Analytics में रीमार्केटिंग और विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाएं चालू करना

अगर आप Google सिग्नल चालूकरते हैं, तो रीमार्केटिंग और विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाएं चालू करने वाले कंट्रोल, Google-सिग्नल कंट्रोल से बदल दिए जाते हैं.

इस लेख में Analytics को कॉन्फ़िगर करने का तरीका बताया गया है, ताकि आप रीमार्केटिंग ऑडियंस बनाकर उन्हें अपने विज्ञापन खातों के साथ शेयर कर सकें. उदाहरण के लिए, उन उपयोगकर्ताओं से ऑडियंस बनाई जा सकती हैं जिन्होंने अपने शॉपिंग कार्ट में आइटम जोड़े थे, लेकिन खरीदारी पूरी नहीं की. इसके बाद, उन ऑडियंस को Google Ads के साथ शेयर किया जा सकता है, ताकि उन उपयोगकर्ताओं को फ़ॉलो-अप विज्ञापन दिखाकर फिर से जुड़ने के लिए बढ़ावा दिया जा सके.

Analytics में रीमार्केटिंग ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानें

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

ज़रूरी शर्तें

Analytics के साथ रीमार्केटिंग और सर्च विज्ञापनों के लिए रीमार्केटिंग सूचियों का फ़ायदा उठाने के लिए:

 

सीमाएं

ध्यान रखें कि हर Analytics खाते में रीमार्केटिंग ऑडियंस की ज़्यादा से ज़्यादा सीमा 2000 है.

रीमार्केटिंग ऑडियंस के लिए इन-मार्केट सेगमेंट डाइमेंशन उपलब्ध नहीं है.

रीमार्केटिंग ऑडियंस के लिए पिछली विज़िट से लेकर अब तक बीत चुके दिन मेट्रिक उपलब्ध नहीं है.

 

किसी वेब प्रॉपर्टी के लिए रीमार्केटिंग और विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाएं चालू करना

जब आप किसी वेब प्रॉपर्टी के लिए रीमार्केटिंग को चालू करते हैं, तो अपने Analytics डेटा से रीमार्केटिंग ऑडियंस बना सकते हैं और उन ऑडियंस को अपने लिंक किए गए विज्ञापन खातों (उदा., Google Ads और Display & Video 360) और ऑप्टिमाइज़ के साथ शेयर कर सकते हैं.

किसी वेब प्रॉपर्टी के लिए विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाएं चालू करने पर, Analytics सामान्य रूप से इकट्ठा की जाने वाली जानकारी के साथ-साथ Google विज्ञापन कुकी के मौजूद होने पर उन्हें भी इकट्ठा करता है.

आप इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके, वेब प्रॉपर्टी के लिए रीमार्केटिंग और विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाएं चालू कर सकते हैं:

प्रॉपर्टी की सेटिंग में बदलाव करना

यह तरीका सिर्फ़ वेब प्रॉपर्टी और उन पेजों पर लागू होता है, जिन पर आप gtag.js, analytics.js या एएमपी टैगिंग का इस्तेमाल करते हैं.

प्रॉपर्टी की सेटिंग में बदलाव ही एक ऐसा तरीका है, जिससे आप सर्च विज्ञापनों के लिए रीमार्केटिंग सूचियां बनाने के लिए Analytics टैग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जब आप विज्ञापन सुविधाओं के लिए रीमार्केटिंग और/या डेटा इकट्ठा करने के लिए अपनी प्रॉपर्टी सेटिंग में बदलाव करते हैं, तो यह आपके सभी पेजों पर आने वाले ट्रैफ़िक पर लागू होता है. अगर आप इन सुविधाओं को अपनी साइट के सिर्फ़ कुछ हिस्सों पर लागू करना चाहते हैं, तो आपको उस हिस्से के हर पेज के ट्रैकिंग कोड में बदलाव करना होगा और इन प्रॉपर्टी सेटिंग को बंद रखना होगा.

प्रॉपर्टी की सेटिंग को अपडेट करने के लिए:

  1. अपने Analytics खाते में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें और उस प्रॉपर्टी पर जाएं जिसके लिए आप ये सुविधाएं चालू करना चाहते हैं.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, पहले ट्रैकिंग जानकारी, फिर डेटा संग्रह पर क्लिक करें.
  4. विज्ञापन सुविधाओं के लिए डेटा इकट्ठा करना में जाकर:
    • रीमार्केटिंग चालू करने के लिए, रीमार्केटिंग और विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाओं को चालू पर सेट करें.
    • सिर्फ़ विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाएं चालू करने के लिए, सिर्फ़ विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाओं को चालू करें.

अगर आप अपना ट्रैकिंग कोड अपडेट करके विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाएं पहले ही चालू कर चुके हैं, तो भी आप प्रॉपर्टी की इन सेटिंग को लागू कर सकते हैं. यह सिर्फ़ Google Display Network पर की जाने वाली रीमार्केटिंग पर लागू होता है.

ध्यान रखें कि यह तरीका सिर्फ़ इन सुविधाओं को चालू करने के लिए ही असरदार है, क्योंकि ये सुविधाएं आपकी वेबसाइट इस्तेमाल करने वालों के लिए हैं. अगर ये सुविधाएं आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वालों के लिए हैं, तो उन्हें चालू करने के लिए आपको Android और iOS के लिए बताए गए तरीके से अपना ऐप्लिकेशन ट्रैकिंग कोड अपडेट करना होगा.

अगर आप विज्ञापन सुविधाओं के लिए डेटा इकट्ठा नहीं करना चाहते, तो पक्का करें कि ये दोनों विकल्प बंद हैं. साथ ही, आपका ट्रैकिंग कोड इस डेटा को इकट्ठा करने के लिए कॉन्फ़िगर नहीं किया गया है.

आप रीमार्केटिंग और रिपोर्टिंग को बेहतर बनाने के लिए 'Google सिग्नल' को चालू कर सकते हैं. अगर आप Google सिग्नल चालू करते हैं, तो रीमार्केटिंग और विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाएं चालू करने वाले कंट्रोल, Google सिग्नल कंट्रोल से बदल दिए जाते हैं.

 

दूसरा तरीका: अपने ट्रैकिंग कोड में बदलाव करना

ऊपर बताए गए तरीके से अपनी प्रॉपर्टी की सेटिंग में बदलाव करना, रीमार्केटिंग और विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाओं को चालू करने का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका है. हालांकि, आप अपने ट्रैकिंग कोड में बदलाव करके भी इन सुविधाओं को चालू कर सकते हैं.

अगर आप सर्च विज्ञापनों के लिए रीमार्केटिंग सूचियों को चालू करना चाहते हैं, तो आपको ऊपर बताई गई प्रॉपर्टी सेटिंग का इस्तेमाल करना होगा.

अगर आप अपने ट्रैकिंग कोड को अपडेट करके, Google डिसप्ले नेटवर्क रीमार्केटिंग और विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाओं को चालू करने का विकल्प चुनते हैं, तो नीचे बताए गए तरीके से अपने कोड की सिर्फ़ एक लाइन में मामूली बदलाव करना होगा. इस बदलाव का असर आपके कोड में पहले किए गए किसी भी कस्टमाइज़ेशन पर नहीं होगा.

अगर आप मैन्युअल रूप से विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाएं चालू करना चाहते हैं, तो इस बारे में नीचे दिए ब्यौरे की मदद से अपने ट्रैकिंग कोड में बदलाव कर सकते हैं.

युनिवर्सल Analytics के लिए इन सुविधाओं को चालू करने के लिए, अपने मौजूदा ट्रैकिंग कोड में 'create' और 'send' निर्देशों के बीच बोल्ड लाइन डालें, जैसा कि इस उदाहरण में दिखाया गया है:

<script>
(function(i,s,o,g,r,a,m){i['GoogleAnalyticsObject']=r;i[r]=i[r]||function(){
(i[r].q=i[r].q||[]).push(arguments)},i[r].l=1*new Date();a=s.createElement(o),
m=s.getElementsByTagName(o)[0];a.async=1;a.src=g;m.parentNode.insertBefore(a,m)
})(window,document,'script','//www.google-analytics.com/analytics.js','ga');
ga('create', 'UA-XXXXXX-XX', 'example.com');

ga('require', 'displayfeatures');
ga('send', 'pageview');
</script>
बदलाव को रद्द करने के लिए, लाइन ga('require', 'displayfeatures');

को हटाएं विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाओं को बंद करने के लिए displayfeatures प्लग-इन और प्रॉपर्टी की सेटिंग ओवरराइड करके, हिट भेजने से पहले, create का निर्देश देने के बाद,
ga('set', 'allowAdFeatures', false); //to re-enable, set allowAdFeatures to true
जोड़ें.

अगर आप Google Tag Manager का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Analytics टैग में बदलाव करने के लिए इन निर्देशों का पालन करें.

अगर आप अब भी ga.js ट्रैकिंग कोड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप उसमें बदलाव करने के निर्देश यहां देख सकते हैं.

 

दूसरा तरीका: Google Ads रीमार्केटिंग कैंपेन बनाते समय मौजूदा ट्रैकिंग कोड का इस्तेमाल करने का विकल्प चुनें

जब आप Google Ads में, कोई रीमार्केटिंग कैंपेन बना रहे हों और आपका खाता किसी Analytics खाते से लिंक हो, तो बजाय इसके कि Google Ads आपके लिए रीमार्केटिंग टैग जनरेट करे, आपके पास अपनी वेबसाइट पर पहले से मौजूद ट्रैकिंग कोड का इस्तेमाल करने का विकल्प होता है. अगर आप इस विकल्प का इस्तेमाल करते हैं, तो रीमार्केटिंग Analytics में अपने-आप चालू हो जाती है. Google Ads में फिर से मार्केटिंग करने के कैंपेन बनाने के बारे में ज़्यादा जानें..

 

किसी ऐप्लिकेशन के लिए, रीमार्केटिंग और विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाएं चालू करना/बंद करना

जब आप किसी ऐप्लिकेशन के लिए ये सुविधाएं चालू करते हैं, तो Analytics सामान्य तौर पर इकट्ठा की जाने वाली जानकारी के साथ-साथ मोबाइल विज्ञापन आईडी की जानकारी भी इकट्ठा करता है.

किसी ऐप्लिकेशन के लिए ये सुविधाएं चालू करने/बंद करने के लिए, आपको अपने ऐप्लिकेशन कोड में शामिल Analytics ट्रैकिंग कोड में बदलाव करना होगा. नीचे दिए गए उदाहरणों में बताया गया है कि Android और iOS ऐप्लिकेशन के लिए ट्रैकिंग कोड में बदलाव कैसे करें.

Android के लिए ऐप्लिकेशन-ट्रैकिंग कोड में बदलाव करना

Android के लिए ये सुविधाएं चालू करनी हैं, तो अपने Analytics ट्रैकिंग कोड में बदलाव करें जिससे वह विज्ञापन आईडी इकट्ठा कर सके. enableAdvertisingIdCollection तरीके को उस ट्रैकर पर लागू करें, जिसके लिए आप ये सुविधाएं चालू करना चाहते हैं. उदाहरण के लिए:

// Get tracker.
Tracker t = ((AnalyticsSampleApp) getActivity().getApplication()).getTracker(
TrackerName.APP_TRACKER);

// डिसप्ले सुविधाएं चालू करना.
t.enableAdvertisingIdCollection(true); // डिसप्ले की सुविधाएं बंद करने के लिए, इस वैल्यू को गलत पर सेट करें

Android पर डिसप्ले विज्ञापन के काम करने के बारे में ज़्यादा जानें

iOS के लिए ऐप्लिकेशन-ट्रैकिंग कोड में बदलाव करना

iOS के लिए इन सुविधाओं को चालू करने के लिए, IDFA (विज्ञापन आइडेंटिफ़ायर) इकट्ठा करें. IDFA संग्रह को चालू करने के लिए, libAdIdAccess.a और AdSupport.framework लाइब्रेरी को अपने ऐप्लिकेशन से लिंक करें और IFDA इकट्ठा करने वाले हर ट्रैकर पर allowIDFACollection को हां पर सेट करें. उदाहरण के लिए:

// यह मानकर चलता है कि ट्रैकर किसी प्रॉपर्टी आईडी से पहले से शुरू किया जा चुका है, नहीं तो
// getDefaultTracker की वैल्यू शून्य आती है.
id tracker = [[GAI sharedInstance] defaultTracker];

// IDFA संग्रह चालू करें.
tracker.allowIDFACollection = हां; // डिसप्ले की सुविधाओं को बंद करने के लिए, इस वैल्यू को 'नहीं' पर सेट करें

 

अगर आप Google Tag Manager का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Analytics टैग में बदलाव करने के लिए इन निर्देशों का पालन करें.

 

मिलते-जुलते संसाधन

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
287367888582115861
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false