अगर आपकी कार या ब्लूटूथ ऐक्सेसरी आपके फ़ोन से नहीं जुड़ पा रही है, तो ये तरीके अपनाएं.
पहला चरण: ब्लूटूथ के बुनियादी फ़ंक्शन की जांच करना
- ब्लूटूथ को बंद करके फिर से चालू करें. ब्लूटूथ को चालू और बंद करने का तरीका जानें.
- पक्का करें कि आपके डिवाइस जुड़े हों और कनेक्ट हों. ब्लूटूथ से जोड़ने और कनेक्ट करने का तरीका जानें.
- अपने डिवाइस फिर से चालू करें. अपना Pixel फ़ोन या Nexus डिवाइस रीस्टार्ट करने का तरीका जानें.
दूसरा चरण: समस्या के मुताबिक उसे हल करना
पहला चरण: अपने फ़ोन की मेमोरी से डिवाइस को हटाना
- अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- कनेक्ट किए गए डिवाइस
सेव किए गए डिवाइस पर टैप करें. अगर आपको "सेव किए गए डिवाइस" नहीं दिखता है, तो ब्लूटूथ पर टैप करें.
- अगर आपको ऐसे डिवाइस दिखते हैं जिनका इस्तेमाल फ़िलहाल नहीं किया जा रहा है, तो हर डिवाइस के नाम के आगे सेटिंग
हटाएं
डिवाइस हटाएं पर टैप करें.
- अगर आपने पहले कभी अपने फ़ोन को कार के साथ जोड़ा था, तो अपनी कार के नाम के आगे, सेटिंग
हटाएं
डिवाइस हटाएं पर टैप करें.
दूसरा चरण: अपनी कार की मेमोरी से फ़ोन को हटाना
अपनी कार के साथ जोड़े गए फ़ोन को हटाने के लिए, कार का मैन्युअल देखें.
- वे सभी फ़ोन हटाएं जिनका आप फ़िलहाल इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.
- अगर फ़ोन पहले से ही कार से जुड़ा हुआ है, तो फ़ोन को हटाएं.
तीसरा चरण: डिवाइस की सूची रीफ़्रेश करना, फिर दूसरे डिवाइस से जोड़ना
डिवाइस और कार के सिस्टम को आपस में जोड़ने का काम आपके फ़ोन से होना है या आपकी कार से, यह जानने के लिए अपनी कार का मैन्युअल देखें.
-
अपने फ़ोन से जोड़ना
- देखें लें कि आपकी कार के इंफ़ोटेंनमेंट सिस्टम में ब्लूटूथ की सुविधा चालू हो और वह डिवाइस से जोड़े जाने के लिए तैयार हो.
- अपने फ़ोन की सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- कनेक्ट किए गए डिवाइस पर टैप करें. अगर आपको "ब्लूटूथ" दिखता है, तो उस पर टैप करें.
- नया डिवाइस जोड़ें
'आपकी कार का नाम' पर टैप करें.
-
अपनी कार से डिवाइस को जोड़ना
- अपने फ़ोन की सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- कनेक्ट किए हुए डिवाइस पर टैप करें. अगर आपको "ब्लूटूथ" दिखता है, तो उस पर टैप करें.
- यह स्क्रीन खुली रखें.
- अपनी कार के सिस्टम में, डिवाइस की सूची से अपने फ़ोन का नाम चुनें.
- पूछे जाने पर, देखें कि आपके फ़ोन और कार के सिस्टम की स्क्रीन पर दिखाए गए पिन मेल खाते हैं या नहीं.
- अपने संपर्कों और कॉल इतिहास का ऐक्सेस दें पर टैप करें.
- दूसरे डिवाइस से जोड़ें, स्वीकार करें या पुष्टि करें पर टैप करें.
Wear OS से जोड़ नहीं पा रहे हैं
- अगर आप अपनी स्मार्टवॉच को पहली बार अपने फ़ोन से जोड़ रहे हैं, तो समस्या हल करने के लिए इन तरीकों को आज़माएं.
- अगर आपकी स्मार्टवॉच आपके फ़ोन से बार-बार डिसकनेक्ट हो जाती है, तो फिर से कनेक्ट करने के लिए इन तरीकों को आज़माएं.
दूसरी एक्सेसरी के साथ नहीं जोड़ पा रहे हैं
- देख लें कि आपकी एक्सेसरी को ब्लूटूथ से खोजा जा सकता हो और जोड़ने के लिए तैयार हो. आपकी ऐक्सेसरी के साथ आए उपयोगकर्ता मैन्युअल में दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- आम तौर पर एक्सेसरी पर एक नीले रंग की लाइट तब दिखेगी, जब वह जोड़े जाने के लिए तैयार होगी.
- आपके फ़ोन या टैबलेट के जोड़े जाने से पहले आपको फ़ोलियो कीबोर्ड जैसी कुछ ऐक्सेसरी कनेक्ट करनी होंगी.
- अपनी ऐक्सेसरी की सूची रीफ्रे़श करें.
- अपने फ़ोन की सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- कनेक्ट किए हुए डिवाइस पर टैप करें. अगर आपको "ब्लूटूथ" दिखता है, तो उस पर टैप करें.
- नया डिवाइस जोड़ें
अपनी ऐक्सेसरी के नाम पर टैप करें.
- अगर ऐक्सेसरी में पासकोड डालना ज़रूरी है और आपको पासकोड नहीं पता है, तो
0000
या 1234 (आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले पासकोड) डालकर देखें.
अहम जानकारी: सभी कारों में ब्लूटूथ से संगीत नहीं चलाया जा सकता. अगर समस्या कार में है, तो कार का मैन्युअल देखें.
- देखें कि आपने फ़ोन और कार के स्पीकर या ऐक्सेसरी की आवाज़ तेज़ की हो.
- देखें कि आपके फ़ोन के साथ जोड़े गए दूसरे डिवाइस पर संगीत चलना बंद तो नहीं हो गया है.
- देखें कि मीडिया ऑडियो चालू हो. इसके लिए:
- अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- कनेक्ट किए गए डिवाइस पर टैप करें. अगर आपको "ब्लूटूथ" दिखता है, तो उस पर टैप करें.
- अगर आपको सेव किए गए डिवाइस दिखता है, तो उस पर टैप करें.
- अपनी कार की ऐक्सेसरी के नाम के आगे, सेटिंग पर टैप करें
.
- मीडिया ऑडियो STRONG चालू करें.
अहम जानकारी: सभी कारों में ब्लूटूथ से कॉल पाने या करने की सुविधा नहीं होती. अगर समस्या कार में है, तो कार का मैन्युअल देखें.
- देखें कि आपके फ़ोन के साथ जोड़े गए दूसरे डिवाइस पर कॉल आने बंद तो नहीं हो गए हैं.
- फ़ोन का ऑडियोचालू करें. इसके लिए:
- अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- कनेक्ट किए गए डिवाइस पर टैप करें. अगर आपको "ब्लूटूथ" दिखता है, तो उस पर टैप करें.
- अगर आपको सेव किए गए डिवाइस दिखता है, तो उस पर टैप करें.
- अपनी कार की ऐक्सेसरी के नाम के आगे, सेटिंग पर टैप करें
.
- फ़ोन ऑडियो चालू करें.