Google Assistant की भाषा बदलने, वॉइस मैच की सुविधा सेट अप करने, और अन्य प्राथमिकताओं को मैनेज करने के लिए, Google Assistant की सेटिंग का इस्तेमाल करें।
अहम जानकारी:
- Google Assistant का इस्तेमाल कई खातों के साथ किया जा सकता है।
- अगर आपने पहली बार Assistant का इस्तेमाल करने के लिए, कोई भी डिफ़ॉल्ट भाषा सेट नहीं की है, तो Assistant आपके डिवाइस की डिफ़ॉल्ट भाषा के हिसाब से बातचीत करेगी। अगर इस भाषा में, Assistant काम नहीं करती है, तो हो सकता है कि उसे ऐक्सेस करने के लिए पावर बटन को दबाकर रखने पर, Chrome खुल जाए।
- डिवाइस की भाषा बदलने का तरीका जानें।
Google Assistant की सेटिंग खोलना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
- अपने ईमेल पते के आगे, नीचे पर टैप करें।
- Pixel 4 और उसके बाद वाले वर्शन पर, Assistant की सभी सेटिंग देखें पर टैप करें।
- कोई कार्रवाई चुनें:
- किसी दूसरे खाते का इस्तेमाल करने के लिए: उस खाते पर टैप करें जिसे आपको इस्तेमाल करना है।
- नया खाता जोड़ने के लिए: कोई दूसरा खाता जोड़ें पर टैप करें।
- अपने डिवाइस से किसी खाते को हटाने के लिए: Google खाते को हटाने का तरीक़ा जानें।