[GA4] Google Analytics के डेटा के साथ रीमार्केटिंग चालू करना

Google Ads में Analytics ऑडियंस का इस्तेमाल करने के लिए, ज़रूरी सेटिंग के बारे में जानें

रीमार्केटिंग के बारे में जानकारी

रीमार्केटिंग की सुविधा का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ताओं के व्यवहार के आधार पर अपने ऐप्लिकेशन या साइट के लिए उनका जुड़ाव दोबारा से बढ़ाया जा सकता है. जब आपके उपयोगकर्ताओं की गतिविधियां, किसी खास ऑडियंस ग्रुप के लिए तय किए गए व्यवहार के मुताबिक होती हैं (जैसे, नौवें लेवल तक पहुंच जाना), तो उन्हें उस ऑडियंस ग्रुप में शामिल कर दिया जाता है. साथ ही, उन्हें उस खास व्यवहार के हिसाब से बने विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.

आपके पास डाइमेंशन, मेट्रिक, और इवेंट के किसी भी कॉम्बिनेशन के आधार पर Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में ऑडियंस बनाने का विकल्प होता है. (उदाहरण के लिए, in_app_purchase इवेंट को ट्रिगर करने वाले Android उपयोगकर्ता).

Analytics भी दो तरह की ऑडियंस अपने-आप बनाता है:

  • खरीदार: ऐप्लिकेशन खरीदने वाले, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करने वाले या वेबसाइट पर खरीदारी करने वाले उपयोगकर्ता
  • सभी उपयोगकर्ता: आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले या आपकी वेबसाइट पर सेशन शुरू करने वाले उपयोगकर्ता

Analytics को अपने Google Ads खातों से लिंक करके, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करने पर:

  • Analytics में आपकी बनाई ऑडियंस को अपने-आप Google Ads खातों में एक्सपोर्ट कर दिया जाता है. इसके बाद, इनका इस्तेमाल Google Search Network, Google Display Network, और YouTube पर रीमार्केटिंग के लिए किया जा सकता है.
  • Analytics में, उन ऑडियंस को हाल ही में जोड़े गए सदस्यों के डेटा से बैकफ़िल कर दिया जाता है. इसके बाद, ये ऑडियंस करीब एक दिन के अंदर, Google Ads में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो जाती हैं.
  • Google Ads में, ऑडियंस के अनुमानित साइज़ को किसी भी समय देखा जा सकता है. ध्यान दें कि Google Ads को किसी नई ऑडियंस के लिए, टारगेट ऑडियंस के साइज का अनुमान लगाने में कुछ समय लग सकता है. हालांकि, इस दौरान उस नई ऑडियंस का इस्तेमाल अपने कैंपेन में किया जा सकता है.

जब आपके डेटा में यूज़र आईडी शामिल होते हैं, तो आपकी बनाई गई ऑडियंस में सिर्फ़ उन आईडी से जुड़े उपयोगकर्ताओं को ही शामिल किया जा सकता है. लिंक किए गए Google Ads खातों में उपयोगकर्ता आईडी के आधार पर ऑडियंस एक्सपोर्ट करने पर, ऑडियंस सिर्फ़ उस आखिरी डिवाइस की जानकारी देगी जिसमें कोई यूज़र आईडी दर्ज हुआ था. साथ ही, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन भी सिर्फ़ उन ही डिवाइसों पर दिखाए जाएंगे.

Google Ads की रीमार्केटिंग सुविधा चालू करना

आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में बनी ऑडियंस के आधार पर, Google Ads में रीमार्केटिंग की सुविधा चालू करने का तरीका:

  1. प्रॉपर्टी के लिए Google सिग्नल चालू करें.
    जानकारी: ऐसी प्रॉपर्टी जो Google सिग्नल टॉगल के जुड़ने से पहले यानी अगस्त 2018 से पहले बनाई गई हैं उन पर, Google सिग्नल चालू किए बिना भी रीमार्केटिंग लागू की जा सकती है.
  2. अपने Google Ads और Analytics खातों को एक-दूसरे से जोड़ें. पक्का करें कि आपने लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करें विकल्प चुना हो.
  3. सूचियां, ज़्यादा से ज़्यादा दो दिन में Google Ads में दिखने लगेंगी.

अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को किसी Google Ads मैनेजर खाते से जोड़ने पर, उस खाते से मैनेज होने वाले सभी खाते भी आपकी ऑडियंस को ऐक्सेस कर पाएंगे.

Analytics और Google Ads को एक-दूसरे से अलग करने पर, Analytics की ऑडियंस के हिसाब से रीमार्केटिंग सूचियों को टारगेट करने वाले विज्ञापन ग्रुप काम करना बंद कर देंगे.

किसी ऑडियंस को Analytics प्रॉपर्टी में ही कॉन्फ़िगर किया जाता है. Google Ads के उपयोगकर्ता किसी ऐसी ऑडियंस में बदलाव नहीं कर सकते जिसके हिसाब से रीमार्केटिंग सूची बनती है.

Google Analytics 4 / Firebase डेटा का इस्तेमाल करके, Google Ads रीमार्केटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Ads की डाइनैमिक रीमार्केटिंग सेट अप करना

वेबसाइट पर आने वालों के लिए डाइनैमिक रीमार्केटिंग की सुविधा Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में उपलब्ध नहीं है.

डाइनैमिक रीमार्केटिंग से, आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वालों को ऐसे प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं जिन्हें वे पहले भी देख चुके हैं. ऐप्लिकेशन के लिए डाइनैमिक रीमार्केटिंग सेट अप करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads की रीमार्केटिंग सुविधा चालू करते समय, ऊपर दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखें.
  2. आपका कारोबार जिस तरह का है उसके हिसाब से सुझाए गए इवेंट लागू करें.
  3. अपने Google Ads और Analytics खातों को एक-दूसरे से जोड़ें. (ध्यान दें: आपको Analytics और Google Ads, दोनों खातों से कन्वर्ज़न इवेंट का डेटा शेयर करना होगा.)
  4. कॉन्फ़िगर करें कि आपका ऐप्लिकेशन, एट्रिब्यूशन इवेंट कैसे भेजता है.

पसंद के हिसाब से विज्ञापन देखने की सेटिंग

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से इकट्ठा किए गए डेटा के आधार पर, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा को किसी भी समय बंद किया जा सकता है. ज़्यादा जानें

इसी विषय से जुड़े लिंक

अपनी साइट या ऐप्लिकेशन पर आए लोगों तक पहुंचने के लिए Google Ads रीमार्केटिंग का इस्तेमाल करना.

Google ऑडियंस के अपडेट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7018348796802367432
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false