अपनी आवाज़ से Google Assistant को ऐक्सेस करना

अहम जानकारी: इस सुविधा को ऐक्सेस करने के लिए, आपके डिवाइस में वॉइस मैच की सुविधा होनी चाहिए।

इससे बोलकर मदद ली जा सकती है। इसे "Ok Google" बोलकर, Assistant की सुविधा वाले फ़ोन, टैबलेट या स्मार्टवॉच पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Google Assistant की सुविधा वाले स्पीकर या स्मार्ट डिसप्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Google Assistant को चालू करें

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Assistant ऐप्लिकेशन Assistant खोलें।
  2. अगर Google Assistant की सुविधा बंद है, तो आपको उसे चालू करने का विकल्प मिलेगा। सबसे नीचे, चालू करें पर टैप करें।

अपने फ़ोन या टैबलेट पर, Google Assistant को सेट अप करने का तरीक़ा जानें

Google Assistant को बंद करें
  1. Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
    • इसके अलावा, Google Assistant ऐप्लिकेशन Assistant खोलें और “Assistant की सेटिंग” कहें।
  2. "सभी सेटिंग" में जाकर, सामान्य पर टैप करें।
    • अगर आपको “सामान्य” विकल्प नहीं दिखता है, तो सबसे पहले, सभी सेटिंग देखें या Assistant की सभी सेटिंग देखें पर टैप करें।
  3. Google Assistant को बंद करें।

"Ok Google" की सुविधा चालू करना और Google Assistant को सिखाना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Assistant ऐप्लिकेशन Assistant खोलें और “Assistant की सेटिंग” कहें.
  2. "सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सेटिंग" में, Ok Google और वॉइस मैच पर टैप करें।
  3. Ok Google की सुविधा चालू करें।
    • अगर आपको "Ok Google" का विकल्प नहीं मिलता है, तो Google Assistant को चालू करें।
    • अहम जानकारी: अगर आपने अपने डिवाइस पर Google Workspace for Education खाते से साइन इन किया है और उस पर "Ok Google" की सुविधा चालू नहीं हो पा रही है, तो हो सकता है कि एडमिन ने "Ok Google" से जुड़ी सेटिंग बंद कर रखी हो। ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें।
  4. वॉइस मैच की सुविधा सेट अप करने के लिए, दिए गए निर्देशों का पालन करें, ताकि “Ok Google” बोलने पर, Google Assistant आपकी आवाज़ पहचान सके।

सलाह: Android फ़ोन या टैबलेट के लॉक होने पर, अगर आपको Google Assistant की मदद लेनी है, तो पक्का करें कि लॉक स्क्रीन पर Assistant की सुविधा इस्तेमाल करने की सेटिंग चालू हो।

Google Assistant को फिर से अपनी आवाज़ पहचानना सिखाएँ

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Assistant ऐप्लिकेशन Assistant खोलें और “Assistant की सेटिंग” कहें।
  2. "सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सेटिंग" में, Ok Google और वॉइस मैच पर टैप करें।
  3. देख लें कि Ok Google चालू हो।
    • अगर आपको "Ok Google" का विकल्प नहीं मिलता है, तो Google Assistant को चालू करें।
    • सलाह: अगर आपने अपने डिवाइस पर Google Workspace for Education खाते में साइन इन किया हुआ है, लेकिन आपसे "Ok Google" की सुविधा चालू नहीं हो रही है, तो ऐसा हो सकता है कि एडमिन ने "Ok Google" की सुविधा के काम करने के लिए ज़रूरी सेटिंग को बंद किया हो। ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया अपने एडमिन से संपर्क करें।
  4. आवाज़ का नमूना इसके बाद आवाज़ के नमूने को फिर से पहचानना सिखाएँ पर टैप करें।
  5. अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करने के लिए, यह तरीक़ा अपनाएँ।

अपनी आवाज़ से Google Assistant को चालू करें

फ़ोन या टैबलेट

Android 5.0 और इसके बाद के वर्शन वाले Android फ़ोन पर, स्क्रीन लॉक होने के बाद भी, अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करके Google Assistant से बात की जा सकती है। दिखने और सुनाई देने वाली जानकारी को कंट्रोल करने का तरीक़ा जानें।

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Assistant ऐप्लिकेशन Assistant खोलें और “Assistant की सेटिंग” कहें.
  2. "सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सेटिंग" में, Ok Google और वॉइस मैच पर टैप करें।
  3. Ok Google की सुविधा चालू करें।
    • अगर आपको "Ok Google" का विकल्प नहीं मिलता है, तो Google Assistant की सुविधा को चालू करें।
    • अहम जानकारी: अगर आपने अपने डिवाइस पर Google Workspace for Education खाते से साइन इन किया है और उस पर "Ok Google" की सुविधा चालू नहीं हो पा रही है, तो हो सकता है कि एडमिन ने "Ok Google" से जुड़ी सेटिंग बंद कर रखी हो। ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें।
  4. वॉइस मैच की सुविधा सेट अप करने के लिए, दिए गए निर्देशों का पालन करें, ताकि जब आप “Ok Google” बोलें, तो Google Assistant आपकी आवाज़ पहचान सके।

अहम जानकारी:

  • अनडॉक किए गए किसी Pixel Tablet पर, वॉइस मैच की सुविधा सेट अप की सकती है। जब टैबलेट फिर से डॉक हो जाए, तो सेटअप पूरा करने के लिए, Hub Mode में वॉइस मैच का इस्तेमाल करें। इसके लिए, सहमत हूँ पर टैप करें।
  • “Ok Google” की सुविधा बंद करने पर, Google Assistant से बात करने के लिए अपने फ़ोन पर होम बटन को दबाकर रखें।
  • Pixel 4, Pixel 3, Pixel 3a, और Pixel 2 फ़ोन पर, Google Assistant से बात करने के लिए, अपने फ़ोन के किनारों को दबाकर रखें

स्मार्ट वॉच
  1. अगर आपकी स्मार्ट वॉच की स्क्रीन बंद है, तो उसे चालू करने के लिए टैप करें।
  2. स्मार्ट वॉच की स्क्रीन पर, ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें।
  3. सेटिंग सेटिंग इसके बाद मनमुताबिक़ बनाएँ पर टैप करें।
  4. Ok Google की पहचान करने की सुविधा चालू करें।

वॉइस मैच की सुविधा से, अपने हेडफ़ोन पर Google Assistant को ऐक्सेस करना

किसी Android फ़ोन या टैबलेट से कनेक्ट हेडफ़ोन पर वॉइस मैच की सुविधा का इस्तेमाल करके, Google Assistant से बात की जा सकती है। इस सुविधा की मदद से, Google Assistant को अपनी आवाज़ पहचानना सिखाएँ। इसके बाद, Assistant से बोलकर कोई जानकारी माँगें और निजी खोज नतीजे पाएँ। हेडफ़ोन पर वॉइस मैच की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है। भले ही, आपके फ़ोन पर यह सुविधा बंद हो।

अहम जानकारी: वॉइस मैच की सुविधा सभी डिवाइसों पर उपलब्ध नहीं है। आपके हेडफ़ोन पर वॉइस मैच की सुविधा काम करती है या नहीं, इसकी जानकारी आपको हेडफ़ोन से जुड़े निर्देशों की गाइड या पैकेजिंग से मिल सकती है।

वॉइस मैच की सुविधा को चालू या बंद करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें। 

  2. डिवाइस इसके बाद अपने हेडफ़ोन पर टैप करें।

  3. Ok Google कहें को चालू या बंद करें।

Google Assistant को अपनी आवाज़ पहचानना सिखाना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें। 

  2. डिवाइस इसके बाद अपने हेडफ़ोन पर टैप करें।

  3. देख लें कि Google Assistant की सुविधा चालू हो।

  4. Ok Google कहें को चालू करें।

  5. Assistant को अपनी आवाज़ का नमूना पहचानने में मदद करने के लिए, यह तरीक़ा अपनाएँ।

वॉइस मैच और Google Assistant की भाषा की सेटिंग कैसे काम करती है

अगर आपने Assistant के लिए कोई मुख्य भाषा चुनी है, तो Assistant उसी भाषा वाले लहज़े में “Hey Google” या “Ok Google” कहने पर समझ पाएगी। उदाहरण के लिए, अगर आपने Assistant के लिए स्पैनिश भाषा चुनी है, तो Assistant स्पैनिश बोलने वाले लहज़े में "Hey Google" या "Ok Google" कहने पर ही समझ पाएगी। Assistant की भाषा बदलने या कई भाषाएँ इस्तेमाल करने का तरीक़ा जानें

अहम जानकारी: आपके फ़ोन पर Google Assistant जितनी भाषाओं में काम करती है, हो सकता है कि आपके हेडफ़ोन पर उन सभी भाषाओं में वॉइस मैच की सुविधा काम न करे।

वॉइस मैच की सुविधा, Google Assistant की सुविधा वाले एक से ज़्यादा डिवाइसों के साथ कैसे काम करती है

  • हेडफ़ोन इस्तेमाल करते समय, “Hey Google” या “Ok Google” बोलने पर, Google Assistant आपके हेडफ़ोन पर जवाब देगी। भले ही, आस-पास Google Assistant की सुविधा वाला कोई अन्य डिवाइस मौजूद हो।
  • अगर एक से ज़्यादा डिवाइसों पर जवाब मिलता है, तो पक्का करें कि आपने अपने फ़ोन और दूसरे डिवाइसों को उन्हीं Google खातों से लिंक किया हो जिनसे आपने साइन किया है। Ok Google से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने का तरीक़ा जानें
  • अगर आपको हेडफ़ोन इस्तेमाल करते समय किसी दूसरे डिवाइस से बात करनी है, तो निर्देश देते समय डिवाइस का नाम ज़रूर बोलें। उदाहरण के लिए, "लिविंग रूम के स्पीकर पर संगीत चलाओ" कहें।
  • अगर यह तरीक़ा काम नहीं करता, तो किसी दूसरे डिवाइस को निर्देश देने के लिए अपने हेडफ़ोन हटा दें।

मिलते-जुलते संसाधन

Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6593469304352608793
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false