ट्रैश कैन

ट्रैश कैन में मौजूद खाते, प्रॉपर्टी, और व्यू वापस लाएं.

ट्रैश कैन में वे खाते, प्रॉपर्टी, और व्यू होते हैं जिन्हें मिटा दिया जाता है. आप ट्रैश कैन में मौजूद आइटम को 35 दिन के अंदर वापस ला सकते हैं. इसके बाद वे पूरी तरह मिटा दिए जाएंगे.

इस लेख में इन चीज़ों के बारे में बताया गया है:

ट्रैश कैन के बारे में

ट्रैश कैन वह जगह है जहां खाते, प्रॉपर्टी, और व्यू को हमेशा के लिए मिटाने से पहले एक सीमित समय के लिए होल्ड किया जाता है. हमेशा के लिए मिटाने से पहले खाते, प्रॉपर्टी, और व्यू को ट्रैश कैन में भेज दिया जाता है. यहां वे 35 दिन तक रहते हैं.

ट्रैश कैन में, उन सभी इकाइयों की सूची दिखती है जिन्हें मिटाए जाने के लिए चुना जाता है. इसमें यह जानकारी भी शामिल होती है कि किस उपयोगकर्ता ने उन्हें मिटाने के लिए चुना और किस तारीख को वे हमेशा के लिए मिटा दी जाएंगी. किसी भी इकाई को वापस पाने के लिए, उसे चुनें और फिर ट्रैश कैन से बाहर ले जाएं. ट्रैश कैन को ऐक्सेस करने के लिए, आपके पास उस खाते के एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

अगर किसी इकाई को ट्रैश कैन में होल्ड किए हुए 35 दिन हो जाते हैं, तो Analytics उसे हमेशा के लिए मिटा देता है. यह कार्रवाई, बदलाव के इतिहास में दर्ज हो जाती है. साथ ही, कार्रवाई पूरी होने के बाद, गतिविधि करने वाले उपयोगकर्ता के नाम के तौर पर Analytics System लिखा दिखता है.

जब किसी प्रॉपर्टी या व्यू को मिटाया जाता है, तो उस प्रॉपर्टी या व्यू से जुड़ा कोई भी एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट अपने-आप नहीं मिटता. अगर आप प्रॉपर्टी और/या व्यू से जुड़ा सारा डेटा मिटाना चाहते हैं, तो आपको उससे जुड़े एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट को अलग से मिटाना होगा. कोई भी उपयोगकर्ता जिसके पास एडिटर की भूमिका है वह खाते पर एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट की सूची, https://analytics.google.com/analytics/attribution/projects पर देख सकता है. साथ ही, यहीं से एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट मिटा भी सकता है.

किन आइटम को वापस लाया जाता है

किसी खाते या प्रॉपर्टी को वापस लाने से उसकी कॉम्पोनेंट प्रॉपर्टी और/या व्यू भी अपने-आप वापस आ जाते हैं. हालांकि, वे प्रॉपर्टी और/या व्यू वापस नहीं आते हैं जिन्हें ट्रैश कैन में अलग से भेजा गया था. उदाहरण के लिए, खाता A में प्रॉपर्टी P1 और व्यू V1 और V2 हैं:

  • उदाहरण 1: V2 को ट्रैश कैन में भेज दिया जाता है. बाद में, खाता A ट्रैश कैन में भेजा जाता है. खाता A वापस लाने पर P1 और V1 अपने-आप ही पहले जैसे हो जाएंगे, लेकिन V2 नहीं होगा. V2 ट्रैश कैन में ही रहेगा.
  • उदाहरण 2: खाता A ट्रैश कैन में भेजा जाता है. खाता A वापस लाने के बाद P1, V1, और V2 अपने-आप ही पहले जैसे हो जाएंगे.
  • उदाहरण 3: V2 को ट्रैश कैन में भेजा जाता है. बाद में, खाता A ट्रैश कैन में भेजा जाता है. V1 को दोबारा वापस लाने पर P1 और A अपने-आप ही वापस आ जाएंगे, लेकिन V2 नहीं आएगा. V2 ट्रैश कैन में ही रहेगा.

जब आप ट्रैश कैन से किसी खाते, प्रॉपर्टी या व्यू को वापस लाते हैं, तो सभी सेटिंग और कॉन्फ़िगरेशन (लक्ष्य, फ़िल्टर, उपयोगकर्ता अनुमतियां, दूसरे Google प्रॉडक्ट के लिंक वगैरह) पहले जैसे (सेव) ही रहते हैं.

जब इकाइयां (खाते, प्रॉपर्टी, व्यू) के ट्रैश कैन में होती हैं, तब डेटा प्रोसेस नहीं होता है. ट्रैश कैन से वापस लाने के बाद, कोर रिपोर्ट के लिए डेटा प्रोसेसिंग एक घंटे के अंदर दोबारा शुरू हो जाती है. रीयलटाइम प्रोसेसिंग कुछ ही सेकंड में ही शुरू हो जाती है.

किसी खाते, प्रॉपर्टी या व्यू को वापस लाने का तरीका

किसी खाते, प्रॉपर्टी या व्यू को वापस लाने के लिए:

  1. अपने Analytics खाते में साइन इन करें. अगर आपके सभी Analytics खाते मिटा दिए गए हैं, तो आपको ट्रैश कैन ऐक्सेस करने के लिए एक नया Analytics खाता बनाना होगा.
  2. एडमिन पर क्लिक करें.
  3. खाता कॉलम में, ट्रैश कैन पर क्लिक करें.
  4. टेबल में देखकर या उसमें मौजूद सर्च फ़ील्ड का इस्तेमाल करके, वह आइटम ढूंढें जिसे आप वापस लाना चाहते हैं.
  5. वापस लाएं पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लेख

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13734593013656502558
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false