आप यह चुन सकते हैं कि Google Assistant, हेडफ़ोन पर आपको किस तरह की जानकारी सुनाएगी। इस जानकारी में यहां से मिले निजी खोज नतीजे भी शामिल होते हैं:
- Google Calendar
- Contacts
- ऐप्लिकेशन की सूचनाएँ, जैसे कि रिमाइंडर या आपके हेडफ़ोन पर क्या चल रहा है
- एसएमएस या चैट ऐप्लिकेशन, जैसे कि Messages
सलाह: हेडफ़ोन पर Google Assistant को चालू और नियंत्रित करने का तरीक़ा जानें।
फ़ोन अनलॉक होने पर निजी खोज नतीजे पाना
अगर आप अपने हेडफ़ोन को किसी ऐसे Android फ़ोन या टैबलेट से जोड़ते हैं जिसमें Google Assistant इस्तेमाल किया जा रहा हो, तो निजी खोज नतीजे हेडफ़ोन के ज़रिए उपलब्ध होते हैं। हालाँकि, ऐसा तब ही होता है, जब आप उस Android डिवाइस के लिए निजी खोज नतीजों की सुविधा चालू करते हैं।
- Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
- "सभी सेटिंग" में जाकर, निजी खोज नतीजे पर टैप करें।
- निजी खोज नतीजे चालू करें।
- हेडफ़ोन पर सुविधा चालू करें।
फ़ोन लॉक होने पर निजी खोज नतीजे पाना
आप अपने फ़ोन को अनलॉक किए बिना, "मेरे कैलेंडर पर आज क्या है" या "मेरे लिए क्या मैसेज हैं" जैसे सवाल पूछ सकते हैं।
फ़ोन लॉक होने पर भी निजी खोज नतीजे पाने के लिए:
- Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
- "सभी सेटिंग" में जाकर, निजी खोज नतीजे पर टैप करें।
- निजी खोज नतीजे चालू करें।
- हेडफ़ोन पर सुविधा चालू करें।
अहम जानकारी: अगर आप 3.5 मि॰मी॰ जैक वाले ऐसे हेडफ़ोन इस्तेमाल करते हैं जिसके लिए निजी खोज नतीजों की सुविधा चालू है, तो उस पर निजी खोज नतीजे पाने के लिए, अपने हेडफ़ोन प्लग इन करने के बाद, आपको कम से कम एक बार फ़ोन को अनलॉक करना होगा। फ़ोन को अनलॉक करने के बाद, आपको तब तक निजी नतीजे मिलते रहेंगे, जब तक आप हेडफ़ोन हटा नहीं देते।
इसी विषय से जुड़े लिंक
- हेडफ़ोन पर Assistant सेट अप करना
- Voice Match की मदद से, अपने हेडफ़ोन पर Assistant का इस्तेमाल करना
- हेडफ़ोन पर, Assistant से जुड़ी समस्याएँ ठीक करना
- Google Assistant की सुविधा वाले हेडफ़ोन पर सूचनाओं को मैनेज करना
- हेडफ़ोन पर Assistant को कंट्रोल करने के लिए, हाथ के जेस्चर यानी हाव-भाव का इस्तेमाल करना