[GA4] Google Analytics की हैरारकी

Google Analytics 4 की हैरारकी के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, संगठन, खाता, और प्रॉपर्टी कॉन्फ़िगरेशन के बारे में जानें.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

Google Analytics की हैरारकी की खास जानकारी

Google Analytics, हैरारकी के हिसाब से व्यवस्थित होता है:

  • संगठन (ज़रूरी नहीं है)
    • Analytics खाता
      • Analytics प्रॉपर्टी

आपके पास उपयोगकर्ताओं को संगठन, खाते, और प्रॉपर्टी के लेवल असाइन करने का विकल्प होता है. साथ ही, उन्हें हर लेवल की अनुमतियां दी जा सकती हैं.

संगठन के लेवल और खाता/प्रॉपर्टी के लेवल पर, उपयोगकर्ताओं को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

संगठन का कॉन्फ़िगरेशन

संगठनों में प्रॉडक्ट और उपयोगकर्ताओं का डेटा एक साथ इकट्ठा किया जाता है. संगठन आपकी ही कंपनी होती है, जिसके ज़रिए कंपनी के प्रॉडक्ट खातों (जैसे कि Analytics, Tag Manager, Optimize) को ऐक्सेस किया जा सकता है. साथ ही, आपके पास क्रॉस-प्रॉडक्ट इंटिग्रेशन और उपयोगकर्ताओं के लिए प्रॉडक्ट के हिसाब से अनुमतियां मैनेज करने का भी विकल्प होता है. अपने संगठन की जानकारी देखने के लिए, marketingplatform.google.com/home पर जाएं.

उदाहरण के लिए, किसी संगठन के पास ये कॉन्फ़िगरेशन हो सकते हैं:

  • संगठन
    • Analytics खाता
      • Analytics प्रॉपर्टी
    • Google Tag Manager खाता
    • Google Optimize खाता

संगठनों का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है, लेकिन उनसे मिलने वाले फ़ायदों की वजह से इनके इस्तेमाल की सलाह दी जाती है. संगठनों के बारे में ज़्यादा जानें.

Analytics खाता

खाता, Analytics का गेटवे होता है और यह आपकी Analytics प्रॉपर्टी के लिए कंटेनर उपलब्ध कराता है. आपके पास ज़्यादा से ज़्यादा 100 Analytics खाते हो सकते हैं. हर खाते में 2,000 प्रॉपर्टी हो सकती हैं.

ज़रूरत के हिसाब से, खातों और प्रॉपर्टी को जोड़ने का तरीका तय किया जा सकता है. एक खाता/एक प्रॉपर्टी के वन-टू-वन रिलेशनशिप यानी एक खाते से जुड़ी एक प्रॉपर्टी का इस्तेमाल किया जा सकता है या एक खाता/कई प्रॉपर्टी के वन-टू-मेनी रिलेशनशिप यानी एक खाते से जुड़ी कई प्रॉपर्टी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अपना खाता बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

खाता बनाते समय, आपके पास उसे मौजूदा संगठन से जोड़ने का विकल्प होता है.

Analytics के उपयोगकर्ताओं की पहचान Google ईमेल पतों से की जाती है. ये पते Google खातों के हो सकते हैं, जैसे कि Gmail या वे Google Workspace खाते जो अलग-अलग कारोबारों से जुड़े हुए हैं.

अपना Google ईमेल पता और पासवर्ड का इस्तेमाल करके, google.com/analytics पर Analytics में साइन इन करें. साइन इन करने के बाद, आपके पास उन सभी खातों और प्रॉपर्टी को ऐक्सेस करने का विकल्प होता है जिनसे आपका ईमेल पता जुड़ा है.

खाते की सभी प्रॉपर्टी देखने के लिए, खाता लेवल की अनुमतियां होना ज़रूरी है. अगर आपके पास सिर्फ़ प्रॉपर्टी के किसी सबसेट के लिए अनुमतियां हैं, तो उन प्रॉपर्टी और उनकी डेटा स्ट्रीम को ही देखा जा सकता है.

Analytics प्रॉपर्टी

प्रॉपर्टी, आपकी रिपोर्ट के लिए कंटेनर होती हैं. ये आपके ऐप्लिकेशन और साइटों से इकट्ठा किए गए डेटा के आधार पर तैयार की जाती हैं. किसी खाते में 2,000 प्रॉपर्टी बनाई जा सकती हैं. प्रॉपर्टी, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी और Universal Analytics प्रॉपर्टी का कोई भी कॉम्बिनेशन हो सकती हैं.

Google Analytics 4

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी का इस्तेमाल किसी ऐप्लिकेशन और/या वेबसाइट के लिए किया जाता है. उदाहरण के लिए, आपके पास ऐसा कोई गेम ऐप्लिकेशन हो सकता है जो Google Play और App Store से पैसे देकर डाउनलोड किया जा सकता है और उस ऐप्लिकेशन की एक मार्केटिंग वेबसाइट हो सकती है. आपके पास ऐसी प्रॉपर्टी बनाने का विकल्प होता है जो सिर्फ़ ऐप्लिकेशन के लिए हो या ऐप्लिकेशन और वेबसाइट, दोनों के लिए हो.

जब किसी प्रॉपर्टी को किसी ऐप्लिकेशन के तौर पर दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, तो उस प्रॉपर्टी को सिंगल लॉजिकल ऐप्लिकेशन की तरह दिखना चाहिए, जैसे कि एक सिंगल गेम. वह सिंगल लॉजिकल ऐप्लिकेशन, अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर डाउनलोड किया जाने वाला एक ही गेम हो सकता है (उदाहरण के लिए, Android और iOS पर).

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी, अलग-अलग डेटा स्ट्रीम (नीचे देखें) के कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल करती हैं. इस तरह की प्रॉपर्टी, उन ग्राहकों के टचपॉइंट के लिए होती हैं जो प्रॉपर्टी में डेटा भेजते हैं.

360 प्रॉपर्टी

अगर आप Analytics 360 के ग्राहक हैं, तो आपके पास दो अन्य तरह की प्रॉपर्टी बनाने का विकल्प होता है:

  • सब-प्रॉपर्टी: सब-प्रॉपर्टी एक ऐसी प्रॉपर्टी है जिसे अपना डेटा किसी अन्य प्रॉपर्टी से मिलता है. किसी सब-प्रॉपर्टी का डेटा आम तौर पर अपनी सोर्स प्रॉपर्टी में डेटा का सबसेट होता है. हालांकि, हमेशा ऐसा हो, यह ज़रूरी नहीं है. सब-प्रॉपर्टी के बारे में ज़्यादा जानें
  • रोल-अप प्रॉपर्टी: रोल-अप प्रॉपर्टी एक ऐसी प्रॉपर्टी है जिसे अपना डेटा कई अन्य प्रॉपर्टी से मिलता है. रोल-अप प्रॉपर्टी से, अलग-अलग प्रॉडक्ट, ब्रैंड या क्षेत्रों से जुड़े आपके कारोबार के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है. इसके लिए, सिंगल रोल-अप प्रॉपर्टी में कई सोर्स प्रॉपर्टी से मिले डेटा को शामिल किया जाता है. रोल-अप प्रॉपर्टी के बारे में ज़्यादा जानें

Universal Analytics

Universal Analytics प्रॉपर्टी का इस्तेमाल सिर्फ़ किसी वेबसाइट के लिए किया जा सकता है. Universal Analytics प्रॉपर्टी में डेटा स्ट्रीम के बजाय व्यू होते हैं.

अपने Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा स्ट्रीम (Google Analytics 4 प्रॉपर्टी)

हर Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में 50 डेटा स्ट्रीम हो सकती हैं. इनमें ऐप्लिकेशन और वेब डेटा स्ट्रीम का कोई भी कॉम्बिनेशन शामिल होता है. साथ ही, ज़्यादा से ज़्यादा 30 ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम शामिल की जा सकती हैं.

डेटा स्ट्रीम का मतलब है, डेटा को ग्राहक के किसी टचपॉइंट (जैसे कि ऐप्लिकेशन, वेबसाइट) से Analytics में ले जाना.

डेटा स्ट्रीम बनाते समय Analytics उस डेटा को इकट्ठा करने के लिए, कोड का एक स्निपेट जनरेट करता है, जिसे अपने ऐप्लिकेशन या साइट में जोड़ा जा सकता है. कोड जोड़ने के बाद डेटा इकट्ठा होना शुरू हो जाता है और उस डेटा के आधार पर आपकी रिपोर्ट तैयार की जाती है.

अगर आपने Android और iOS जैसे कई प्लैटफ़ॉर्म पर सिंगल लॉजिकल ऐप्लिकेशन के लिए डेटा इकट्ठा किया है, तो आपने हर प्लैटफ़ॉर्म के लिए एक डेटा स्ट्रीम बना दी है. उदाहरण के लिए, Google Play पर आपके गेम ऐप्लिकेशन के लिए एक डेटा स्ट्रीम और App Store पर आपके गेम ऐप्लिकेशन के लिए दूसरी डेटा स्ट्रीम.

अगर आपने कोई डेटा स्ट्रीम मिटाई है, तो Analytics पुराने डेटा को सुरक्षित रखता है. हालांकि, उस डेटा को न तो आगे प्रोसेस किया जाता है और न ही रिपोर्ट फ़िल्टर में उस डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अपनी Analytics प्रॉपर्टी में स्ट्रीम जोड़ने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

खातों और प्रॉपर्टी के बीच स्विच करना

Analytics की मदद से, उन अलग-अलग खातों और प्रॉपर्टी के बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है जिनका ऐक्सेस आपके पास है. इसके लिए, यूज़र इंटरफ़ेस में एक आसान मेन्यू मौजूद होता है. ज़्यादा जानें.

Analytics और Firebase की हैरारकी की तुलना करना

Analytics Firebase
खाता (तुलना का कोई लेवल नहीं)
प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट
डेटा स्ट्रीम ऐप्लिकेशन

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5331012137001393639
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false