Google Assistant की सेटिंग बदलना

Google Assistant की भाषा बदलने, वॉइस मैच की सुविधा सेट अप करने, और अन्य प्राथमिकताओं को मैनेज करने के लिए, Google Assistant की सेटिंग का इस्तेमाल करें।

अहम जानकारी:

  • Google Assistant का इस्तेमाल कई खातों के साथ किया जा सकता है।
  • अगर आपने पहली बार Assistant का इस्तेमाल करने के लिए, कोई भी डिफ़ॉल्ट भाषा सेट नहीं की है, तो Assistant आपके डिवाइस की डिफ़ॉल्ट भाषा के हिसाब से बातचीत करेगी। अगर इस भाषा में, Assistant काम नहीं करती है, तो हो सकता है कि उसे ऐक्सेस करने के लिए पावर बटन को दबाकर रखने पर, Chrome खुल जाए। 
  • डिवाइस की भाषा बदलने का तरीका जानें।

Google Assistant की सेटिंग खोलना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. अपने ईमेल पते के आगे, नीचे नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर टैप करें।
    • Pixel 4 और उसके बाद वाले वर्शन पर, Assistant की सभी सेटिंग देखें Assistant पर टैप करें।
  3. कोई कार्रवाई चुनें:
    • किसी दूसरे खाते का इस्तेमाल करने के लिए: उस खाते पर टैप करें जिसे आपको इस्तेमाल करना है।
    • नया खाता जोड़ने के लिए: कोई दूसरा खाता जोड़ें पर टैप करें।
    • अपने डिवाइस से किसी खाते को हटाने के लिए: Google खाते को हटाने का तरीक़ा जानें

इसी विषय से जुड़े लिंक

Android iPhone और iPad

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14575045081775529745
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false