Google Assistant की सेटिंग बदलना

Google Assistant की भाषा बदलने, वॉइस मैच की सुविधा सेट अप करने, और अन्य प्राथमिकताओं को मैनेज करने के लिए, Google Assistant की सेटिंग का इस्तेमाल करें।

सलाह: Google Assistant का इस्तेमाल कई खातों के साथ किया जा सकता है।

Google Assistant की सेटिंग खोलना

  1. Google Assistant ऐप्लिकेशन Assistant (iOS) खोलें।
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें।

Google Assistant खाता बदलना

  1. Google Assistant ऐप्लिकेशन Assistant (iOS) खोलें।
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें।
  3. ईमेल पते के आगे, नीचे की ओर वाले तीर के निशान नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर टैप करें। कोई कार्रवाई चुनें:
    • खाता बदलने के लिए, उस खाते पर टैप करें जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं।
    • नया खाता जोड़ने के लिए, कोई दूसरा खाता जोड़ें पर टैप करें।
    • किसी खाते को हटाने के लिए, इस डिवाइस पर खातों को प्रबंधित करें पर टैप करें।

इसी विषय से जुड़े लिंक

iPhone और iPad Android
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9058878195074377022
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false