ब्लूटूथ से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

अगर आपकी कार या ब्लूटूथ ऐक्सेसरी आपके फ़ोन से नहीं जुड़ पा रही है, तो ये तरीके अपनाएं.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चीज़ें सिर्फ़ Android 8.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर की जा सकती हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

पहला चरण: ब्लूटूथ के बुनियादी फ़ंक्शन की जांच करना

  1. ब्लूटूथ को बंद करके फिर से चालू करें. ब्लूटूथ को चालू और बंद करने का तरीका जानें.
  2. पक्का करें कि आपके डिवाइस जुड़े हों और कनेक्ट हों. ब्लूटूथ से जोड़ने और कनेक्ट करने का तरीका जानें.
  3. अपने डिवाइस फिर से चालू करें. अपना Pixel फ़ोन या Nexus डिवाइस रीस्टार्ट करने का तरीका जानें.

दूसरा चरण: समस्या के मुताबिक उसे हल करना

कार के साथ जोड़ नहीं पा रहे हैं

पहला चरण: अपने फ़ोन की मेमोरी से डिवाइस को हटाना

  1. अपने फ़ोन की सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कनेक्ट किए हुए डिवाइस इसके बाद पहले से कनेक्ट किए गए डिवाइस पर टैप करें. अगर आपको "पहले से कनेक्ट किए गए डिवाइस" नहीं दिखते हैं, तो ब्लूटूथ पर टैप करें.
  3. अगर आपको ऐसे डिवाइस दिखते हैं जिनका इस्तेमाल फ़िलहाल आप नहीं कर रहे हैं, तो हर डिवाइस के नाम के आगे सेटिंग सेटिंग इसके बाद भूल जाएं इसके बाद डिवाइस भूल जाएं पर टैप करें.
  4. अगर आपने पहले कभी अपने फ़ोन को कार के साथ जोड़ा था, तो अपनी कार के नाम के आगे, सेटिंग सेटिंग इसके बाद भूल जाएं इसके बाद डिवाइस को भूल जाएं पर टैप करें.

दूसरा चरण: अपनी कार की मेमोरी से फ़ोन को हटाना

अपनी कार के साथ जोड़े गए फ़ोन को हटाने के लिए, कार का मैन्युअल देखें.

  1. वे सभी फ़ोन हटाएं जिनका आप फ़िलहाल इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.
  2. अगर फ़ोन पहले से ही कार से जुड़ा हुआ है, तो फ़ोन को हटाएं.

तीसरा चरण: डिवाइस की सूची रीफ़्रेश करना, फिर दूसरे डिवाइस से जोड़ना

डिवाइस और कार के सिस्टम को आपस में जोड़ने का काम आपके फ़ोन से होना है या आपकी कार से, यह जानने के लिए अपनी कार का मैन्युअल देखें.

  • अपने फ़ोन से जोड़ना
    1. देखें लें कि आपकी कार के इंफ़ोटेंनमेंट सिस्टम में ब्लूटूथ की सुविधा चालू हो और वह डिवाइस से जोड़े जाने के लिए तैयार हो.
    2. अपने फ़ोन की सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
    3. कनेक्ट किए गए डिवाइस पर टैप करें. अगर आपको "ब्लूटूथ" दिखता है, तो उस पर टैप करें.
    4. नया डिवाइस जोड़ें इसके बाद 'आपकी कार का नाम' पर टैप करें.
  • अपनी कार से डिवाइस को जोड़ना
    1. अपने फ़ोन की सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
    2. कनेक्ट किए हुए डिवाइस पर टैप करें. अगर आपको "ब्लूटूथ" दिखता है, तो उस पर टैप करें.
    3. यह स्क्रीन खुली रखें.
    4. अपनी कार के सिस्टम में, डिवाइस की सूची से अपने फ़ोन का नाम चुनें. 
    5. पूछे जाने पर, देखें कि आपके फ़ोन और कार के सिस्टम की स्क्रीन पर दिखाए गए पिन मेल खाते हैं या नहीं.
    6. अपने संपर्कों और कॉल इतिहास का ऐक्सेस दें पर टैप करें.
    7. दूसरे डिवाइस से जोड़ें, स्वीकार करें या पुष्टि करें पर टैप करें.
ऐक्सेसरी से जोड़ नहीं पा रहे हैं

Wear OS से जोड़ नहीं पा रहे हैं

दूसरी एक्सेसरी के साथ नहीं जोड़ पा रहे हैं

  1. देख लें कि आपकी एक्सेसरी को ब्लूटूथ से खोजा जा सकता हो और जोड़ने के लिए तैयार हो. आपकी ऐक्सेसरी के साथ आए उपयोगकर्ता मैन्युअल में दिए गए निर्देशों का पालन करें.
    • आम तौर पर एक्सेसरी पर एक नीले रंग की लाइट तब दिखेगी, जब वह जोड़े जाने के लिए तैयार होगी.
    • आपके फ़ोन या टैबलेट के जोड़े जाने से पहले आपको फ़ोलियो कीबोर्ड जैसी कुछ ऐक्सेसरी कनेक्ट करनी होंगी.
  2. अपनी ऐक्सेसरी की सूची रीफ्रे़श करें.
    1. अपने फ़ोन की सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
    2. कनेक्ट किए हुए डिवाइस पर टैप करें. अगर आपको  "ब्लूटूथ" दिखता है, तो उस पर टैप करें.
    3. नया डिवाइस जोड़ें इसके बाद अपनी ऐक्सेसरी के नाम पर टैप करें.
  3. अगर ऐक्सेसरी में पासकोड डालना ज़रूरी है और आपको पासकोड नहीं पता है, तो 0000 या 1234 (आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले पासकोड) डालकर देखें.
संगीत नहीं सुन पा रहे हैं

अहम जानकारी: सभी कारों में ब्लूटूथ से संगीत नहीं चलाया जा सकता. अगर समस्या कार में है, तो कार का मैन्युअल देखें.

  1. देखें लें कि आपने फ़ोन और कार या ऐक्सेसरी का वॉल्यूम तेज़ किया हुआ हो.
  2. देख लें कि कहीं आपके फ़ोन से जोड़े गए दूसरे डिवाइस, संगीत तो नहीं चला रहे.
  3. देखें कि मीडिया ऑडियो चालू हो:
    1. अपने फ़ोन की सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
    2. कनेक्ट किए हुए डिवाइस पर टैप करें. अगर आपको "ब्लूटूथ" दिखता है, तो उस पर टैप करें.
    3. अगर आपको पहले से कनेक्ट किए हुए डिवाइस दिखते हैं, तो उस पर टैप करें.
    4. अपनी कार या ऐक्सेसरी के नाम आगे, सेटिंग पर टैप करें सेटिंग.
    5. मीडिया ऑडियो चालू करें.
कॉल नही कर पा रहे है या कॉल नहीं मिल रहे हैं

अहम जानकारी: सभी कारों में ब्लूटूथ से कॉल पाने या करने की सुविधा नहीं होती. अगर समस्या कार में है, तो कार का मैन्युअल देखें.

  1. देखें लें कि आपके फ़ोन से जोड़े गए दूसरे डिवाइस पर भी आपके कॉल आने बंद तो नहीं हो गए.
  2. फ़ोन पर ऑडियो चालू करें:
    1. अपने फ़ोन की सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
    2. कनेक्ट किए हुए डिवाइस पर टैप करें. अगर आपको "ब्लूटूथ," दिखता है, तो उस पर टैप करें.
    3. अगर आपको पहले से कनेक्ट किए हुए डिवाइस दिखते हैं, तो उस पर टैप करें.
    4. अपनी कार की ऐक्सेसरी के नाम के आगे, सेटिंग पर टैप करें सेटिंग.
    5. फ़ोन का ऑडियोचालू करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14832608182029546664
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false