Tag Assistant Recordings alert message reference

इस लेख में आपको Google टैग सहायक रिकॉर्डिंग से मिलने वाले खास अलर्ट मैसेज के बारे में बताया गया है. साथ ही, इसमें उन कार्रवाइयों के बारे में भी सुझाया गया है जिनके लिए आपको कोई खास अलर्ट मैसेज मिल सकता है.

अलर्ट मैसेज मतलब/कार्रवाई
इस हिट से पहले एक और मिलती-जुलती पेज व्यू हिट हो चुकी है. यह डुप्लीकेट हिट हो सकती है. अगर आपको लगातार डुप्लीकेट पेज व्यू हिट मिलती हैं, तो आपकी बाउंस दर और पेज व्यू के आंकड़े गलत हो सकते हैं.

मतलब: यह पेज लगातार डुप्लीकेट पेज व्यू हिट भेज रहा है. इससे आपके साइट आंकड़ों में अनचाही बढ़ोत्तरी हो सकती है.

कार्रवाई: पेज पर पेज व्यू टैग की जांच करके डुप्लीकेट टैग निकाल दें.

ट्रैकिंग सेटअप से जुड़ी आम गलतियों की समस्या के हल के बारे में ज़्यादा जानें.

इस हिट में पैरामीटर X के लिए एक अमान्य मान मौजूद था.

मतलब: यह हिट एक अमान्य पैरामीटर मान भेज रही है.

कार्रवाई: पेज पर टैग की जांच करें और बताए गए पैरामीटर के लिए सही मान डालें.

ट्रैकिंग कोड पैरामीटर के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, मापन प्रोटोकॉल पैरामीटर से जुड़ी जानकारी देखें.

इस हिट में ज़रूरी पैरामीटर X के लिए कोई मान शामिल नहीं है.

मतलब: इस हिट में एक ज़रूरी पैरामीटर का मान मौजूद नहीं है.

कार्रवाई: पेज पर टैग की जांच करें और ज़रूरी पैरामीटर डालें.

ट्रैकिंग कोड पैरामीटर के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, मापन प्रोटोकॉल पैरामीटर से जुड़ी जानकारी देखें.

इस हिट में पैरामीटर X के लिए एक आउट-ऑफ़-बॉन्ड मान शामिल था. मान बहुत छोटा या बहुत बड़ा हो सकता है.

मतलब: इसमें मौजूद पैरामीटर ऐसा मान भेज रहा है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. यह बहुत छोटा, बहुत बड़ा या गलत डेटा हो सकता है.

कार्रवाई: पेज पर टैग की जांच करके पक्का करें कि इसमें मौजूद पैरामीटर सही डेटा भेज रहा है.

ज़्यादा जानकारी के लिए, Analytics डेवलपर गाइड में तरीकों की जानकारी देखें.

Analytics इस हिट के साथ भेजे गए पैरामीटर को नहीं पहचान सका.

मतलब: हिट एक अज्ञात पैरामीटर भेज रही है.

कार्रवाई: पेज पर टैग की जांच करके पक्का करें कि सभी पैरामीटर ठीक हैं.

ट्रैकिंग कोड पैरामीटर के बारे ज़्यादा जानने के लिए, मापन प्रोटोकॉल पैरामीटर की जानकारी देखें.

इस हिट में आउट-ऑफ़-बाउंड पैरामीटर X शामिल था. शायद इस पैरामीटर से कस्टम आयाम या मेट्रिक, सामग्री समूहीकरण जैसे सीमित इंस्टेंस वाले किसी ऑब्जेक्ट की जानकारी मिल रही हो, और यह पैरामीटर सीमा से बाहर जाता हो.

मतलब: यह हिट एक ऐसा पैरामीटर भेज रही है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. शायद इससे कस्टम आयाम या कस्टम मेट्रिक, सामग्री समूहीकरण जैसे सीमित इंस्टेंस वाले किसी ऑब्जेक्ट की जानकारी मिल रही हो.

कार्रवाई: पेज पर टैग की जांच करके पक्का करें कि इसमें मौजूद पैरामीटर उस ऑब्जेक्ट के लिए सीमाओं के अंदर है.

ट्रैकिंग कोड पैरामीटर के बारे ज़्यादा जानने के लिए, मापन प्रोटोकॉल पैरामीटर की जानकारी देखें.

इस हिट में पैरामीटर x था, लेकिन Analytics बैकएंड ने इसका मान रिकॉर्ड करने से पहले उसे बदल दिया. इस बात की संभावना काफ़ी ज़्यादा है कि मान बहुत लंबा होने की वजह से उसे काट दिया गया हो.

मतलब: Analytics बैकएंड ने एक हिट पैरामीटर मान को रिकॉर्ड करने से पहले उसे बदल दिया है.

कार्रवाई: पेज कोड की समीक्षा करके पैरामीटर में ज़रूरत के मुताबिक बदलाव करें.

ट्रैकिंग कोड पैरामीटर के बारे ज़्यादा जानने के लिए, मापन प्रोटोकॉल पैरामीटर की जानकारी देखें.

इस हिट में पैरामीटर X शामिल नहीं था, इसलिए Analytics पैरामीटर के डिफ़ॉल्ट मान का इस्तेमाल करेगा.

मतलब: हिट में एक पैरामीटर मान मौजूद नहीं है. Analytics इस पैरामीटर के लिए डिफ़ॉल्ट मान का इस्तेमाल करेगा.

कार्रवाई: टैग की समीक्षा करके पक्का करें कि पैरामीटर का डिफ़ॉल्ट मान वही है जो आप चाहते हैं. अगर ऐसा नहीं है, तो टैग को सही मान भेजने के लिए बदलें.

ज़्यादा जानकारी के लिए, Analytics डेवलपर गाइड में तरीकों की जानकारी देखें.

इस हिट ने कस्टम आयाम इंडेक्स X का इस्तेमाल किया, लेकिन बताई गई प्रॉपर्टी में इस इंडेक्स का इस्तेमाल नहीं किया गया.

मतलब: हिट एक ऐसा कस्टम आयाम इंडेक्स भेज रही है जिसे बताई गई प्रॉपर्टी में इस्तेमाल नहीं किया गया है.

कार्रवाई: बताई गई प्रॉपर्टी के लिए कस्टम आयामों की जांच करें और सही इंडेक्स नंबर का इस्तेमाल करना न भूलें.

कस्टम आयाम और मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें.

 

इस हिट ने कस्टम मेट्रिक इंडेक्स X का इस्तेमाल किया, लेकिन बताई गई प्रॉपर्टी में इस इंडेक्स का इस्तेमाल नहीं किया गया.

मतलब: हिट वह कस्टम मेट्रिक इंडेक्स भेज रही है जिसे बताई गई प्रॉपर्टी में इस्तेमाल नहीं किया गया है.

कार्रवाई: बताई गई प्रॉपर्टी के लिए कस्टम मेट्रिक की जांच करके सही इंडेक्स नंबर के इस्तेमाल का ध्यान रखें.

कस्टम आयाम और मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें.

इस पेज ने Analytics को पेज व्यू हिट भेजने में बहुत ज़्यादा समय लिया. इससे पहले कि साइट किसी पेज व्यू को रिकॉर्ड करे, शायद उपयोगकर्ता उसे छोड़ दे रहे हों.

मतलब: ऐसा तब हो सकता है, जब हिट भेजने वाला पेज धीमी गति से लोड होता हो या जब पेज पर टैग ठीक से नहीं डाला गया हो या दोनों ही बातें लागू होती हों.

कार्रवाई: अपने वेबमास्टर या डेवलपर से यह पता लगाने को कहें कि पेज व्यू का हिट टैग पेज पर ठीक से डाला गया है या नहीं. पेज लोड की परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने के कदम उठाएं.

पेज लोड के इंतज़ार के समय के बारे में ज़्यादा जानें.

इस हिट से एक नया सत्र शुरू होता है. शायद इस हिट का एट्रिब्यूशन दूसरी हिट की तुलना में अगर हो, पिछले सत्र का समय खत्म हो चुका हो या शायद क्रॉस-डोमेन ट्रैकिंग गलत तरीके से सेट अप हो.

मतलब: Google टैग सहायक रिकॉर्डिंग ने पाया कि हिट से एक नया सत्र शुरू हो रहा है. इससे आपकी रिपोर्टिंग पर असर पड़ सकता है.

कार्रवाई: नया सत्र कई वजहों से शुरू हो सकता है, जैसे अपने निजी डोमेन से रेफ़रल न निकालना.

Goolge Analytics में किसी नए सत्र को तय करने के बारे में ज़्यादा जानें.

इस हिट से नया सत्र शुरू होता है, शायद इसलिए क्योंकि पिछली हिट और इस हिट के बीच सत्र का समय खत्म हो गया है.

मतलब: अगर टाइम आउट से पहले कोई हिट नहीं होती है, तो Analytics के सत्र खत्म हो सकते हैं. शायद टाइम आउट बहुत कम पर सेट हो या किसी काम के दौरान आपके उपयोगकर्ता की कार्रवाइयों के समय में काफ़ी अंतर होने पर ऐसा हो सकता है.

कार्रवाई: टाइम आउट सेटिंग बदलें करें या कोई छोटा फ़्लो रिकॉर्ड करें.

सत्र और कैंपेन का टाइम आउट मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

इस हिट से नया सत्र शुरू होता है, शायद इसलिए क्योंकि उपयोगकर्ता के काम के दौरान आधी रात की सीमा पार कर ली है.

मतलब: Analytics के सत्र आधी रात को खत्म हो जाते हैं. अगर आपका उपयोगकर्ता काम के दौरान आधी रात की समय सीमा पार कर जाता है, तो एक नया सत्र शुरू हो जाएगा. आधी रात की समय सीमा, व्यू सेटिंग में समय क्षेत्र से तय होती है.

कार्रवाई: आधी रात की समय सीमा को पार करने वाले फ़्लो को रिकॉर्ड करने से बचें.

व्यू सेटिंग में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.

इस हिट से नया सत्र शुरू होता है, शायद इसलिए क्योंकि क्लाइंट आईडी बदल गई है. गलत तरीके से ट्रैकिंग कोड लागू करने की वजह से ऐसा होता है.

मतलब: Google टैग सहायक रिकॉर्डिंग ने पाया कि हिट से एक नया सत्र शुरू हो रहा है, शायद इसलिए क्योंकि हिट एक नए डोमेन से आ रही है.

कार्रवाई: पक्का करें कि आप अपनी साइटों पर सही क्रॉस-डोमेन ट्रैकिंग लागू कर रहे हैं.

Google Developers गाइड में क्रॉस-डोमेन ट्रैकिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

इस हिट से नया सत्र शुरू होता है, शायद इसलिए क्योंकि कैंपेन बदल गया है.

मतलब: अगर Analytics को किसी नए रेफ़रलकर्ता जैसे नए एट्रिब्यूशन से कोई हिट मिलती है, तो वह एक नया सत्र शुरू करता है. 

कार्रवाई: दोबारा जांचें कि आपके नए एट्रिब्यूशन का मकसद सही है.

कैंपेन के लिए पसंद के मुताबिक टैगिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

इस पेज ने कोई हिट नहीं भेजी, लेकिन उसी डोमेन पर रिकॉर्ड किए गए दूसरे पेज ने हिट भेजीं. शायद इसलिए क्योंकि यह पेज Analytics ट्रैकिंग कोड के साथ ठीक से टैग नहीं किया गया था.

मतलब: Google टैग सहायक रिकॉर्डिंग को पेज पर कोई Analytics टैग नहीं मिला; हालांकि, उसी डोमेन में रिकॉर्ड किए गए दूसरे पेज से Analytics को हिट मिली हैं.

कार्रवाई: अपने वेबमास्टर या डेवलपर से पेज में बदलाव करके, ज़रूरत के मुताबिक सही टैग जोड़ने को कहें.

"गैर-मौजूद ट्रैकिंग कोड" की सूचनाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी पेज व्यू वाले हिट के बाद इवेंट हिट भेजी जानी चाहिए, लेकिन इस इवेंट हिट को किसी पेज व्यू ने प्रोसेस नहीं किया.

मतलब: हर पेज को एक पेज व्यू हिट भेजनी चाहिए; इवेंट हिट भेजे जाने से पहले पेज व्यू हिट भेजी जानी चाहिए. वरना, आपको लैंडिंग पेज रिपोर्ट में (not set) मान नज़र आ सकते हैं.

कार्रवाई: अपने वेबमास्टर या डेवलपर से पेज में बदलाव करने और यह पक्का करने को कहें कि इवेंट हिट सही तरीके से डाली गई है.

"(not set)" के बारे में ज़्यादा जानें

इस पेज का अनुरोध Google Ads ऑटो-टैगिंग GCLID पैरामीटर के साथ किया गया था, लेकिन रीडायरेक्ट की वजह से पैरामीटर के मान में गड़बड़ी आ गई. Analytics को इस पेज पर शुरू होने वाले सत्रों का सही एट्रिब्यूशन नहीं मिलेगा.

मतलब: GCLID एक यूआरएल पैरामीटर होता है जिसे आपके ऑटो-टैग किए गए Google Ads विज्ञापन कैंपेन को असाइन किया जाता है. यह पेज GCLID भेज रहा है, लेकिन रीडायरेक्ट उसे बदल दे रहा है. इससे आपकी Google Ads रिपोर्टिंग पर खराब असर पड़ेगा.

कार्रवाई: अपने वेबमास्टर या डेवलपर से अपने वेब सर्वर रीडायरेक्ट कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव करके यह पक्का करने को कहें कि GCLID पैरामीटर सही सलामत पास किया जा रहा है.

Google Ads ऑटो-टैगिंग सेटअप की जांच करने के बारे में ज़्यादा जानें.

इस हिट से Google Ads ऑटो-टैगिंग GCLID पैरामीटर मौजूद नहीं था, लेकिन इस पेज के यूआरएल में पैरामीटर मौजूद था. Analytics को इस सत्र का सही एट्रिब्यूशन नहीं मिलेगा.

मतलब: GCLID एक यूआरएल पैरामीटर होता है जिसे आपके ऑटो-टैग किए गए Google Ads विज्ञापन कैंपेन को असाइन किया जाता है. यह पेज GCLID भेज रहा है, लेकिन इस पेज का JavaScript उसे बदल दे रहा है. इससे आपकी Google Ads रिपोर्टिंग पर खराब असर पड़ेगा.

कार्रवाई: अपने वेबमास्टर या डेवलपर से स्क्रिप्ट में बदलाव करके यह पक्का करने को कहें कि GCLID पैरामीटर सही सलामत पास किया जा रहा है.

Google Ads ऑटो-टैगिंग सेटअप की जांच करने के बारे में ज़्यादा जानें.

इस पेज पर बहुत कम समय में दो इंटरैक्शन हिट हुई हैं. इस पेज पर दो हिट हुई होंगी जो हमेशा पेज लोड पर सक्रिय होती हैं. इस वजह से कृत्रिम रूप से बाउंस दर में कमी दिखाई दे सकती है.

मतलब: Analytics को दो ऐसी इंटरैक्शन हिट मिली हैं जिनके समय में ज़्यादा फ़र्क नहीं है. शायद ये इंटरैक्शन उपयोगकर्ता से जनरेट नहीं हुए हैं, बल्कि इन्हें पेज के कोड ने भेजा है. यह घटना, Analytics को इस पेज की बाउंस दर सही तरीके से रिकॉर्ड करने से रोक सकती है.

कार्रवाई: पेज स्रोत की समीक्षा करें. अगर आपको डुप्लीकेट टैग नज़र आते हैं, तो एक टैग हटा दें. अगर आप पेज लोड होने पर इंटरैक्शन इवेंट हिट भेज रहे हैं, तो गैर-इंटरैक्शन पैरामीटर को true पर सेट करने के लिए यह कोड बदलें.

बाउंस दर के बारे में ज़्यादा जानें.

इस हिट के एक कस्टम वैरिएबल का नाम और इसी सत्र के दूसरे कस्टम वैरिएबल का नाम एक-जैसा है, लेकिन इस वैरिएबल का दायरा दूसरों से अलग है.

मतलब: आप डुप्लीकेट वैरिएबल नामों का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन उन वैरिएबल के दायरे एक-जैसे नहीं हैं.

कार्रवाई: पक्का करें कि आप अपनी हिट जो कस्टम वैरिएबल भेज रहे हैं उनके दायरे एक-जैसे हैं.

कस्टम वैरिएबल - वेब ट्रैकिंग (ga.js) के बारे में ज़्यादा जानें.

इस हिट में सत्र के दायरे वाला एक ऐसा कस्टम वैरिएबल मौजूद है जिसका नाम इसी सत्र के दूसरे कस्टम वैरिएबल से मिलता-जुलता है, लेकिन इसका मान दूसरे वैरिएबल से अलग है.

मतलब: सत्र की अवधि के दौरान सत्र के दायरे वाले वैरिएबल के मान एक-जैसे होने चाहिए.

कार्रवाई: पक्का करें कि आप अपनी हिट से जो कस्टम वैरिएबल भेज रहे हैं उनके दायरे और मान एक-जैसे हैं. दायरे के बारे में ज़्यादा जानें.

कस्टम वैरिएबल - वेब ट्रैकिंग (ga.js) के बारे में ज़्यादा जानें

इस हिट की ट्रैकिंग कोड लाइब्रेरी, इस प्रॉपर्टी की दूसरी हिट में इस्तेमाल की गई ट्रैकिंग कोड लाइब्रेरी से मेल नहीं खाती.

मतलब: यह हिट, प्रॉपर्टी की दूसरी हिट की तुलना में Analytics ट्रैकिंग कोड के किसी दूसरे वर्शन (उदाहरण के लिए, analytics.js के बजाय ga.js) का इस्तेमाल कर रही है.

कार्रवाई: पक्का करें कि आप अपनी साइट पर Analytics ट्रैकिंग कोड का सिर्फ़ एक ही वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं.

कई ट्रैकिंग कोड इंस्टेंस इंस्टॉल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

इस हिट के यूआरआई में होस्टनाम मौजूद नहीं है.

मतलब: इस हिट से होस्टनाम नहीं मिल रहा है. Analytics इस साइट के ट्रैफ़िक को सही तरीके से एट्रिब्यूट नहीं कर पाएगा.

कार्रवाई: अपने ट्रैकिंग कोड में बदलाव करके पक्का करें कि होस्टनाम सही ढंग से भेजा जा रहा है.

होस्टनाम पैरामीटर सेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13320243603386802012
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false