एक साथ कई किताबों की सेटिंग बदलना

आपके पास स्प्रेडशीट इस्तेमाल करके, एक ही बार में कई किताबें जोड़ने या उनमें बदलाव करने का विकल्प है. ऐसी स्प्रेडशीट डाउनलोड की जा सकती है जिसमें, Partner Center पर पहले से ही डाली गई जानकारी भरी हो. उसके बाद, स्प्रेडशीट की सेटिंग और संदर्भ सूची से जुड़ी जानकारी में बदलाव किया जा सकता है. फिर, बदलाव वाली स्प्रेडशीट अपलोड करने पर, ये बदलाव लागू हो जाएंगे.

स्प्रेडशीट डाउनलोड करना

  1. अपने Partner Center खाते में “किताब का कैटलॉग” सेक्शन पर जाएं.
  2. बेहतर विकल्प पर क्लिक करें.
  3. किताबों की सूची डाउनलोड करें.
  4. अपनी किताबों की संदर्भ सूची की जानकारी और बुनियादी सेटिंग को स्प्रेडशीट में शामिल करने के लिए, “मेटाडेटा कॉलम दिखाएं” लेबल वाले बॉक्स को चुनें.

सलाह: डिफ़ॉल्ट रूप से, आपकी स्प्रेडशीट में उन सभी किताबों की जानकारी होती है जो आपके कैटलॉग में शामिल होती हैं. अगर आपको अपनी किताबों के सबसेट की स्प्रेडशीट जनरेट करनी है, तो सबसे पहले अपना कैटलॉग फ़िल्टर करें. डाउनलोड की गई स्प्रेडशीट में सिर्फ़ खोज के नतीजे शामिल होते हैं.

कीमतें डाउनलोड करना

अगर आपकी किताबें Google Play पर बेची जा सकती हैं, तो किताबों की दूसरी जानकारी के साथ उनकी कीमत का डेटा भी डाउनलोड किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, कीमत के कॉलम दिखाएं लेबल वाले बॉक्स को चुनें.

अहम जानकारी: जिन कीमतों के लिए मुद्रा बदलने की सुविधा सेट की गई है वे इस स्प्रेडशीट में नहीं दिखेंगी या उनमें बदलाव नहीं किया जा सकेगा. हालांकि, अन्य मुद्रा में बदली गई कीमतें, स्प्रेडशीट का इस्तेमाल करके जोड़ी गई कीमतों में बदल सकती हैं.

कीमतें भी जोड़ी जा सकती हैं. उदाहरण के लिए, आप चाहें, तो नई मुद्रा में कीमतें जोड़ी जा सकती हैं. इन किताबों के लिए नई कीमतें जोड़ें लेबल वाले बॉक्स पर क्लिक करें. इसके बाद, आपको जिस तरह की कीमत जोड़नी है उसका ब्यौरा दें.

कीमत के ब्यौरे में, एमएसआरपी को छोड़कर नीचे बताई गई जानकारी शामिल होती है:

  • मुद्रा
  • कीमत किस तरह की है
    • फ़िक्स्ड: इस बॉक्स को उन देशों/इलाकों के लिए चुनें जिनके बारे में आपने बताया है कि वहां आप पर फ़िक्स्ड प्राइस के कानून लागू होते हैं.
    • टैक्स शामिल है: अगर इस कीमत में, लागू होने वाला टैक्स शामिल है, तो इस बॉक्स को चुनें.

एक से ज़्यादा नई कीमतें जोड़ने के लिए, इन किताबों के लिए कोई दूसरी कीमत जोड़ें पर क्लिक करें.

स्प्रेडशीट देखना और उसमें बदलाव करना

डाउनलोड की गई फ़ाइल को स्प्रेडशीट प्रोग्राम (उदाहरण के लिए, Microsoft Excel, OpenOffice Calc या LibreOffice Calc) में खोलें. अगर स्प्रेडशीट में कोई गड़बड़ी दिखती है, तो पक्का करें कि आपने टेबल में व्यवस्थित डेटा वाली फ़ाइल को खोलने के लिए, UTF-16 कोड में बदलने का तरीका इस्तेमाल किया हो.

नीचे Google के फ़ॉर्मैट करने से जुड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक, वैल्यू जोड़कर या बदलकर स्प्रेडशीट में बदलाव किया जा सकता है. नई पंक्तियों में जानकारी डालकर, नई किताबें जोड़ी जा सकती हैं.

आपके पास ऐसे किसी कॉलम को मिटाने का विकल्प भी है जिस पर आपको काम नहीं करना है. हालांकि, स्प्रेडशीट को अपलोड किए जाने पर, उन कॉलम में मौजूद किसी भी डेटा में बदलाव नहीं होगा. (पहचानकर्ता कॉलम की ज़रूरत हमेशा पड़ती है और शीर्षक कॉलम, स्प्रेडशीट इस्तेमाल करके नई किताबें जोड़ने के लिए ज़रूरी है. इसलिए, ये कॉलम नहीं मिटाए जा सकते.) कुछ कॉलम सिर्फ़ ऐसी किताबों के लिए इस्तेमाल होते हैं जिन्हें Google Play पर बेचा जा सकता है.

स्प्रेडशीट में कॉलम (बड़ा/छोटा करने के लिए क्लिक करें)
स्प्रेडशीट को हमारे खास निर्देशों के मुताबिक फ़ॉर्मैट किया जाना चाहिए, ताकि उन्हें सही से प्रोसेस किया जा सके.
  • कुछ कॉलम सिर्फ़ खास वैल्यू का सेट ही स्वीकार करते हैं. नीचे दी गई सूची देखकर यह जानें कि हर कॉलम में कौनसी वैल्यू डाली जा सकती हैं.
  • अगर कॉलम के नाम में अन्य जानकारी स्क्वेयर ब्रैकेट में दी गई है, तो अपना डेटा उसी फ़ॉर्मैट में सबमिट करें, मतलब यह कि मांगी गई जानकारी स्क्वेयर ब्रैकेट में डालें.
  • कॉलम के हेडर और स्वीकार की जाने वाली वैल्यू में बदलाव हो सकता है. (जैसे कि पहले हमारे सिस्टम में हेडर और कुछ वैल्यू को अंग्रेज़ी में रखना ज़रूरी था. अब उन्हें स्थानीय भाषा में देना ज़रूरी है.) हमारा सुझाव है कि आप स्प्रेडशीट का नया वर्शन डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल करें, ताकि वह अच्छी तरह काम करे.
पहचानकर्ता किताब का प्राइमरी ISBN या अन्य आइडेंटिफ़ायर. ज़रूरी है. इस कॉलम की वैल्यू बदलने पर, पंक्ति में मौजूद सारी जानकारी किसी दूसरी किताब पर लागू हो जाएगी. इससे, यह भी हो सकता है कि किताब का एक नया रिकॉर्ड बन जाए. हालांकि, पुराने आइडेंटिफ़ायर वाली किताब आपके खाते से नहीं मिटाई जाएगी.
स्थिति (न बदलें) कोई किताब बिक्री के लिए या झलक देखने के लिए उपलब्ध है या नहीं. इसके अलावा, किताब के लिए किसी कार्रवाई की ज़रूरत है या नहीं. यह कॉलम सिर्फ़ जानकारी देने के लिए है. स्प्रेडशीट को अपलोड करने पर, इस कॉलम में किए गए सभी बदलावों को अनदेखा कर दिया जाएगा.
लेबल (न बदलें) उस टेंप्लेट का नाम जिसका इस्तेमाल करके किताब बनाई गई थी. ध्यान दें कि स्प्रेडशीट को अपलोड करने पर, इस कॉलम में किया गया कोई भी बदलाव आपके खाते में नहीं दिखेगा. पब्लिश की जा चुकी किसी किताब के लेबल को बदलने का कोई तरीका उपलब्ध नहीं है.
Play स्‍टोर का लिंक (बदलाव न करें) Google Play पर किताब के पेज का यूआरएल (अगर किताब Google Play पर लाइव है). स्प्रेडशीट को अपलोड करने पर, इस कॉलम में किए गए सभी बदलावों को अनदेखा कर दिया जाएगा.
विक्रय के लिए सक्षम करें? इस किताब को Google Play पर बेचा जाएगा या नहीं. (ध्यान दें कि किसी किताब को बिक्री के लिए उपलब्ध कराने से पहले, कीमत के साथ-साथ अन्य जानकारी देना ज़रूरी होता है.)

ये वैल्यू डाली जा सकती हैं:
  • बिक्री की सुविधा चालू की गई है: Yes, Y या +
  • बिक्री की सुविधा चालू की गई है: No, N या -
शीर्षक किताब का नाम. अगर इस किताब को आपके खाते में जोड़ा जा रहा है, तो इसका नाम बताना ज़रूरी है.
उपशीर्षक अगर किताब का कोई उपनाम है, तो उसे डालें.
पुस्तक प्रारूप किताब का फ़ॉर्मैट. ये वैल्यू डाली जा सकती हैं:
  • Digital (ई-बुक)
  • Hardback (हार्डकवर फ़ॉर्मैट)
  • Paperback
  • Audiobook (अगर आपके खाते के लिए, ऑडियो बुक बेचने की सुविधा चालू होगी, तो आपको ऑडियो बुक बेचने की अनुमति मिलेगी. फ़िलहाल, कुछ पार्टनर को ही Google Play पर ऑडियो बुक बेचने की अनुमति है)

संबंधित पहचानकर्ता [प्रारूप, संबंध], अर्द्धविराम द्वारा अलग किया गया इस किताब से जुड़ी अन्य किताबों का ISBN या आइडेंटिफ़ायर. उदाहरण के लिए, अगर किसी किताब के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट संस्करणों के अलग-अलग ISBN हैं, तो इस कॉलम में दूसरे संस्करण की जानकारी दी जा सकती है. इस किताब से जुड़ी दूसरी किताब के फ़ॉर्मैट की जानकारी देने के लिए, पहले फ़ॉर्मैट लिखें और फिर एक कॉमा देकर बताएं कि मौजूदा किताब से दूसरी किताब का क्या संबंध है. ये सारी जानकारी, आइडेंटिफ़ायर के आगे बने स्क्वेयर ब्रैकेट में दें. एक से ज़्यादा मिलते-जुलते आइडेंटिफ़ायर होने पर उन्हें सेमीकॉलन देकर अलग करें. उदाहरण:
  • अगर पहले कॉलम में दिया गया ISBN इलेक्ट्रॉनिक संस्करण के लिए है, तो आपके पास प्रिंट संस्करण का ISBN भी देने का विकल्प है. इसका तरीका नीचे बताया गया है. इससे, पाठक को किसी भी ISBN का इस्तेमाल करके Google Play पर किताब ढूंढने में आसानी होती है.

    9781234567890 [पेपरबैक, इस पर आधारित ई-प्रकाशन:]
  • अगर पहले कॉलम में दिया गया ISBN प्रिंट संस्करण के लिए है, तो आपके पास EISBN भी देने का विकल्प है. इसका तरीका नीचे बताया गया है. इससे, ज़रूरत पड़ने पर, Google को Google Play पर आपकी किताब खरीदने का लिंक दिखाने में मदद मिलती है. ऐसा Google Books पर मौजूद झलक पेज से किया जाता है.

    9781234567891 [डिजिटल, इलेक्ट्रॉनिक संस्करण इस रूप में उपलब्ध है:]
  • अगर पहले कॉलम में दिया गया ISBN, कई दूसरे ISBN से जुड़ा है, तो ब्रैकेट में दिए गए आइटम के बीच सेमीकॉलन का इस्तेमाल करें.

    9781234567890 [डिजिटल, इलेक्ट्रॉनिक संस्करण इस रूप में उपलब्ध है:]; 9781234567891 [पेपरबैक, इसका दूसरी भाषा का संस्करण है:]
फ़ॉर्मैट के लिए ये वैल्यू डाली जा सकती हैं:
  • डिजिटल (डिजिटल फ़ॉर्मैट)
  • हार्डबैक (हार्डकवर फ़ॉर्मैट)
  • पेपरबैक (पेपरबैक फ़ॉर्मैट)
  • अज्ञात (फ़ॉर्मैट की जानकारी नहीं है)
संबंध बताने के लिए ये वैल्यू डाली जा सकती हैं:
  • इसका भाग है: (यह किताब, अन्य संबंधित किताब के हिस्से के तौर पर भी उपलब्ध है)
  • इसमें शामिल है: (इस किताब में, अन्य संबंधित किताब भी शामिल है)
  • वैकप्लिक प्रारूप (यह किताब, संबंधित किताब के तौर पर अन्य फ़ॉर्मैट में उपलब्ध है)
  • इसका दूसरी भाषा का संस्करण है: (यह किताब, अन्य भाषा में मौजूद संबंधित किताब का वर्शन है)
  • इस पर आधारित ई-प्रकाशन: (यह किताब, प्रिंट वर्शन में उपलब्ध संबंधित किताब पर आधारित ई-बुक है)
  • इलेक्ट्रॉनिक संस्करण इस रूप में उपलब्ध है: (यह किताब, प्रिंट फ़ॉर्मैट में है. इसका इलेक्ट्रॉनिक संस्करण, संबंधित किताब के तौर पर उपलब्ध है)
  • इसका स्थान ले रही है: (यह किताब, संबंधित किताब की जगह ले लेगी या उसका नया संस्करण है)
  • इसका स्थान लिया है: (इस किताब की जगह संबंधित किताब ने ले ली है या यह उसका पुराना संस्करण है)
योगदानकर्ता [भूमिका], अर्द्धविराम द्वारा अलग किया गया किताब के लिए योगदान देने वाले लोग, जैसे कि लेखक, संपादक या फिर तस्वीरें/इमेज/इलस्ट्रेशन बनाने वाले कलाकार. योगदान देने वाले हर व्यक्ति के नाम के बाद उनकी भूमिका की जानकारी स्क्वेयर ब्रैकेट में दी जानी चाहिए. अगर योगदान देने वाले लोगों की संख्या एक से ज़्यादा है, तो उन्हें सेमीकॉलन देकर अलग करें और उनकी सूची बनाएं. जैसे:
John Smith [Author]; Mary Jones [Editor]

योगदान देने वाले लोगों की भूमिका बताने के लिए ये वैल्यू डाली जा सकती हैं:

  • लेखक
  • संपादक
  • निर्माता
  • फोटोग्राफर
  • फ़ोटो पाठ
  • अनुवादक
  • कंपाइलर
  • इलस्ट्रेटर
  • अन्य
  • संभावित लेखक
  • अतिरिक्त लेखक
  • छद्म लेखक
  • प्राक्कथन लेखक
  • परिचय लेखक
  • प्रस्तावना लेखक
  • उपसंहार लेखक
  • टिप्पणी लेखक
  • आमुख लेखक
  • टीकाकार
  • मूल लेखक
  • श्रृंखला संपादक
  • Volume editor
  • मुख्य संपादक
  • सलाहकार संपादक
  • अनुकूलक संपादक
  • प्रिंटर
  • प्रकाशक
  • पूर्व स्वामी
जीवनी संबंधी नोट योगदान देने वाले लोगों के जीवन से जुड़ी जानकारी. बेसिक एचटीएमएल (हाइपरलिंक के बिना) इस्तेमाल किया जा सकता है.
भाषा किताब की मूल भाषा. तीन अक्षर वाले ISO 639-2/B कोड का इस्तेमाल करें. उदाहरण के तौर पर, अंग्रेज़ी के लिए eng डालें.
विषय कोड [स्कीमा], अर्द्धविराम द्वारा अलग किया गया किताब का विषय. इसके लिए या तो विषय के स्कीमा में से किसी ऐसे खास कोड का इस्तेमाल करें जिसे हम स्वीकार करते हैं या फिर स्कीमा में दिए गए ब्यौरे का हू-ब-हू इस्तेमाल करें. स्कीमा की जानकारी, हर विषय के आगे बने स्क्वेयर ब्रैकेट में दी जानी चाहिए. अगर स्कीमा की संख्या एक से ज़्यादा हो, तो उनके लिए विषय के कोड डालते समय, कोड को अलग करने के लिए सेमीकॉलन का इस्तेमाल करें. जैसे:
Gardening / Flowers / General [BISAC]; Gardening: flowers [BIC]

इसके विकल्प के तौर पर:

GAR004000 [BISAC]; WMPC [BIC]

ये स्कीमा इस्तेमाल किए जा सकते हैं:

  • BISAC [2014 संस्करण] (उत्तरी अमेरिका)
  • BIC (यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया)
  • WGSneu (जर्मनी)
  • C-Code जापान
  • CLIL (फ़्रांस)
  • UDC (रूस)
  • GKSS (दक्षिण कोरिया)
  • Manga (जापान और दक्षिण कोरिया)
आयु समूह, अल्पविराम द्वारा अलग किया गया उन पाठकों का उम्र समूह जिनके लिए यह किताब लिखी गई है. अगर उम्र समूह की संख्या एक से ज़्यादा हो, तो कॉमा देकर उनकी सूची बनाएं. अगर यह किताब वयस्क पाठकों के लिए लिखी गई है, तो 18+ डालें. उदाहरण के लिए:
13-17, 18+
कुछ स्प्रेडशीट प्रोग्राम, उम्र समूहों की जानकारी को गणित की कोई वैल्यू मान सकते हैं. उदाहरण के लिए, "13-17" को "13 माइनस 17" के तौर पर समझा जा सकता है. इस स्थिति से बचने के लिए, उम्र समूह के अंत में एक कॉमा लगाया जा सकता है ("13-17,").
वर्णन किताब का ब्यौरा, जो किताब के पीछे के कवर पर दिया हो सकता है. बेसिक एचटीएमएल (हाइपरलिंक के बिना) इस्तेमाल किया जा सकता है.
प्रकाशन दिनांक किताब पब्लिश होने की तारीख D:YYYY-MM-DD फ़ॉर्मैट में होगी, जहां YYYY-MM-DD से तारीख पता चलती है. (D: प्रीफ़िक्स ज़रूरी नहीं है.)
कुछ स्प्रेडशीट प्रोग्राम में तारीखों का फ़ॉर्मैट बदल जाता है. अपनी स्प्रेडशीट अपलोड करते समय, कृपया पक्का करें कि इस कॉलम में मौजूद सारी जानकारी सही फ़ॉर्मैट में हो.
पृष्ठ संख्या किताब में पेजों की संख्या.
श्रृंखला का नाम अगर किताब किसी सीरीज़ का हिस्सा है, तो उसका नाम लिखें.
श्रृंखला का अंक अगर किताब किसी सीरीज़ का हिस्सा है, तो बताएं कि सीरीज़ में इस किताब का वॉल्यूम नंबर क्या है.
पूर्वावलोकन प्रकार Google Books पर किसी किताब के कितने हिस्से की झलक देखी जा सकती है. (झलक का यह हिस्सा, Google Play Store में दिखने वाले झलक के हिस्से से कम या ज़्यादा होता है.) किताब के कम से कम 20% हिस्से को झलक वाले हिस्से के तौर पर सेट किया जाना चाहिए. इस वैल्यू को 10% की दर से बढ़ाया जा सकता है (जैसे कि 30%, 40% वगैरह).
पूर्वावलोकन वाले क्षेत्र वे देश जहां Google Books पर इस किताब की झलक देखी जा सकती है. इन्हें कॉमा लगाकर अलग किए गए, दो अक्षर वाले ISO 3166-1 कोड के तौर पर लिखा जाता है. इस सूची में वे सभी देश शामिल होने चाहिए जहां यह किताब बिक्री के लिए उपलब्ध है.

अगर आपके पास इस किताब को दुनिया भर में बेचने के अधिकार हैं, तो WORLD डालें. आपके पास देशों को हटाने का भी विकल्प है. इसके लिए, आपको उन्हें WORLD के बाद लिखना होगा. इसके अलावा, उन्हें कॉमा लगाकर अलग-अलग करना होगा और हर देश के आगे माइनस का निशान (-) लगाना होगा. उदाहरण के लिए:

अमेरिका और कनाडा को छोड़कर बाकी सभी देशों/इलाकों को दिखाने के लिए:
WORLD,-CA,-US

जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, और इटली को दिखाने के लिए:

DE,ES,FR,IT
खरीदें लिंक का पाठ लिंक का टेक्स्ट, जो इस किताब के लिए दिए गए खरीदारी के पेज पर ले जाता है. आम तौर पर, यह आपकी कंपनी या वेबसाइट का नाम होता है, जैसे कि "Example Publishing" या "Example Publisher Online".
खरीदें लिंक आपकी ई-कॉमर्स साइट पर इस किताब के लिए दिया गया, खरीदारी के पेज का यूआरएल. ध्यान रखें कि Google Books अपने-आप किताब के खुदरा दुकानदारों की मशहूर साइटों पर ले जाता है. इस लिंक का इस्तेमाल, लोगों को आपकी किताब के पेज पर जाने के लिए बढ़ावा देने के मकसद से किया जाता है. अगर आपने इस किताब के लिए, खरीदारी के लिंक के टेक्स्ट के तौर पर, ऊपर "Example Publisher Online" और खरीदारी के लिंक के तौर पर, http://www.examplepublishing.com/book/12345.html डाला है, तो "Example Publisher Online" पर क्लिक करने वाले लोग उससे जुड़े वेबपेज पर पहुंच जाएंगे.
प्रकाशक का नाम वह नाम जिसे आपको Google Books में इस किताब को सबमिट करने वाले व्यक्ति, इंप्रिंट या पब्लिशर के तौर पर दिखाना है.
प्रकाशक वेबसाइट आपकी वेबसाइट का यूआरएल, जिस पर लोग आपके पब्लिशर नेम पर क्लिक करके पहुंच सकते हैं.
पूर्वावलोकन में फ़ोटो दिखाएं? अपनी किताब की झलक में, किताब में मौजूद फ़ोटो या तस्वीरों/इमेज/इलस्ट्रेशन को दिखाना है या नहीं. अगर आपके पास ज़रूरी अधिकार नहीं हैं, तो इस विकल्प को बंद कर दें. अगर किसी किताब में ज़्यादा फ़ोटो हैं, तो हम उसकी बिक्री तब ही कर सकते हैं, जब आपने हमें फ़ोटो दिखाने की अनुमति दी हो या जब हमें कोई ईपीयूबी फ़ाइल मिली हो. ये वैल्यू डाली जा सकती हैं:
  • फ़ोटो दिखाएं: Yes, Y या +
  • फ़ोटो न दिखाएं: No, N या -
क्या PDF डाउनलोड करने की अनुमति देनी है? Google Books इस्तेमाल करने वाले लोगों को, अपनी पूरी किताब PDF फ़ाइल के तौर पर डाउनलोड करने की अनुमति देनी है या नहीं. ये वैल्यू डाली जा सकती हैं:
  • डाउनलोड करने की अनुमति दें: Yes, Y या +
  • डाउनलोड करने की अनुमति न दें: No, N या -
विक्रय दिनांक को D:YYYY-MM-DD फ़ॉर्मैट में वह तारीख जब आपकी किताब बिक्री के लिए उपलब्ध हो जानी चाहिए, जहां YYYY-MM-DD से तारीख पता चलती है. (D: प्रीफ़िक्स ज़रूरी नहीं है.) अगर यह आगे की तारीख है और आपकी किताब को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा चुका है, तो इस तारीख से पहले आपकी किताब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगी.
कुछ स्प्रेडशीट प्रोग्राम में तारीखों का फ़ॉर्मैट बदल जाता है. अपनी स्प्रेडशीट अपलोड करते समय, कृपया पक्का करें कि इस कॉलम में मौजूद सारी जानकारी सही फ़ॉर्मैट में हो.
DRM सक्षम? Google Play पर किताब की बिक्री के समय डिजिटल राइट मैनेजमेंट (डीआरएम) सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए या नहीं. ये वैल्यू डाली जा सकती हैं:
  • डीआरएम चालू करें: Yes, Y या +
  • डीआरएम चालू न करें: No, N या -
ई-पुस्तक में फ़ोटो दिखाएं? Google Play पर किताब की बिक्री के समय, उसमें मौजूद फ़ोटो या तस्वीरों/इमेज/इलस्ट्रेशन को दिखाना है या नहीं. अगर आपके पास ज़रूरी अधिकार नहीं हैं, तो इस विकल्प को बंद कर दें. अगर किसी किताब में ज़्यादा इमेज हैं, तो हम उसकी बिक्री तभी कर सकते हैं, जब यह विकल्प चालू हो या जब हमें कोई ईपीयूबी फ़ाइल मिली हो. ये वैल्यू डाली जा सकती हैं:
  • फ़ोटो दिखाएं: Yes, Y या +
  • फ़ोटो न दिखाएं: No, N या -
स्कैन किए गए पृष्ठों को शामिल करें? Google Play पर किताब खरीदने वाले लोगों को ओरिजनल लेआउट के साथ PDF संस्करण देखने की अनुमति देनी है या नहीं. ये वैल्यू डाली जा सकती हैं:
  • स्कैन किए गए पेजों को शामिल करें: Yes, Y या +
  • स्कैन किए गए पेजों को शामिल न करें: No, N या -
परिपक्व दर्शकों के लिए? किताब में मैच्योर कॉन्टेंट शामिल है या नहीं और इसे सिर्फ़ वयस्कों के लिए लिखा गया है या नहीं.
प्रतिलिपि बनाने-चिपकाने का प्रतिशत किसी खरीदार को किताब के कितने हिस्से को कॉपी-पेस्ट करने की अनुमति है. 0 से लेकर 100 तक की कोई संख्या (प्रतिशत में) डालें. प्रतिशत बढ़ाने के लिए संख्या में 10 या 5 जोड़ते रहें (उदाहरण के लिए, 0, 5, 10, 20, 30 वगैरह).
अगर आपने कीमतों को भी डाउनलोड करने का विकल्प चुना, तो स्प्रेडशीट में ज़्यादा कॉलम दिखेंगे. ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे देखें.

स्प्रेडशीट में कीमतों में बदलाव करना

अगर Google Play पर आपकी किताबें बेची जा सकती हैं, तो आपके पास स्प्रेडशीट इस्तेमाल करके अपनी एक से ज़्यादा किताबों की कीमतें बदलने, उन्हें जोड़ने या हटाने का विकल्प है. कीमतों में बदलाव करने से पहले, अपनी स्प्रेडशीट फ़िल्टर करके, यह पक्का करें कि कीमत सिर्फ़ उन किताबों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है जो Google Play पर मौजूद हैं (न कि उन किताबों के लिए जिनकी सिर्फ़ झलक देखी जा सकती है). स्प्रेडशीट फ़िल्टर करने के लिए, यह देखें कि विक्रय के लिए सक्षम करें? कॉलम में वैल्यू के तौर पर Yes (या Y या +) है या नहीं.

कीमतों के लिए दशमलव के निशान उस भाषा के नियमों के मुताबिक होने चाहिए जिस भाषा में स्प्रेडशीट के हेडर दिए गए हैं. उदाहरण के लिए, अगर हेडर जर्मन में है, तो दशमलव के निशान के तौर पर कॉमा लगाना होगा (जैसे कि 3,00). हालांकि, जब हेडर अंग्रेज़ी में होंगे, तो स्प्रेडशीट में दशमलव के निशान के तौर पर पीरियड लगाना होगा (जैसे कि 3.00).

मुद्रा बदलने की सुविधा

अगर मुद्रा बदलने की सुविधा चालू है, तो आपके पास उन किताबों और उनकी कीमतों को कॉन्फ़िगर करने का विकल्प है जिन्हें आपको अन्य देशों में बदली हुई मुद्रा में बेचना है. स्प्रेडशीट में आपको हर कीमत के लिए दो कॉलम दिखेंगे: पहले कॉलम में, कीमत अंकों में लिखी होती है और दूसरे कॉलम में उन देशों की सूची होती है जहां वह कीमत लागू होगी. अगर सूची में शामिल देशों में से कोई भी देश, तय की गई मुद्रा से अलग मुद्रा का इस्तेमाल करता है, तो मुद्रा में बदलाव करने वाला टूल, अपने-आप कीमत को उस देश की मुद्रा में बदल देगा. इससे जुड़े निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, कीमत लागू होने के हिसाब से देशों को बदलना सेक्शन देखें.

कीमत जोड़ना

जो कीमत आपकी किताबों के लिए उपलब्ध नहीं है उसे जोड़ने के लिए, पहले स्प्रेडशीट में उस कीमत का ब्यौरा डाउनलोड करें, ताकि आप उस कीमत के लिए सही हेडर का इस्तेमाल कर पाएं. किताबें एक्सपोर्ट करें को चुनने के बाद, कीमत जोड़ें के लेबल वाले बॉक्स को चुनें. इसके बाद, आपको जिस तरह की कीमत जोड़नी है उसका ब्यौरा दें.

स्प्रेडशीट डाउनलोड करके उसे खोलें और नई कीमत की वैल्यू डालें. इसके बाद, स्प्रेडशीट अपलोड करने के लिए वापस जाएं.

कीमत मिटाना

कीमतों को डाउनलोड करने के निर्देशों का पालन करके, वे कीमतें डाउनलोड करें जिन्हें आपको मिटाना है. इसके बाद, स्प्रेडशीट खोलें. जहां भी कीमत के लिए कोई वैल्यू दिखे उसकी जगह दो तारे के निशान (**) का इस्तेमाल करें. स्प्रेडशीट अपलोड करने पर, ** के निशान वाली कीमतें हटा दी जाएंगी. अगर किसी देश/इलाके में बिक्री के लिए किताब की कीमत नहीं दी गई है, तो किताब को वहां नहीं बेचा जा सकता.

कीमत बदलना

किताब की कीमत में बदलाव करने के लिए, बस सही कॉलम में जाकर अंकों की वैल्यू बदल दें.

उन देशों को बदलना जहां कीमत लागू होती है

अलग-अलग वजहों से, आपको उन देशों को बदलने की ज़रूरत पड़ सकती है जहां आपकी बताई गई कीमत लागू होती है. हो सकता है कि मुद्रा बदलने की सुविधा चालू करने के बाद, आप मौजूदा कीमत पर ही किताब को पूरी दुनिया में बेचना चाहें या फिर हो सकता है कि अलग-अलग देशों में किताब की बिक्री को लेकर आपके अधिकारों में बदलाव हुआ हो. इन दोनों ही स्थितियों में आपको उन देशों को बदलना पड़ सकता है जहां किताब की मौजूदा कीमतें लागू होती हैं. नीचे उदाहरण देकर इसके बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है. जिन देशों में कीमत लागू होती है उन्हें बदलने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. कीमतों को डाउनलोड करने के निर्देशों का पालन करके उस कीमत को डाउनलोड करें जिसे आपको बदलना है. इसके बाद, स्प्रेडशीट खोलें. हर कीमत के लिए दो कॉलम होते हैं: पहले कॉलम में कीमत होती है और दूसरे कॉलम में उन देशों के नाम होते हैं जहां वह कीमत लागू होती है.

    पहचानकर्ता ... USD [अनुशंसित खुदरा मूल्य, कर छोड़कर] मूल्य इन देशों के लिए USD [अनुशंसित खुदरा मूल्य, कर छोड़कर] मूल्य
    012345678 ... 9.99 US

    इस उदाहरण में बताया गया है कि कॉलम के हेडर कैसे होने चाहिए:

    • पहचानकर्ता: आइडेंटिफ़ायर.
    • USD [अनुशंसित खुदरा मूल्य, कर छोड़कर] मूल्य: टैक्स छोड़कर, सुझाई गई खुदरा कीमत, डॉलर में.
    • इन देशों के लिए USD [अनुशंसित खुदरा मूल्य, कर छोड़कर] मूल्य: वे देश जहां ऊपर सुझाई गई कीमत लागू होनी चाहिए. ऐसे देश जहां की स्थानीय मुद्रा, दी गई मुद्रा से अलग है वहां कीमत लागू करने के लिए मुद्रा बदलने की सुविधा चालू की जानी चाहिए.
  2. हमारे फ़ॉर्मैट करने से जुड़े दिशा-निर्देशों का इस्तेमाल करके देशों की सूची में बदलाव करें.

    पहचानकर्ता ... USD [अनुशंसित खुदरा मूल्य, कर छोड़कर] मूल्य इन देशों के लिए USD [अनुशंसित खुदरा मूल्य, कर छोड़कर] मूल्य
    012345678 ... 9.99 WORLD
  3. स्प्रेडशीट सेव करें. इसके बाद, उसे हमारे अपलोड करने के निर्देशों के मुताबिक सबमिट करने के लिए Partner Center पर वापस जाएं.

स्प्रेडशीट का इस्तेमाल करके किताबें जोड़ना

खाली पंक्तियों में दूसरी किताबों की जानकारी सबमिट करके, उन्हें अपने खाते में जोड़ा जा सकता है. (अगर आपको मौजूदा किताबों में कोई बदलाव नहीं करना है, तो उन पंक्तियों को पूरी तरह से मिटाया जा सकता है.) हालांकि, हमारा सुझाव है कि आप ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी दें, लेकिन इन कॉलम में जानकारी देना ज़रूरी है:

स्प्रेडशीट अपलोड करने पर, ये किताबें आपके डिफ़ॉल्ट टेंप्लेट की सेटिंग का इस्तेमाल करके जोड़ दी जाती हैं. आपको किताब के कवर और किताब के कॉन्टेंट वाली फ़ाइलों को अलग-अलग अपलोड करना होगा. ज़्यादा जानें.

स्प्रेडशीट अपलोड करना

  1. अपनी स्प्रेडशीट में बदलाव करने के बाद, उसे किसी ऐसे फ़ॉर्मैट में सेव करें जिसे हम स्वीकार करते हैं:

    इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट कोड में बदलने के ये तरीके इस्तेमाल किए जा सकते हैं* इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ाइल नाम एक्सटेंशन
    • कॉमा लगाकर अलग किए गए
    • टैब से अलग किए गए
    • UTF-16
    • UTF-8
    • .csv
    • .txt
    * हमारा सिस्टम, कोड में बदलने के अन्य तरीकों को प्रोसेस करने की कोशिश करेगा. हालांकि, हम सूची में शामिल किए गए, कोड बदलने के तरीकों का ही इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.
  2. "किताब का कैटलॉग" सेक्शन से, Partner Center खाते पर वापस जाने के लिए, बेहतर विकल्प पर क्लिक करें.

  3. किताबों की सूची अपलोड करें.

  4. फ़ाइल चुनें पर क्लिक करें और अपने कंप्यूटर से, वह स्प्रेडशीट फ़ाइल चुनें जिसमें बदलाव किया गया है.

  5. अपलोड करें पर क्लिक करें.

  6. फ़ाइल अपलोड करने के बाद, बदलावों को आपके खाते में दिखने में कुछ समय लग सकता है. आपकी स्प्रेडशीट में कोई भी गड़बड़ी होने पर, आपको सीधे तौर पर कोई सूचना नहीं दी जाएगी. यह जानने के लिए कि आपकी स्प्रेडशीट सबमिट हुई है या नहीं, अपना स्प्रेडशीट अपलोड किए जाने का इतिहास देखें.

अपलोड की गई स्प्रेडशीट की सूचियां देखना

अहम जानकारी: इस सेक्शन की कुछ सुविधाएं, सिर्फ़ Partner Center के नए वर्शन में उपलब्ध हैं. पुराने से नए वर्शन पर जाने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.

स्प्रेडशीट को सबमिट किए जाने की स्थिति देखने के लिए:

  1. अपने Partner Center खाते में "किताब का कैटलॉग" सेक्शन पर जाएं.
  2. बेहतर विकल्प पर क्लिक करें.
  3. अपलोड की गई स्प्रेडशीट की सूचियां देखें चुनें. आपको टाइमस्टैंप के साथ अपने पिछले सभी अपलोड की सूची, फ़ाइल अपलोड करने वाले उपयोगकर्ता की जानकारी, और हर फ़ाइल के लिए प्रोसेस की गई पंक्तियों की संख्या दिखेगी.
  4. अपलोड की गई फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए, फ़ाइल के नाम पर क्लिक करें.

अपलोड की स्थितियां:

  • प्रोसेस जारी है: हाल ही में अपलोड की गई फ़ाइल की प्रोसेस जारी है. किताबों की संख्या और किए गए बदलावों के आधार पर, इसमें कुछ घंटे लग सकते हैं. अगर अपलोड की प्रोसेस दो घंटे से ज़्यादा समय से जारी है, तो पक्का करें कि फ़ाइल UTF-16 फ़ॉर्मैट में हो. उस फ़ाइल को कम किताबों वाली एक से ज़्यादा फ़ाइलों में बांटने की कोशिश करें. इसके बाद, फ़ाइलों को फिर से अपलोड करें. अगर फ़ाइल की स्थिति 12 घंटे बाद भी 'प्रोसेस जारी है' दिखती है, तो हमसे संपर्क करें.
  • प्रोसेस पूरी हो गई: फ़ाइल अपलोड हो गई और फ़ाइल की सभी पंक्तियां सही से प्रोसेस हो गई हैं.
  • गड़बड़ियों के साथ प्रोसेस पूरी हो गई है: फ़ाइल अपलोड हो गई. हालांकि, कम से कम एक पंक्ति सही से प्रोसेस नहीं हुई है. गड़बड़ी से जुड़ी जानकारी डाउनलोड करने के लिए, "गड़बड़ी वाली पंक्तियां" कॉलम में गड़बड़ी की संख्या पर क्लिक करें.
  • प्रोसेस रद्द की गई: अपलोड को आपके Partner Center खाते के किसी उपयोगकर्ता ने रद्द कर दिया.
  • अमान्य: एक भी पंक्ति सही से प्रोसेस नहीं हुई.

"स्थिति" कॉलम वाले हेडर को चुनकर, प्रोसेस की स्थिति के हिसाब से, अपने पिछले सभी अपलोड को फ़िल्टर किया जा सकता है. आपके पास सबसे ऊपर दिए गए खोज बार से भी किसी फ़ाइल का नाम खोजने का विकल्प है.

गड़बड़ी से जुड़ी जानकारी देखने के लिए, "गड़बड़ी वाली पंक्तियां" कॉलम में गड़बड़ी की संख्या पर क्लिक करें. आपको ऐसी स्प्रेडशीट डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा जिसमें आपके अपलोड के लिए गड़बड़ी के खास मैसेज शामिल हों. पहले कॉलम में गड़बड़ी वाली पंक्ति का आइडेंटिफ़ायर होता है और दूसरे कॉलम में गड़बड़ी के मैसेज के साथ, गड़बड़ी की वजह बताने वाला खास वैल्यू शामिल होता है. किसी खास गड़बड़ी के बारे में मदद पाने के लिए, गड़बड़ी के मैसेज वाले लेख में, गड़बड़ी के मैसेज वाले पेज पर मौजूद शब्दों को खोजें. अपनी स्प्रेडशीट में सुधार करने और उसे दोबारा अपलोड करने के लिए, इस जानकारी का इस्तेमाल करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13968295612951622026
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false