[GA4] Analytics के बारे में जानना

Google Analytics 4, Analytics की अगली-पीढ़ी की टेक्नोलॉजी है. Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के इंटरफ़ेस को समझने के लिए, लेबल की गई इन इमेज को देखें. इनसे आपको Analytics के मुख्य हिस्सों के बारे में पता चलता है.

यह लेख, Google Analytics के नए वर्शन Google Analytics 4 के बारे में है. Analytics के पिछले वर्शन के बारे में जानने के लिए, [UA] Analytics को नेविगेट करने का तरीका लेख पढ़ें.

इस लेख में इनके बारे में बताया गया है:

1 खातों और प्रॉपर्टी के बीच स्विच करना

Analytics इंटरफ़ेस में सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद मेन्यू का इस्तेमाल करके, उन सभी Analytics खातों और प्रॉपर्टी के बीच स्विच किया जा सकता है जिनके लिए आपके पास अनुमति है.

खातों और प्रॉपर्टी के बीच स्विच करने के बारे में ज़्यादा जानें

अपने सवालों के जवाब तुरंत खोजें. साथ ही, रिपोर्ट, एडमिन पेज, और इनसाइट देखें. इसके अलावा, सहायता कॉन्टेंट को ऐक्सेस करने के साथ-साथ खातों और प्रॉपर्टी को भी मैनेज करें. खोज बॉक्स पर क्लिक करने के बाद, आपको हाल ही में की गई खोजें और खोली गई रिपोर्ट दिखेंगी.

Google Analytics में, उन सभी भाषाओं में खोज की जा सकती है जिनका इस्तेमाल Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में किया जाता है.

Google Analytics 4 में खोजने के बारे में ज़्यादा जानें

3 अन्य प्रॉडक्ट ऐक्सेस करना, सहायता पाना, और खाते मैनेज करना

Analytics इंटरफ़ेस के सबसे ऊपर दाईं ओर, ये विकल्प मौजूद होते हैं और इनके बीच स्विच किया जा सकता है: Google Marketing Platform के प्रॉडक्ट [], ज़्यादा मदद पाएं [सहायता], निर्देशों के साथ प्रॉडक्ट का डेमो शुरू करें या Analytics की टीम को प्रॉडक्ट के बारे में सुझाव/राय दें या शिकायत करें [ज़्यादा], और अपना Google खाता मैनेज करें.

जब ज़्यादा मदद पाने के लिए सहायता पर क्लिक किया जाता है, तो मौजूदा पेज के बारे में जानकारी देने वाला छोटा लेख पढ़ा जा सकता है. इसके अलावा, सबसे ज़्यादा पढ़े जाने वाले लेख ढूंढने के लिए पैनल खोला जा सकता है, Analytics सहायता केंद्र में खोज की जा सकती है, Google Analytics समुदाय को ऐक्सेस किया जा सकता है, और Analytics की सहायता टीम से संपर्क किया जा सकता है.

बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल में ये लिंक होते हैं:

  • होम पेज: यहां आपके लिए काम की जानकारी दिखती है. यह जानकारी Analytics को सेट अप और इस्तेमाल करने के आपके तरीके के आधार पर जनरेट होती है.
  • रिपोर्ट: इनका इस्तेमाल, वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन के ट्रैफ़िक पर नज़र रखने के साथ-साथ डेटा की जांच करने के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा, उपयोगकर्ताओं और उनकी गतिविधियों को भी समझा जा सकता है.
  • एक्सप्लोर करें: इसकी मदद से, अपने डेटा को ऐडवांस तकनीकों का इस्तेमाल करके एक्सप्लोर करें. इन तकनीकों से, आपको ग्राहकों के व्यवहार के बारे में स्टैंडर्ड रिपोर्ट के मुकाबले ज़्यादा बारीक इनसाइट मिलती है.
  • विज्ञापन: इसकी मदद से, सभी चैनलों पर किए गए अपने मीडिया खर्च के आरओआई को बेहतर तरीके से समझें. साथ ही, बजट का बंटवारा करने के बारे में सही फ़ैसले लें और एट्रिब्यूशन मॉडल का आकलन करें.
  • एडमिन पेज: इसकी मदद से, Analytics के एडमिन खाते से ऐक्सेस की जाने वाली सुविधाएं ऐक्सेस करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10416418445463133365
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false