डेटा अपलोड और मैनेज करना

फ़ाइलें अपलोड करने, मिटाने, और अपलोड किए गए डेटा की स्थिति जांचने का तरीका जानें.
जब आप ज़रूरी क्वेरी पैरामीटर uploadType नहीं देते हैं, तो uploadData तरीके का इस्तेमाल करके Analytics मैनेजमेंट एपीआई को किए जाने वाले अनुरोधों के लिए "गलत कॉलम हेडर नाम --------------------------" गड़बड़ी का मैसेज मिल सकता है.

अपलोड मैनेज करें पेज, वह जगह है जहां आप Analytics में नया डेटा अपलोड करते हैं. हर डेटा सेट का अपना अपलोड मैनेज करें पेज होता है. यह पेज उस डेटा सेट के लिए आपकी और दूसरों की अपलोड की गई फ़ाइलों की स्थिति के बारे में बताता है. आप इस पेज का इस्तेमाल करके अपलोड किया गया डेटा मिटा भी सकते हैं.

डेटा अपलोड करने या अपलोड की गई फ़ाइलें मिटाने के लिए, आपके पास प्रॉपर्टी लेवल पर एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. अगर आप दर्शक की भूमिका में हैं, तो आप अपलोड की गई डेटा फ़ाइलें देख सकते हैं.

आपके Analytics खाते में रिफ़ंड का डेटा अपलोड होने के बाद, आप उसे मिटा या बदल नहीं सकते हैं.
इस लेख में:

अपलोड मैनेज करें पेज दिखाना

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करके, उस प्रॉपर्टी पर जाएं जिसमें वह डेटा सेट मौजूद है जिसे आप मैनेज करना चाहते हैं.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में डेटा इंपोर्ट पर क्लिक करें. इससे डेटा सेट टेबल दिखती है.
  4. वह डेटा सेट खोजें जिसे आप मैनेज करना चाहते हैं.
  5. डेटा सेट के दाईं ओर दिए गए अपलोड मैनेज करें लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करने पर अपलोड मैनेज करें पेज दिखेगा.
Manage uploads page
अपलोड मैनेज करें पेज

डेटा अपलोड करना

Analytics में नया डेटा अपलोड करने के लिए:

  1. उस डेटा सेट के अपलोड मैनेज करें पेज पर जाएं जिसे डेटा मिलेगा.
  2. फ़ाइल अपलोड करें बटन पर क्लिक करें.
  3. आप जो फ़ाइल (फ़ाइलें) अपलोड करना चाहते हैं उसे (उन्हें) चुनकर अपलोड करें पर क्लिक करें.

प्रोसेस में लगने वाला समय और स्थिति

अपलोड किया गया डेटा प्रोसेस होने के बाद ही रिपोर्ट में दिख सकता है. इसका मतलब है कि इसे आपकी रिपोर्ट में दिखने में 24 घंटे लग सकते हैं.

अपलोड की गई हर फ़ाइल की प्रोसेस होने की स्थिति अपलोड मैनेज करें पेज पर दिखती है.

फ़ाइल अपलोड होने की स्थिति
स्थिति ब्यौरा
मंज़ूरी मिलना बाकी है फ़ाइल अपलोड कर दी गई है और प्रोसेस होने का इंतज़ार है.
पूरा हुआ

फ़ाइल प्रोसेस कर दी गई है.

प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद, रिपोर्ट में डेटा उपलब्ध होने में 24 घंटे का समय लग सकता है.

 

अपलोड नहीं हुआ प्रोसेस करते समय कोई गड़बड़ी हुई. नीचे दिया गया अपलोड न होना और अपलोड में होने वाली गड़बड़ियां सेक्शन देखें.

यह देखने के लिए कि किसी फ़ाइल की स्थिति में बदलाव हुआ है या नहीं, अपलोड मैनेज करें पेज के ऊपर रीफ़्रेश करें बटन पर क्लिक करें.

अपलोड न होना और अपलोड में होने वाली गड़बड़ियां

अपलोड की गई किसी फ़ाइल में गड़बड़ियां मिलने पर फ़ाइल का कोई भी डेटा प्रोसेस नहीं किया जाएगा और अपलोड मैनेज करें पेज पर दिखने वाली स्थिति "अपलोड नहीं हो सका" होगी. गड़बड़ियां देखें लिंक पर क्लिक करके किसी गड़बड़ी का मैसेज देखें. अपलोड से जुड़ी गड़बड़ियों से निपटने के बारे में ज़्यादा जानें.

अपलोड किया गया डेटा मिटाना

किसी डेटा सेट से कोई अपलोड की गई फ़ाइल मिटाने के लिए, उस डेटा सेट के अपलोड मैनेज करें पेज पर जाएं. हटाई जाने वाली फ़ाइल (फ़ाइलें) चुनें और चुनी हुई मिटाएं बटन पर क्लिक करें.

फ़ाइल (फ़ाइलें) मिटाने का असर

अपलोड की गई किसी डेटा फ़ाइल को मिटाने से वह डेटा आने वाले समय में मिलने वाले हिट में नहीं जोड़ा जा सकेगा. हालांकि, अपलोड किए गए डेटा के साथ पहले से जुड़े हिट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. दूसरे शब्दों में, फ़ाइल को मिटाने के बाद चलाई गई रिपोर्ट में अपलोड किया गया डेटा नहीं दिखेगा, लेकिन (मिटाने से पहले की तारीख की) ऐतिहासिक रिपोर्ट में वह डेटा अब भी दिखेगा.

व्यू अनलिंक करना

किसी डेटा सेट के ऐक्टिव होने के लिए उसका कम से कम किसी एक व्यू से जुड़ा होना ज़रूरी है. इसलिए, किसी डेटा सेट से सभी व्यू हटा देने पर डेटा सेट काम करना बंद कर देता है. अगर आप किसी मौजूदा डेटा सेट में कोई व्यू जोड़ते हैं, तो उस व्यू का डेटा, जोड़े जाने के तारीख से जुड़ना शुरू हो जाएगा (लेकिन, ऐसा डेटा सेट के मोड के नियमों के हिसाब से होगा).

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
939367671631978504
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false