Google Assistant की सेटिंग बदलना

Google Assistant की भाषा बदलने, वॉइस मैच की सुविधा सेट अप करने, और अन्य प्राथमिकताओं को मैनेज करने के लिए, Google Assistant की सेटिंग का इस्तेमाल करें।

सलाह: Google Assistant का इस्तेमाल कई खातों के साथ किया जा सकता है।

Google Assistant की सेटिंग खोलना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. अपने ईमेल पते के आगे, नीचे नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर टैप करें।
    • Pixel 4 और उसके बाद वाले वर्शन पर, Assistant की सभी सेटिंग देखें Assistant पर टैप करें।
  3. कोई कार्रवाई चुनें:
    • किसी दूसरे खाते का इस्तेमाल करने के लिए: उस खाते पर टैप करें जिसे आपको इस्तेमाल करना है।
    • नया खाता जोड़ने के लिए: कोई दूसरा खाता जोड़ें पर टैप करें।
    • अपने डिवाइस से किसी खाते को हटाने के लिए: Google खाते को हटाने का तरीक़ा जानें

इसी विषय से जुड़े लिंक

Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1813488929502944128
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false