बिक्री क्षेत्र (जहां आपकी पुस्तकों की बिक्री की जा सकती है)

अहम जानकारी:

  • Google Play के पार्टनर कुछ देशों/इलाकों में ई-बुक और ऑडियो बुक बेच सकते हैं. यहां बताई गई सुविधाएं हर देश/इलाके में उपलब्ध नहीं हैं.
  • पहले से ऑर्डर करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, खरीदार आपकी किताब को ऑर्डर तो कर सकते हैं, लेकिन उसे रिलीज़ की तारीख से पहले पढ़ नहीं सकते. आपकी किताब पहले से ऑर्डर करने वाले खरीदारों से, रिलीज़ की तारीख के दिन पैसे ले लिए जाते हैं और फिर वे उसे पढ़ सकते हैं.
  • कानूनी शर्तों की वजह से Google, भारत में पहले से ऑर्डर करने की सुविधा नहीं दे सकता. आपकी किताब, भारत में Google Play Store में बिक्री के दिन उपलब्ध होगी.
  • किसी भी फ़ाइल को अपलोड करने से पहले, पक्का करें कि आपका कॉन्टेंट Google के दिशा-निर्देशों का पालन करता हो. अगर आपको Google Play पर अपनी किताबें बेचनी हैं, तो Google Play पर किताबों के पब्लिशर के लिए बनी हमारी कॉन्टेंट नीतियां देखें.
  • यह ज़रूरी नहीं है कि महीने के हिसाब से उपलब्ध बिक्री की रिपोर्ट में ऐसी जानकारी उपलब्ध हो जो हर महीने मिलने वाले पेमेंट की जानकारी से मेल खाए. पेमेंट से मेल खाने वाली वित्तीय रिपोर्ट के लिए, Google Play पर आय की रिपोर्ट पर जाएं.

बिक्री क्षेत्र उन देशों को दर्शाते हैं जहां आपकी पुस्तकों की बिक्री की जा सकती है, साथ ही यह भी कि उन देशों में बिक्री से होने वाली आय को संग्रहीत करने के लिए किस भुगतान प्रोफ़ाइल का उपयोग किया जाना चाहिए. बिक्री क्षेत्र में कई देश शामिल हो सकते हैं, यदि वे समान कॉन्फ़िगरेशन साझा करते हैं. आप उन देशों को शामिल कर सकते हैं, जहां आप पुस्तकों की बिक्री करने की योजना बना रहे हैं, भले ही Google Play - स्टोर अब भी वहां उपलब्ध न हो. आपको उन देशों को छोड़ देना चाहिए जहां आपको पुस्तकें बिक्री करने के अधिकार नहीं हैं.

उदाहरण:

  • एकल बिक्री क्षेत्र जिसे WORLD के द्वारा निर्दिष्‍ट किया गया हो, जिसमें सभी देश शामिल होंगे. (जुलाई 2014 के बाद बनाए गए खातों में इस कॉन्फ़िगरेशन के साथ डिफ़ॉल्ट बिक्री क्षेत्र सेट होता है.)
  • उत्‍तरी अमेरिका (CA,MX,US) और यूरोप (DE,ES,FR,GB,IT) के लिए अलग-अलग बिक्री क्षेत्र, ताकि ,प्रत्येक क्षेत्र के लिए बिक्री की आय का भुगतान अलग-अलग बैंक खातों में किया जाएगा.
  • सभी देशों के लिए ऐसा बिक्री क्षेत्र जहां आप निश्चित मूल्य कानूनों के अधीन हैं, और शेष विश्व के लिए एक बिक्री क्षेत्र.

आप पार्टनर केंद्र में प्रवेश करके और भुगतान केंद्र पर जाकर अपने बिक्री क्षेत्रों को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं. आप अपने द्वारा पहले से सेट अप किए गए किन्हीं भी बिक्री क्षेत्रों की सूची देख सकेंगे.

बिक्री क्षेत्र जोड़ना

नया बिक्री क्षेत्र बनाने के लिए, इन चरणों का अनुसरण करें:

  1. क्षेत्र जोड़ें बटन क्लिक करें.
  2. मौजूदा भुगतान प्रोफ़ाइल चुनें. यदि आपको नई भुगतान प्रोफ़ाइल बनाने की आवश्यकता हो, तो रद्द करें क्‍लिक करें और भुगतान केंद्र के भुगतान प्रोफ़ाइल अनुभाग पर जाएं.
    यदि भुगतान प्रोफ़ाइल हाल ही में बनाई गई है और वह ड्रॉप-डाउन सूची में दिखाई नहीं दे रही है, तो पृष्ठ को पुन: लोड करके देखें. ठीक से कॉन्फ़िगर किए जाने के लिए आपका बिक्री क्षेत्र किसी भुगतान प्रोफ़ाइल से लिंक होना चाहिए.
  3. इस बिक्री क्षेत्र से संबंधित देशों की सूची डालें. (हमारे प्रारूपण दिशानिर्देश देखें.)
  4. इस क्षेत्र कॉन्फ़िगरेशन को सक्षम करें लेबल वाले बॉक्स को चेक करें.
  5. यदि आप उपरोक्‍त देशों में निश्‍चित मूल्‍य कानूनों के अधीन हैं, तो मैं इन देशों में निश्‍चित मूल्‍य निर्धारण कानूनों के अधीन हूं द्वारा लेबल किया गया बॉक्‍स चेक करें. यह सेटिंग बिक्री क्षेत्र में सभी देशों पर लागू होगी. यदि आपको अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग सेटिंग लागू करनी हैं, तो आप अतिरिक्त बिक्री क्षेत्र बना सकते हैं.
  6. क्षेत्र बनाएं क्लिक करें.

यदि आप ओवरलैप करने वाले क्षेत्र बनाने का प्रयास कर रहे हैं, तो आपको त्रुटि संदेश प्राप्त होगा. अपवाद WORLD के लिए है, जो अन्य सक्रिय बिक्री क्षेत्रों में सूचीबद्ध किए गए देशों को अपने आप छोड़ देगा.

बिक्री क्षेत्र संपादित करना

क्षेत्र के आगे संपादित करें लिंक पर क्लिक करके मौजूदा बिक्री क्षेत्र को संपादित करें. किसी बिक्री क्षेत्र को संपादित करते समय, आप निम्‍न कार्यवाहियां कर सकते हैं:

  • बिक्री क्षेत्र को किसी भिन्‍न भुगतान प्रोफ़ाइल (यदि भुगतान प्रोफ़ाइल को हाल ही में बनाया गया है और वह ड्रॉप-डाउन सूची में दिखाई नहीं दे रही है, तो पृष्ठ को पुन: लोड करके देखें) से लिंक कर सकते हैं
  • देशों की सूची बदल सकते हैं
  • दर्शा सकते हैं कि आप सूचीबद्ध देशों में निश्चित मूल्‍य निर्धारण कानूनों के अधीन हैं या नहीं
  • बिक्री क्षेत्र को निष्क्रिय कर सकते हैं

बिक्री क्षेत्र को निष्क्रिय करना

यदि कोई बिक्री क्षेत्र अब आपकी पुस्तक बिक्री पर लागू नहीं होता है, तो आप उस बिक्री क्षेत्र को निष्क्रिय कर सकते हैं.

  1. जिस बिक्री क्षेत्र को आप निष्क्रिय करना चाहते हैं, उसके पास संपादित करें क्लिक करें.
  2. इस क्षेत्र कॉन्फ़िगरेशन को सक्षम करें से लेबल किए गए बॉक्स को अनचेक करें.
  3. बदलावों को सहेजें क्लिक करें.

निष्क्रिय किए गए बिक्री क्षेत्र इटैलिक में दिखाए गए हैं.

समस्या निवारण

किसी देश में पुस्तक की बिक्री करने के लिए निम्न सेटिंग आवश्यक हैं:

  1. देश को सक्रिय बिक्री क्षेत्र में सूचीबद्ध होना चाहिए. यह जांचें कि देश का ISO कोड बिक्री क्षेत्र में सूचीबद्ध है और यह कि बिक्री क्षेत्र को निष्क्रिय नहीं किया गया है. बिक्री क्षेत्र को भी भुगतान प्रोफ़ाइल से जोड़ा जाना चाहिए.
  2. उस देश में पुस्तक बिक्री के लिए मूल्य उपलब्ध होना चाहिए. पुस्तक की मूल्य सेटिंग में वह देश या क्षेत्र निर्दिष्ट किया जाना चाहिए जिसमें देश (जैसे कि WORLD) शामिल हो. यदि मूल्‍य देश की स्‍थानीय मुद्रा नहीं है, तो मुद्रा रूपांतरण को सक्षम किया जाना चाहिए.

यदि आपको अभी भी समस्‍या आ रही है, तो हमारे समस्‍या निवारण टूल को आज़माकर देखें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
400042394533571051
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false