[UA] 'Google सिग्नल' चालू करना

रीमार्केटिंग और विज्ञापन की रिपोर्टिंग को बेहतर बनाना
इस लेख में, Universal Analytics में 'Google सिग्नल' चालू करने के बारे में बताया गया है. Google Analytics 4 में 'Google सिग्नल' चालू करने के बारे में जानकारी पाने के लिए, [GA4] Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए 'Google सिग्नल' चालू करना पढ़ें.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

शुरुआती जानकारी

‘Google सिग्नल’ चालू करने पर, Google Analytics की ये मौजूदा सुविधाएं अपडेट हो जाती हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि Google के उन उपयोगकर्ताओं से इकट्ठा किए गए डेटा को भी शामिल किया जा सके जिन्होंने दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सहमति दी हुई है:

Google Analytics की मौजूदा सुविधाएं 'Google सिग्नल' चालू होने पर

Google Analytics के साथ रीमार्केटिंग

अपने Google Analytics डेटा से रीमार्केटिंग ऑडियंस बनाएं और उन ऑडियंस को अपने लिंक किए गए विज्ञापन खातों के साथ शेयर करें.

Google Analytics पर बनाई जाने वाली ऑडियंस को Google Ads के साथ-साथ Google Marketing Platform के अन्य विज्ञापन प्रॉडक्ट पर पब्लिश किया जाता है. इससे ऑडियंस, रीमार्केटिंग कैंपेन की मंज़ूरी वाले क्रॉस-डिवाइस में Google के उन उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखा सकती हैं जिन्होंने दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सहमति दी है.

ध्यान दें: YouTube पर एक्सपोर्ट की जाने वाली ऑडियंस की जानकारी अपने-आप भरने के लिए, आपको 'Google सिग्नल' चालू करना होगा.

Analytics, आपकी साइट पर ई-कॉमर्स लेन-देन और लक्ष्यों को हासिल करने के लिए, अलग-अलग कस्टम मॉडल बनाता है. इन मॉडल को उपयोगकर्ताओं से मिले क्रॉस-डिवाइस कन्वर्ज़न डेटा के आधार पर बनाया जाता है. इनमें ऐसे उपयोगकर्ता शामिल होते हैं जिन्होंने अपने Google खाते में साइन इन किया हुआ है और दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सहमति दी हुई है.

क्रॉस-डिवाइस कन्वर्ज़न एक्सपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें

विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाएं

Google Analytics, आपके मेज़रमेंट कोड कॉन्फ़िगरेशन के अलावा, इस्तेमाल की जा रही Google की विज्ञापन कुकी का इस्तेमाल करके भी जानकारी इकट्ठा करता है.

Google Analytics, उन उपयोगकर्ताओं के बारे में ज़्यादा जानकारी इकट्ठा करता है जिन्होंने दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सहमति दी हुई है.

ज़्यादा जानें

डेमोग्राफ़िक्स और उपयोगकर्ताओं की पसंद के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट

Google Analytics, DoubleClick कुकी (वेब गतिविधि) और डिवाइस विज्ञापन आईडी का इस्तेमाल करके ज़्यादा जानकारी इकट्ठा करता है

Google Analytics, उन उपयोगकर्ताओं के बारे में ज़्यादा जानकारी इकट्ठा करता है जिन्होंने दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सहमति दी हुई है.

ज़्यादा जानें

ध्यान दें: 'Google सिग्नल' बंद किए जाने पर, Analytics ज़्यादा जानकारी इकट्ठा करना बंद कर देता है. अगर 'Google सिग्नल' को बंद करके फिर से चालू किया जाता है, तो आपके पास उस समय की डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) या रुचियों से जुड़ी कोई जानकारी नहीं होगी जिस दौरान 'Google सिग्नल' को बंद किया गया था.

क्रॉस-डिवाइस रिपोर्ट (बीटा में)

डिवाइस और गतिविधियों के अलग-अलग सेशन का डेटा जोड़ें. इससे कन्वर्ज़न की प्रोसेस के हर चरण में उपयोगकर्ताओं के व्यवहार को बेहतर ढंग से समझा जा सकता है. इसमें शुरुआती संपर्क से लेकर लंबे समय तक जुड़ाव जैसी हर चीज़ शामिल होती है.

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सहमति देने वाले उपयोगकर्ताओं से इकट्ठा किए गए डेटा के आधार पर, Google Analytics हर डिवाइस के टाइप के मुताबिक, आपके उपयोगकर्ताओं के व्यवहार की जानकारी देता है. डेटा, सेशन के बजाय उपयोगकर्ता पर आधारित होता है. ग्राहक के व्यवहार का मॉडल बनाने के लिए User-ID व्यू की ज़रूरत नहीं होती.

 

इसके अलावा, आपको Analytics में स्टोर विज़िट की मंज़ूरी भी मिल सकती है. ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सेटिंग को चालू रखने वाले उपयोगकर्ताओं का डेटा

अगर उपयोगकर्ताओं ने दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सेटिंग को चालू कर रखा है, तो Google इस बारे में बेहतर जानकारी हासिल कर लेता है कि वे उपयोगकर्ता, अलग-अलग ब्राउज़र और डिवाइसों से ऑनलाइन प्रॉपर्टी के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं. उदाहरण के लिए, आपने देखा होगा कि किस तरह उपयोगकर्ता फ़ोन से आपकी साइट पर प्रॉडक्ट को ब्राउज़ करते हैं और बाद में टैबलेट या लैपटॉप से खरीदारी पूरी करते हैं.

उपयोगकर्ताओं के दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा चालू करने से Google को काफ़ी डेटा मिलता है. इस डेटा की मदद से, यह पता लगता है कि आपके उपयोगकर्ता अलग-अलग डिवाइसों पर कैसा व्यवहार करते हैं.

डिफ़ॉल्ट रूप से, Google साइन इन डेटा 26 महीनों के बाद खत्म हो जाता है. हालांकि, अगर डेटा के रखरखाव की सेटिंग 26 महीने से कम समय के लिए सेट की गई है, तो Google में साइन-इन के डेटा को सेट किए गए समय के मुताबिक मिटा दिया जाएगा.

क्रॉस-डिवाइस रिपोर्ट में सिर्फ़ एग्रीगेट किया गया डेटा शामिल होता है. किसी एक उपयोगकर्ता के डेटा को सार्वजनिक नहीं किया जाता है.

Google के दूसरे प्रॉडक्ट के साथ डेटा शेयर करना

'Google सिग्नल' चालू करने पर, Google के अन्य प्रॉडक्ट के साथ डेटा शेयर नहीं होता है: Analytics खाते की, डेटा शेयर करने की सेटिंग और प्रॉडक्ट लिंकिंग सेटिंग से यह तय होता है कि आपका डेटा, Google के अन्य प्रॉडक्ट के साथ शेयर किया जाएगा या नहीं.

इस्तेमाल के उदाहरण

बतौर मुझे चाहिए... ताकि मैं ये कर सकूं...
पब्लिशर अलग-अलग डिवाइस इस्तेमाल करने वाले यूनीक उपयोगकर्ताओं की संख्या की रिपोर्ट (जैसे कि 1-दिन, 7-दिन, 30-दिन के यूनीक उपयोगकर्ता) डिवाइस के बजाय उपयोगकर्ताओं की संख्या के आधार पर मिली सटीक जानकारी का इस्तेमाल करना
पब्लिशर इस्तेमाल किए जाने वाले अलग-अलग तरह के डिवाइस के कॉम्बिनेशन के आधार पर उपयोगकर्ताओं के अलग-अलग ग्रुप की जानकारी पाना और उन्हें समझना बेहद उपयोगी / सबसे अहम उपयोगकर्ताओं के मुताबिक मेरे संसाधनों और कोशिशों पर ध्यान देना
पब्लिशर उपयोगकर्ता-आधारित रिपोर्ट (सक्रिय उपयोगकर्ता, फ़नल, पाथ बनाना) का विश्लेषण करके हर तरह के डिवाइस पर ग्राहक के सफ़र को समझना सभी डिवाइस पर ग्राहक के सफ़र के लिए, उपयोगकर्ता अनुभव को ऑप्टिमाइज़ करना
मार्केटर हर तरह के डिवाइस पर मार्केटिंग की परफ़ॉर्मेंस के बारे में जानकारी पाना और समझना (उदाहरण के लिए, चैनल, कैंपेन वगैरह) क्रॉस-डिवाइस इस्तेमाल के आधार पर, विज्ञापन के लिए होने वाले खर्च को ऑप्टिमाइज़ करना
मार्केटर उपयोगकर्ताओं के लिए हर तरह के डिवाइस पर फिर से मार्केटिंग करना क्रॉस-डिवाइस इस्तेमाल के आधार पर सबसे सही विज्ञापन देना

'Google सिग्नल' चालू करके रोल-अप रिपोर्टिंग का इस्तेमाल करना

रोल-अप रिपोर्टिंग का इस्तेमाल करने के लिए, आपको रोल-अप प्रॉपर्टी और कम से कम एक सोर्स प्रॉपर्टी के लिए 'Google सिग्नल' चालू करना होगा. सबसे बेहतर डेटा मॉडल बनाने के लिए, आपको रोल-अप प्रॉपर्टी और सभी सोर्स प्रॉपर्टी के लिए 'Google सिग्नल' चालू करना होगा.

जब 'Google सिग्नल' चालू करके रोल-अप रिपोर्टिंग का इस्तेमाल किया जाता है, तो हर डिवाइस और आपकी सोर्स प्रॉपर्टी के डोमेन में मौजूद डुप्लीकेट उपयोगकर्ताओं को हटा दिया जाता है.

रोल-अप रिपोर्टिंग का इस्तेमाल करते समय 'Google सिग्नल' चालू करने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें.
  3. खाते के तहत, वह खाता चुनें जिससे रोल-अप प्रॉपर्टी जुड़ी है.
  4. प्रॉपर्टी सेक्शन में जाकर रोल-अप प्रॉपर्टी चुनें.
  5. प्रॉपर्टी सूची से डेटा कलेक्शन चुनें.
  6. 'Google सिग्नल' के लिए डेटा कलेक्शन सेक्शन में, टॉगल को चालू करें.
  7. हर उस सोर्स प्रॉपर्टी पर जाएं जिसमें आपको 'Google सिग्नल' चालू करना है. साथ ही, 'Google सिग्नल' के लिए डेटा कलेक्शन सेक्शन में, टॉगल को चालू करें.
ध्यान दें: 'Google सिग्नल' को रोल-अप प्रॉपर्टी और एक या उससे ज़्यादा सोर्स प्रॉपर्टी के लिए चालू करने के बाद, रोल-अप प्रॉपर्टी के कॉन्फ़िगरेशन के 'Google सिग्नल' के लिए डेटा कलेक्शन सेक्शन में, ऐक्टिवेशन टॉगल नहीं दिखता है. 'Google सिग्नल' को बंद करने के लिए, उस सोर्स प्रॉपर्टी कॉन्फ़िगरेशन को खोलकर टॉगल को बंद करें जिसमें 'Google सिग्नल' डेटा कलेक्शन की सुविधा चालू है.

रोल-अप रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें

इसके साथ काम न करने वाली सुविधाएं

जिन प्रॉपर्टी में 'Google सिग्नल' चालू हैं उनमें ये सुविधाएं काम नहीं करती हैं:

Google Analytics की सुविधा काम न करने वाले फ़ंक्शन
BigQuery Export 'Google सिग्नल' की मदद से इकट्ठा किए गए अतिरिक्त डेटा को BigQuery में एक्सपोर्ट नहीं किया जाता.
डैशबोर्ड 'Google सिग्नल' की मदद से इकट्ठा किए गए डेटा को फ़िलहाल डैशबोर्ड में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
कस्टम रिपोर्टिंग 'Google सिग्नल' की मदद से इकट्ठा किए गए डेटा को फ़िलहाल कस्टम रिपोर्ट में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
मनमुताबिक बनाई जाने वाली टेबल 'Google सिग्नल' की मदद से इकट्ठा किए गए डेटा को फ़िलहाल कस्टम टेबल में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
User-ID व्यू फ़िलहाल, User-ID व्यू में 'Google सिग्नल' ऐक्सेस नहीं किए जा सकते.
सेगमेंट फ़िलहाल क्रॉस-डिवाइस रिपोर्ट में सेगमेंट लागू नहीं किए जा सकते.
एक दिन में हर घंटे होने वाली डेटा प्रोसेसिंग क्रॉस-डिवाइस रिपोर्ट एक दिन में तैयार हुआ डेटा नहीं दिखाती हैं.
मोबाइल ऐप्लिकेशन प्रॉपर्टी फ़िलहाल ऐप्लिकेशन प्रॉपर्टी के लिए क्रॉस-डिवाइस चालू नहीं है.
रिपोर्टिंग एपीआई फ़िलहाल, 'Google सिग्नल' की मदद से इकट्ठा किए गए डेटा को रिपोर्टिंग एपीआई में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
Looker Studio फ़िलहाल, Looker Studio की रिपोर्ट में 'Google सिग्नल' की मदद से इकट्ठा किया गया डेटा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
स्मार्ट सूचियां 'Google सिग्नल' की मदद से इकट्ठा किए गए डेटा को फ़िलहाल स्मार्ट सूचियां जनरेट करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

'Google सिग्नल' चालू करना

क्रॉस-डिवाइस उपयोगकर्ता के सफ़र की जानकारी पाने और/या साइन-इन वाले Google उपयोगकर्ताओं के लिए, फिर से मार्केटिंग करने के लिए 'Google सिग्नल' चालू करना ज़रूरी है.

आपको जिस प्रॉपर्टी के लिए 'Google सिग्नल' चालू करना है उसमें आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करें और उस प्रॉपर्टी पर जाएं जिसमें 'Google सिग्नल' चालू करना है.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, ट्रैकिंग जानकारी के बाद डेटा संग्रह पर क्लिक करें.
  4. पेज पर सबसे ऊपर नीले रंग के सूचना बैनर में शुरू करें पर क्लिक करें और नीले डायलॉग बॉक्स में दिए गए निर्देश का पालन करें.

    जानकारी और गतिविधि पैनल से क्लिक करें.
  5. 'Google सिग्नल' के बारे में जानकारी पढ़ें, फिर जारी रखें पर क्लिक करें.
  6. ‘Google सिग्नल’ को चालू करें.
    • वे प्रॉपर्टी चुनें जिनके लिए ‘Google सिग्नल’ को चालू करना है (खाते की सभी प्रॉपर्टी, सिर्फ़ यह प्रॉपर्टी या खाते में प्रॉपर्टी का एक खास सबसेट).
    • अगर आपको तुरंत 'Google सिग्नल' को चालू करना है, तो चालू करें पर क्लिक करें.
    • बाद में चालू करने के लिए, बाद में तय करें पर क्लिक करें.
'Google सिग्नल' चालू करने से पहले, आपको Analytics में खारिज करने लायक मैसेज (“Google सिग्नल चालू करें”) भी दिखेगा. इस मैसेज से भी जानकारी और ऐक्टिवेशन पैनल को ऐक्सेस किया जा सकता है. 'Google सिग्नल' चालू करने या बाद में चालू करने का फ़ैसला लेने से पहले, यह मैसेज खारिज करने पर आपको पहले बताए गए चरण फॉलो करने होंगे.

'Google सिग्नल' चालू करने के बाद, सुविधा के लिए बने स्विच को चालू पर सेट किया जाता है.

'Google सिग्नल' चालू होने के बाद, ये काम किए जा सकते हैं:

  • Google के उन उपयोगकर्ताओं को क्रॉस-डिवाइस रीमार्केटिंग विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं जिन्होंने दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू की है.
  • क्रॉस-डिवाइस रिपोर्ट में उपयोगकर्ता पर आधारित नया डेटा देखा जा सकता है. ध्यान रखें कि यह नया डेटा 'Google सिग्नल' को चालू करने की तारीख से उपलब्ध होता है.

सेटिंग बदलने के लिए, प्रॉपर्टी कॉलम> ट्रैकिंग जानकारी> डेटा संग्रह पर जाएं.

Google सिग्नल को चालू करने पर, वह कंट्रोल उसे फिर से मार्केटिंग करना और विज्ञापन सुविधाओं के लिए बदल देता है.

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन की सेटिंग

समय के हिसाब से किसी भी प्रॉपर्टी के लिए, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सेटिंग को चालू या बंद किया जा सकता है. इस सेटिंग का इस्तेमाल दोनों ही स्थितियों में किया जा सकता है, भले ही 'Google सिग्नल' चालू हो या नहीं. दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा की सेटिंग बदलने से, 'Google सिग्नल' के तहत डेटा कलेक्शन की प्रोसेस पर कोई असर नहीं पड़ता. यह सेटिंग चालू न होने पर, 'Google सिग्नल' डेटा सिर्फ़ मेज़रमेंट के मकसद से इकट्ठा किया जाता है. साथ ही, इस इकट्ठा किए गए डेटा का इस्तेमाल, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाएगा. ज़्यादा जानें

अगले चरण

क्रॉस-डिवाइस रिपोर्ट पर एक नज़र डालें.

क्रॉस-डिवाइस रिपोर्टिंग से डेटा को समझने के लिए सलाह.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17503825708296970145
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false