[GA4] Search Console इंटिग्रेशन के बारे में जानकारी

Analytics में, अपनी वेबसाइट के लिए ऑर्गैनिक सर्च के नतीजों का विश्लेषण करना
यह लेख उन वेबसाइट मालिकों के लिए है जिन्हें Analytics और Search Console को इंटिग्रेट करना है.

Search Console के साथ इंटिग्रेट करके, अपनी साइट के लिए ऑर्गैनिक सर्च का विश्लेषण करने में मदद मिलती है. उदाहरण के लिए, आपको यह पता चलता है कि खोज के नतीजों में आपकी साइट की रैंक क्या है और किन क्वेरी से क्लिक मिलते हैं. साथ ही, इन क्लिक से उपयोगकर्ताओं की गतिविधियों की जानकारी भी मिलती है. जैसे, किन लैंडिंग पेजों पर सबसे ज़्यादा उपयोगकर्ता जाते हैं और कितने लोग आपके ग्राहक में बदलते हैं.

Analytics में, आपके पास Google Analytics 4 वेब डेटा स्ट्रीम और Search Console की वेबसाइट प्रॉपर्टी को लिंक करके, इंटिग्रेशन बनाने का विकल्प होता है. Search Console में भी लिंक बनाया जा सकता है.

रिपोर्ट

इस इंटिग्रेशन से आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में दो नई रिपोर्ट उपलब्ध होती हैं:

  • Google ऑर्गैनिक सर्च क्वेरी: इसमें, Search Console से लिंक की गई प्रॉपर्टी के लिए, खोज क्वेरी और Search Console से जुड़ी मेट्रिक दिखती हैं. Search Console के डाइमेंशन की मदद से, डेटा को और बेहतर तरीके से समझा जा सकता है. हालांकि, Analytics के डाइमेंशन से ऐसा नहीं किया जा सकता. यह डेटा, Search Console में भी देखा जा सकता है.
  • Google ऑर्गैनिक सर्च ट्रैफ़िक: इसमें, Search Console से मिला लैंडिंग पेजों का डेटा और Analytics की मेट्रिक दिखती हैं. देश और डिवाइस वाले डाइमेंशन के हिसाब से, डेटा देखा जा सकता है.

इन रिपोर्ट में दिखने वाले डेटा के बारे में ज़्यादा जानें.

Search Console में पिछले 16 महीनों का डेटा सेव रहता है. इसलिए, Analytics की रिपोर्ट में भी ज़्यादा से ज़्यादा 16 महीनों का ही डेटा दिखेगा.

Search Console के डेटा इकट्ठा करने के 48 घंटों के बाद, यह डेटा Search Console और Analytics में दिखता है.

रिपोर्टिंग से जुड़ी खास बातें

Search Console की सभी रिपोर्ट का कलेक्शन, डिफ़ॉल्ट तौर पर उपलब्ध नहीं होता है. आपको यह कलेक्शन, बाएं नेविगेशन में मौजूद लाइब्रेरी में मिलेगा. वहां जाकर इसे पब्लिश किया जा सकता है.

Search Console की मेट्रिक, सिर्फ़ Search Console के डाइमेंशन और इन Analytics डाइमेंशन के साथ काम करती हैं:

  • लैंडिंग पेज
  • डिवाइस
  • देश

Search Console की रिपोर्ट में, उस वेबसाइट डेटा स्ट्रीम का डेटा दिखता है जिसे Search Console खाते को Analytics खाते से लिंक करने के दौरान चुना जाता है. अगर मौजूदा लिंक को मिटाकर, ऐसा लिंक बनाया जाता है जो किसी दूसरी वेबसाइट डेटा स्ट्रीम का इस्तेमाल करता है, तो रिपोर्ट के लिए इस्तेमाल होने वाली तारीख की सभी सीमाएं, उस वेब स्ट्रीम का इस्तेमाल करेंगी जिसे नए लिंक के लिए चुना गया है.

फ़िलहाल, Search Console की रिपोर्ट में टाइम सीरीज़ वाले चार्ट नहीं दिखते.

सीमाएं

  • किसी वेबसाइट डेटा स्ट्रीम को, सिर्फ़ एक Search Console प्रॉपर्टी से जोड़ा जा सकता है.
  • Search Console की किसी प्रॉपर्टी को, सिर्फ़ एक वेबसाइट डेटा स्ट्रीम से जोड़ा जा सकता है. उस Search Console प्रॉपर्टी को, सिर्फ़ एक Universal Analytics प्रॉपर्टी से भी जोड़ा जा सकता है.
  • किसी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में, Search Console प्रॉपर्टी से जुड़ी हुई सिर्फ़ एक डेटा स्ट्रीम हो सकती है.

डेटा की उपलब्धता

वेबसाइट डेटा स्ट्रीम बनाने और Search Console में साइट की पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करने के बाद, आपका Search Console डेटा Analytics में उपलब्ध हो जाता है::

  • अगर वेबसाइट डेटा स्ट्रीम बनाने के बाद, साइट की पुष्टि की प्रक्रिया पूरी की जाती है, तो साइट की पुष्टि होने के बाद से डेटा उपलब्ध हो जाता है.
  • अगर साइट की पुष्टि करने के बाद, वेबसाइट डेटा स्ट्रीम बनाई जाती है, तो डेटा स्ट्रीम बनाने की तारीख से डेटा उपलब्ध होता है.

ज़रूरी शर्तें

डेटा कलेक्शन

पक्का करें कि आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी और Search Console प्रॉपर्टी, वेब पेजों के एक जैसे सेट के लिए ही डेटा इकट्ठा कर रही हों.

अनुमतियां

लिंक बनाने के लिए, आपके पास Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में एडिटर की भूमिका और Search Console प्रॉपर्टी का मालिकाना हक होना चाहिए. प्रॉडक्ट लिंकिंग की प्रोसेस के दौरान मालिकाना हक की पुष्टि की जा सकती है. Search Console में, साइट के मालिकाना हक की पुष्टि करने के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी लिंक को मिटाने के लिए, आपके पास Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

लिंक बनाना

  1. एडमिन पेज पर, प्रॉडक्ट के लिंक में जाकर, Search Console के लिंक पर क्लिक करें.
  2. प्रॉडक्ट लिंकिंग की जानकारी दिखाने वाली टेबल में, लिंक करें पर क्लिक करें.
  3. अगर आपके पास एक या उससे ज़्यादा Search Console प्रॉपर्टी का मालिकाना हक है और बतौर मालिक आपकी पुष्टि हो चुकी है, तो उन Search Console प्रॉपर्टी से जोड़ें जिन्हें मैनेज करने का ऐक्सेस मेरे पास है वाली लाइन में, खाते चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, उस खाते को चुनें जिससे आपको अपनी प्रॉपर्टी जोड़नी है.
  4. पुष्टि करें पर क्लिक करें.
  5. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  6. अपनी साइट के लिए वेबसाइट डेटा स्ट्रीम चुनें.
  7. आगे बढ़ें पर क्लिक करके, अपनी कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग की समीक्षा करें और उन्हें सबमिट करें.

आपके पास Search Console के लिंक में बदलाव करने का विकल्प नहीं है. किसी लिंक में बदलाव करने के लिए, मौजूदा लिंक को मिटाकर नया लिंक बनाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

Looker Studio के Search Console कनेक्टर और Search Console के डेटा के लिए, Looker Studio रिपोर्ट टेंप्लेट के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17951269048225846587
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false