[UA→GA4] ऑडियंस की डेटा को दूसरी जगह भेजने से जुड़ी गाइड

ऑडियंस को अपनी यूनिवर्सल Analytics प्रॉपर्टी से Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में माइग्रेट करें. ऐसा करके, Google Analytics 4 डेटा के हिसाब से एक जैसे उपयोगकर्ता ग्रुप की पहचान की जा सकती है. साथ ही, एक जैसे इस्तेमाल के उदाहरणों का पता लगाने के लिए, उन ऑडियंस को अपने लिंक किए गए Google Ads खातों में एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

सीमाएं

  • हर Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए 100 ऑडियंस बनाई सकती हैं. Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में ऑडियंस, हर जगह अपने-आप अपडेट हो जाती हैं, लेकिन यूनिवर्सल Analytics प्रॉपर्टी में आपको ऑडियंस के लिए डेस्टिनेशन चुनने की ज़रूरत होती है. अगर आपको ज़्यादा ऑडियंस की ज़रूरत है, तो:
    • अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में यूनिवर्सल Analytics ऑडियंस को जोड़ें.
    • अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को Google Analytics 360 में अपग्रेड करें. इसमें 400 ऑडियंस की सीमा होती है.
  • यूनिवर्सल Analytics के कुछ डाइमेंशन, Google Analytics 4 में मौजूद नहीं हैं.

ऑडियंस को माइग्रेट करना

ऑडियंस को माइग्रेट करने के लिए, अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में, मैन्युअल तरीके से ऑडियंस को फिर से बनाएं. अगर आपने अपनी यूनिवर्सल Analytics प्रॉपर्टी में, कस्टम डाइमेंशन के हिसाब से यूनिवर्सल Analytics ऑडियंस बनाई हैं, तो आपको अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में वही कस्टम डाइमेंशन बनाने होंगे.

Google Ads में ऑडियंस जोड़ना

Google Ads में इस्तेमाल की जाने वाली यूनिवर्सल Analytics ऑडियंस को माइग्रेट करें. ऐसा करके, वेबसाइट पर होने वाली उपयोगकर्ता की कार्रवाइयों के आधार पर, मौजूदा या पिछले उपयोगकर्ताओं के लिए रीमार्केटिंग की जा सकती है. ऑडियंस को Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में मैन्युअल तरीके से माइग्रेट करने के बाद:

  1. अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को Google Ads से जोड़ें. लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करें को डिफ़ॉल्ट विकल्प के तौर पर रखने से, आपकी ऑडियंस Google Ads में शेयर की गई लाइब्रेरी में दिखेगी. यहां से आप उन्हें अपने विज्ञापन कैंपेन में इस्तेमाल कर सकते हैं.
  2. अपनी Google Analytics 4 ऑडियंस को कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में जोड़ें. Google Ads इस बात का ध्यान रखता है कि यूनिवर्सल Analytics और Google Analytics 4, दोनों की ऑडियंस में अलग-अलग उपयोगकर्ता हों. ये काम ज़रूर करें:
    1. उस कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप पर जाएं जहां आपने यूनिवर्सल Analytics ऑडियंस को डिप्लॉय किया है.
    2. ऑडियंस सेक्शन खोलें.
    3. यूनिवर्सल Analytics ऑडियंस के अलावा, टारगेटिंग के विकल्पों में भी, Google Analytics 4 ऑडियंस जोड़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10880229596991339513
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false