव करें पर क्लिक करें.
    • Google Maps पर: प्रोफ़ाइल में बदलाव करें इसके बाद कारोबार की जानकारी पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, खुले होने का समय इसके बाद बदलाव करें पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन इसके बाद सामान्य तौर पर खुले होने का समय पर क्लिक करें.
  4. हफ़्ते के जिन दिनों में आपका कारोबार खुला रहता है उन दिनों के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
    • जैसे: अगर शनिवार को आपका कारोबार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रहता है और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहता है, फिर शाम को 5 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है, तो:
      1. “शनिवार” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
      2. कारोबार के खुले होने का समय शुरू करने का समय सेट करने के लिए: 
        • खुलने का समय इसके बाद सुबह 9 बजे पर क्लिक करें. 
        • बंद होने का समय इसके बाद दोपहर 2 बजे पर क्लिक करें.
      3. समय जोड़े पर क्लिक करें.
      4. कारोबार के ब्रेक का समय सेट करने के लिए:
        • खुलने का समय इसके बाद शाम 5 बजे पर क्लिक करें. 
        • बंद होने का समय इसके बाद रात 10 बजे पर क्लिक करें.
      5. सेव करें पर क्लिक करें.

कारोबार के खुले होने का समय 24 घंटे पर सेट करना

हफ़्ते के हर दिन, जब आपका कारोबार खुला रहता है, खुलने का समयइसके बाद 24 घंटे खुला है इसके बाद सेव करें पर क्लिक करें.

'खास घंटे' और 'ज़्यादा घंटे' सेट करना

ग्राहकों को अपने कारोबार के खुले होने के समय में हुए बदलावों या किसी खास सेवा के उपलब्ध होने के बारे में बताएं.

  • उन दिनों के लिए खास घंटे सेट करें, जब आपके कारोबार के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव होता है, जैसे कि छुट्टियां या कोई खास इवेंट. कारोबार के लिए खास घंटे तब सेट करें, जब आप:
    • काम के घंटों को कुछ समय के लिए बदलते हैं.
    • लगातार छह या उससे कम दिनों के लिए बंद रखते हैं.
  • अगर आपका कारोबार अलग-अलग समय पर खास सेवाएं देता है, तो कारोबार के खुले रहने का और समय सेट किया जा सकता है. इनमें सिर्फ़ बुजुर्गों के लिए दुकान के खुलने या डिलीवरी और टेकआउट जैसी खास सेवाएं देने का समय शामिल है.

कारोबार के कामकाज के अपडेट किए गए घंटों के बारे में, Business Profile पर पोस्ट में बदलाव करना

कारोबार के खुलने और बंद होने का समय अपडेट करने के बाद, ग्राहकों को यह जानकारी दिखेगी:

  • आपके कारोबार की प्रोफ़ाइल पर: एक मैसेज दिखेगा जो आपके हाल ही के अपडेट की पुष्टि करता हो. 
  • मोबाइल डिवाइस पर आपकी प्रोफ़ाइल के अपडेट टैब पर: एक पोस्ट दिखेगी जो आपके कारोबार के खुलने और बंद होने के समय में किए गए बदलावों की पुष्टि करती हो.

कारोबार के खुलने और बंद होने के नए समय के बारे में जानकारी देने के लिए, अपनी पोस्ट में बदलाव करें.

कारोबार के खुले होने के समय का अपडेट होने का मैसेज और पोस्ट हटाने के लिए, इससे जुड़ी पोस्ट मिटाएं.

Google पर किसी पोस्ट में बदलाव करने या उसे मिटाने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4561973269015721756
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false