[GA4] सेगमेंट बिल्डर

उपयोगकर्ताओं, सेशन, और इवेंट के सबसेट बनाना.
सेगमेंट आपके Analytics डेटा का सबसेट होता है. इसका इस्तेमाल एक्सप्लोरेशन में किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं का इस्तेमाल करने वालों के ग्रुप में से उन उपयोगकर्ताओं का एक सेगमेंट बनाया जा सकता है जो एक ही देश या शहर में रहते हैं. दूसरे सेगमेंट में ऐसे उपयोगकर्ता रखे जा सकते हैं जो खास तरह के प्रॉडक्ट खरीदते हैं या आपकी साइट के किसी खास हिस्से पर जाते हैं. इसके अलावा, आपके ऐप्लिकेशन में कुछ इवेंट को ट्रिगर करने वाले उपयोगकर्ताओं का भी एक सेगमेंट बनाया जा सकता है.

उदाहरण के तौर पर दिए गए वीडियो

सेगमेंट बनाने के तरीके के बारे में दो छोटे वीडियो देखें.

शुरुआत से कस्टम सेगमेंट बनाएं.

सुझाए गए सेगमेंट से कस्टम सेगमेंट बनाएं.

इस लेख में इनके बारे में बताया गया है:

सेगमेंट बनाना

बनाए या बदलाव किए गए सेगमेंट सिर्फ़ उसी एक्सप्लोरेशन में उपलब्ध होते हैं जिसमें उन्हें तय किया जाता है.

सेगमेंट बिल्डर खोलने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर, एक्सप्लोर करें पर क्लिक करें.
  1. कोई मौजूदा एक्सप्लोरेशन चुनें या नया एक्सप्लोरेशन बनाएं. मुझे इसका तरीका दिखाएं.
  2. बाईं ओर 'टैब सेटिंग' के सेगमेंट सेक्शन में, प्लस के निशान पर क्लिक करें.

नया सेगमेंट बनाने के लिए, आपके पास तीन विकल्प हैं:

  • खुद सभी पैरामीटर तय करें और पसंद के मुताबिक सेगमेंट बनाएं.
  • सुझाए गए सेगमेंट के साथ शुरू करें. सेगमेंट का सुझाव इस्तेमाल के आम उदाहरणों के आधार पर दिया जाता है. आपके पास इन्हें बदलने और ज़रूरत के मुताबिक बनाने का विकल्प होता है.
  • संदर्भ मेन्यू खोलने के लिए, अपने विज़ुअलाइज़ेशन में डेटा पॉइंट पर राइट क्लिक करें और फिर चुने गए संदर्भ से सेगमेंट बनाएं पर क्लिक करें.

सेगमेंट की तारीख की सीमा और शर्त की समयावधि

सेगमेंट बनाते समय, इसमें शामिल किए गए डेटा के लिए कई वैरिएबल सेट किए जा सकते हैं. इनमें से एक वैरिएबल है तारीख की सीमा (उदाहरण के लिए, पिछले 7 दिन, पिछले 28 दिन या पसंद के मुताबिक तारीख की कोई सीमा).

सेगमेंट को तय करने के लिए जिस तरह की शर्त बनाई जाती है उसी के आधार पर, event_count मेट्रिक पर शर्त लागू की जा सकती है. इससे आपको यह सेट करने का विकल्प मिलता है कि शर्त को किसी तय समयावधि के अंदर पूरा करना होगा. उदाहरण के लिए, event_count > किसी भी पांच दिन के दौरान पांच.

उम्मीद के मुताबिक नतीजे पाने के लिए, शर्त की समयावधि, सेगमेंट की तारीख की सीमा से कम या उसके बराबर होनी चाहिए. शर्त की समयावधि को सेगमेंट की तारीख की सीमा से ज़्यादा समय पर सेट किया जा सकता है, लेकिन सेगमेंट में कभी भी तारीख की सीमा में शामिल डेटा से ज़्यादा डेटा शामिल नहीं किया जा सकता.

पसंद के मुताबिक सेगमेंट बनाना

  1. आपको जिस तरह का सेगमेंट बनाना है उस सेगमेंट का टाइप सबसे ऊपर मौजूद पैनल में चुनें (आपको जिस तरह का सेगमेंट बनाने की अनुमति है उनके बारे में नीचे ज़्यादा जानकारी देखें).
  2. सेगमेंट का नाम और ब्यौरा डालें. इसकी मदद से, उस सेगमेंट को Analytics में कहीं भी पहचाना जा सकता है.
  3. इस सेगमेंट के लिए चुने जाने की ज़रूरी शर्तें तय करने के लिए नई शर्त जोड़ें पर क्लिक करें. डाइमेंशन या इवेंट का आकलन करने वाली शर्तें बनाई जा सकती हैं. उदाहरण के लिए:
    1. उम्र 18-24 या 25-34 में से एक है
    2. app_exception
  4. उन चरणों के क्रम के अनुसार भी सेगमेंट बनाए जा सकते हैं जिन्हें उपयोगकर्ता ने अपनाया है. शर्तों और क्रम के बारे में ज़्यादा जानकारी नीचे देखें.
  5. ऊपर दाईं ओर सेव करें पर क्लिक करें.
जब तक कम से कम एक पूरी शर्त नहीं डाली जाएगी, तब तक 'सेव करें' बटन धूसर रंग में दिखता रहेगा.

सुझाए गए सेगमेंट में बदलाव करना

सुझाए गए सेगमेंट में, पहले से बने और टेंप्लेट सेगमेंट शामिल होते हैं. इनका इस्तेमाल करके अपना काम जल्दी शुरू किया जा सकता है. 'सामान्य' टैब में मौजूद सेगमेंट को बिना बदलाव के इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, उनमें ज़रूरत के मुताबिक बदलाव करने का विकल्प है. टेंप्लेट में शर्तें पहले से ही शामिल होती हैं: आपको उन शर्तों के लिए सिर्फ़ वैल्यू देनी होंगी.

इस तरह के सेगमेंट बनाए जा सकते हैं

उपयोगकर्ताओं के ग्रुप यानी कि प्रॉडक्ट या सेवाएं इस्तेमाल करने वालों के सेगमेंट

उपयोगकर्ताओं के ग्रुप उन उपयोगकर्ताओं के सबसेट होते हैं जो आपकी साइट या ऐप्लिकेशन से जुड़े हैं: उदाहरण के लिए, आपके कारोबार से खरीदारी कर चुके उपयोगकर्ता, अपने शॉपिंग कार्ट में सामान जोड़ने के बाद खरीदारी नहीं करने वाले उपयोगकर्ता.

इवेंट सेगमेंट

इवेंट सेगमेंट, उन इवेंट के सबसेट होते हैं जो आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर ट्रिगर होते हैं: उदाहरण के लिए, किसी खास जगह पर होने वाले सभी खरीदारी इवेंट; किसी खास ऑपरेटिंग सिस्टम में होने वाले app_exception इवेंट.

सेशन सेगमेंट

सेशन सेगमेंट, आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर होने वाले सेशन के सबसेट होते हैं: उदाहरण के लिए, किसी खास विज्ञापन कैंपेन से होने वाले सभी सेशन.

शर्तें सेट अप करना

शर्तों से Analytics को इस बात की जानकारी मिलती है कि सेगमेंट में कौनसा डेटा शामिल करना या निकालना है. शर्त तय करने के लिए आपको वह डेटा चुनना होगा जिसका आपको आकलन करना है, फिर तुलना करने वाला ऑपरेटर चुनने के बाद, आपको एक या ज़्यादा वैल्यू देनी होंगी. उदाहरण के लिए, उत्तरी अमेरिका के उपयोगकर्ताओं के सेगमेंट के लिए, आपको उपयोगकर्ताओं का सेगमेंट बनाने के बाद देश का आईडी डाइमेंशन चुनना होगा. इसके बाद, इस ऑपरेटर का इस्तेमाल करके, "US," "CA," और "MX" वैल्यू देनी होंगी.

सेगमेंट बिल्डर का उदाहरण

शर्तें किस तरह की हैं

डाइमेंशन, मेट्रिक, और इवेंट का आकलन करने वाली शर्तें बनाई जा सकती हैं.

डाइमेंशन की शर्तें

डाइमेंशन की शर्तों से, ऐसे सेगमेंट बनाए जा सकते हैं जो आपके उपयोगकर्ताओं से जुड़े डाइमेंशन की वैल्यू के आकलन पर आधारित होते हैं. इन डाइमेंशन वैल्यू में भौगोलिक स्थिति, डेमोग्राफ़िक्स, और टेक्नोलॉजी शामिल हैं.

मेट्रिक की शर्तें

मेट्रिक की शर्तों से, अनुमानित मेट्रिक के आधार पर सेगमेंट बनाए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की संभावना 90वें पर्सेंटाइल से ज़्यादा है.

इवेंट की शर्तें

इवेंट की शर्तों की मदद से, एक या ज़्यादा इवेंट के खास ब्यौरे के मुताबिक सेगमेंट बनाए जा सकते हैं. ऐसे किसी भी इवेंट पैरामीटर को शामिल किया जा सकता है जो किसी इवेंट के लॉग होने पर भेजा जाता है. उदाहरण के लिए, किसी level_start इवेंट के "लेवल की संख्या" या "लेवल का नाम" पैरामीटर का आकलन किया जा सकता है. gtag.jss के रेफ़रंस में Google Analytics 4 इवेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

सेगमेंट में कस्टम इवेंट पैरामीटर इस्तेमाल करना

अगर किसी सेगमेंट में कस्टम इवेंट पैरामीटर का इस्तेमाल करना है, तो सबसे पहले आपको उस पैरामीटर की वैल्यू होल्ड करने के लिए कस्टम डाइमेंशन बनाना होगा. ऐसा करने के लिए, एडमिन पेज > डेटा डिसप्ले > कस्टम डेफ़िनिशन इंटरफ़ेस पर जाएं या सेगमेंट बिल्डर में कस्टम पैरामीटर का नाम डालें. इसके बाद, रजिस्टर करें पर क्लिक करें.
कस्टम पैरामीटर रजिस्टर करना.
कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें.

शर्त का स्कोप

शर्त के स्कोप से यह तय होता है कि उन्हें कितने बड़े या छोटे पैमाने पर लागू किया जाता है.

उपयोगकर्ता और सेशन सेगमेंट के लिए इन्हें चुना जा सकता है:

  • एक ही इवेंट के अंदर: सभी शर्तें उसी इवेंट में पूरी होनी चाहिए.
  • एक ही सेशन के अंदर: सभी शर्तें उसी सेशन में पूरी होनी चाहिए.
  • सभी सेशन में: उपयोगकर्ता के लाइफ़टाइम में सभी शर्तें पूरी होनी ज़रूरी हैं. सेशन की गिनती के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

इवेंट वाले सेगमेंट की शर्तें उसी इवेंट में पूरी होनी चाहिए.

डाइनैमिक आकलन

डिफ़ॉल्ट रूप से, डाइमेंशन-आधारित शर्तों वाले उपयोगकर्ताओं के ग्रुप में उपयोगकर्ता उस समय शामिल किए जाते हैं जब वे मौजूदा समय में शर्त पूरी कर रहे हों और शर्त पूरी नहीं करने पर उन्हें हटा दिया जाता है.

किसी भी समय विकल्प को चुनकर, यह व्यवहार बदला जा सकता है. इसमें वे उपयोगकर्ता भी शामिल हैं जिन्होंने रिपोर्ट या एक्सप्लोरेशन की अवधि के दौरान शर्त को कभी पूरा किया है, भले ही वे अभी शर्त पूरी न करते हों.

यहां एक उदाहरण दिया गया है:

मान लें कि आपका कोई उपयोगकर्ता दो महीने पहले ब्राज़ील गया था, लेकिन अब वह दूसरे देश में है. "देश = ब्राज़ील" और पिछले तीन महीनों की अवधि के लिए, शर्त के साथ सेगमेंट जोड़ने का आकलन इस तरह किया जाएगा:

  • अगर किसी भी पॉइंट पर चुना गया है, तो यह शर्त आज भी सही मानी जाएगी और वह उपयोगकर्ता सेगमेंट में शामिल रहेगा.
  • अगर किसी भी पॉइंट पर नहीं चुना गया है, तो यह शर्त आज भी गलत साबित होगी और वह उपयोगकर्ता सेगमेंट में शामिल नहीं होगा.

शर्त वाले ग्रुप

कई शर्तों वाले सेगमेंट बनाए जा सकते हैं और फिर उन्हें शर्त वाले ग्रुप में व्यवस्थित किया जा सकता है. शर्त वाले ग्रुप में हर शर्त की जांच AND या OR लॉजिक से की जा सकती है. शर्त वाले कई ग्रुप की मदद से, अलग-अलग स्कोप का इस्तेमाल करने वाली शर्तों का, सिर्फ़ एक बार आकलन किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, "एक ही इवेंट के अंदर" और "सभी सेशन में" शर्तों को एक साथ मिलाया जा सकता है.

अपनी सेगमेंट डेफ़िनिशन में एक नया ग्रुप जोड़ने के लिए शर्त ग्रुप जोड़ें पर क्लिक करें. शर्त वाले ग्रुप का आकलन AND लॉजिक से किया जाता है.

शर्त वाले किसी ग्रुप को हटाने के लिए, ग्रुप में हर शर्त पर अपना कर्सर घुमाएं, फिर दाईं ओर X पर क्लिक करें.

सेगमेंट बिल्डर का उदाहरण

उपयोगकर्ताओं के ग्रुप के लिए क्रम के मुताबिक शर्तें सेट अप करना

उपयोगकर्ताओं के ग्रुप के तहत किसी खास क्रम में होने वाली शर्तें तय करने के लिए, क्रम जोड़ें पर क्लिक करें. उदाहरण के लिए, ये इवेंट इस क्रम में होने चाहिए:

  1. कदम 1: first_open
  2. कदम 2: in_app_purchase.

इसके अलावा, यह शर्त तय करें कि किसी समयावधि में सभी चरण पूरे कर लिए जाएं:

  1. दाईं ओर समय की पाबंदी पर क्लिक करें.
  2. टॉगल पर क्लिक करें, फिर वह समय अवधि तय करें जिसमें पूरा क्रम होना चाहिए (उदाहरण के लिए, 30 मिनट).

हर एक कदम जिसे आप क्रम में शामिल करना चाहते हैं उसे जोड़ने के लिए चरण जोड़ें पर क्लिक करें.

सलाह: शर्तों के ग्रुप हमेशा क्रम के ऊपर दिखते हैं. अगर आप क्रम के बाद कोई शर्त जोड़ते हैं और वह दिखाई नहीं देती है, तो उसे दोबारा ढूंढने के लिए ऊपर की ओर स्क्रोल करें.

शर्तें हटाना

डिफ़ॉल्ट रूप से, आप जिन्हें शर्तें कहते हैं वे "शामिल करने वाली" शर्तें होती हैं: इनकी मदद से, उन उपयोगकर्ताओं या इवेंट को तय किया जाता है जिन्हें आप अपने एक्सप्लोरेशन में शामिल करना चाहते हैं. उपयोगकर्ताओं या इवेंट को बाहर रखने से जुड़ी शर्त बनाने के लिए, शर्त वाला ग्रुप जोड़ें पर क्लिक करें.

शर्त पूरी करने की अवधि के दौरान उपयोगकर्ताओं को सेगमेंट से बाहर रखने के लिए, उपयोगकर्ताओं को कुछ समय तक बाहर रखें चुनें.

जिन उपयोगकर्ताओं ने कभी भी शर्त पूरी की हो उन्हें सेगमेंट से बाहर रखने के लिए, उपयोगकर्ताओं को हमेशा के लिए बाहर रखें चुनें.

सेगमेंट सबसे पहले आपकी उन शर्तों का आकलन करते हैं जिन्हें शामिल करना है. इसके बाद, उन शर्तों हटाते हैं जिन्हें आपको शामिल नहीं करना है.

किसी सेगमेंट से बाहर रखा जाने वाला सिर्फ़ एक ही ग्रुप हो सकता है.

'यूनिवर्सल Analytics' बनाम 'Google Analytics 4 प्रॉपर्टी' के सेगमेंट के बीच अंतर

Universal Analytics और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी, दोनों में सेगमेंट इस्तेमाल किए जा सकते हैं. बुनियादी तौर पर, दोनों प्रॉडक्ट में सेगमेंट एक ही तरह से काम करते हैं. सेगमेंट, अलग-अलग जगहों पर दिखते हैं. इसलिए, उनकी कुछ सुविधाओं में फ़र्क़ होता है. यह फ़र्क़ इस बात पर निर्भर करता है कि उनका इस्तेमाल किस प्रॉपर्टी में किया जा रहा है.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए, सेगमेंट का सिर्फ़ एक्सप्लोरेशन किया जा सकता है. अगर आपको अपनी रिपोर्ट में डेटा के सबसेट देखने हैं, तो आपके पास तुलना का इस्तेमाल करने का विकल्प है. इससे आपको डेटा के सबसेट के बारे में ज़्यादा जानकारी भी मिल सकती है.

आपके पास Analytics में सेशन या उपयोगकर्ताओं पर आधारित सेगमेंट बनाने का विकल्प है. नए एक्सप्लोरेशन में, उपयोगकर्ताओं, इवेंट या सेशन के मुताबिक सेगमेंट बनाए जा सकते हैं.

आखिर में, Universal Analytics प्रॉपर्टी पर कुछ ऐसी सीमाएं लागू होती हैं जो Google Analytics 4 प्रॉपर्टी पर लागू नहीं होतीं. Universal Analytics प्रॉपर्टी में सेगमेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

सेगमेंट बिल्डर की सीमाएं

  • हर एक्सप्लोरेशन में ज़्यादा से ज़्यादा 10 सेगमेंट बनाए जा सकते हैं.
  • किसी एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका) तकनीक में, एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा चार सेगमेंट लागू किए जा सकते हैं.
  • सेगमेंट के डेटा का सैंपल लिया जाता है. सैंपल साइज़ में 10,00,00,000 लाइनें होती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16944778163241221329
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false