एडमिन के तौर पर, आपके पास स्टैंडर्ड और कस्टम रिपोर्ट को ईमेल से तुरंत भेजने की सुविधा है. इससे टीम के सदस्यों को आंकड़ों के अपडेट मिलने में समय नहीं लगता. ईमेल की गई रिपोर्ट में, चुनी गई तारीख की सीमा का डेटा होता है. इसमें वे फ़िल्टर या तुलनाएं भी होती हैं जो ईमेल करने से पहले रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई थीं.
ईमेल से रिपोर्ट भेजने का तरीका
- Google Analytics में, बाईं ओर रिपोर्ट चुनें.
- वह रिपोर्ट खोलें जिसे ईमेल के तौर पर भेजना है.
- रिपोर्ट में सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, यह रिपोर्ट शेयर करें
> ईमेल भेजें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अगर आपके मेन्यू में ईमेल भेजें विकल्प न मिले, तो इसका यह मतलब हो सकता है कि आपको रिपोर्ट को शेड्यूल करने की अनुमति नहीं मिली है. सिर्फ़ एडमिन, ईमेल से रिपोर्ट भेज सकते हैं. - रिपोर्ट भेजने के लिए, ये फ़ील्ड भरें:
फ़ील्ड जानकारी रिपोर्ट का नाम ईमेल की जाने वाली रिपोर्ट का नाम डालें. रिपोर्ट का नाम, ईमेल के मुख्य हिस्से में दिखता है.
ईमेल पाने वालों की सूची रिपोर्ट भेजने के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 50 ईमेल पते चुनें. ईमेल पतों को तुरंत ढूंढने के लिए, उन्हें टाइप करें. ईमेल पाने वालों की सूची में, Google Marketing Platform के ग्रुप भी शामिल किए जा सकते हैं.
एडमिन के तौर पर, आपके पास प्रॉपर्टी का ऐक्सेस रखने वाले किसी उपयोगकर्ता को चुनने का विकल्प होता है हालांकि, आपके पास उपयोगकर्ता ग्रुप को चुनने की सुविधा नहीं होती. प्रॉपर्टी से हटाए गए उपयोगकर्ता, ईमेल पाने वालों की सभी सूचियों से भी हटा दिए जाते हैं.
अगर आपकी Analytics प्रॉपर्टी के किसी उपयोगकर्ता के पास प्रॉपर्टी से जुड़े एक से ज़्यादा ईमेल पते हैं और उनमें से कोई ईमेल पता @gmail.com वाला है, तो रिपोर्ट Gmail पते पर भेजी जाएगी. भले ही, ईमेल पाने वालों की सूची में आपने उस उपयोगकर्ता के किसी भी ईमेल पते का इस्तेमाल किया हो.
रिपोर्ट का फ़ॉर्मैट ईमेल की जाने वाली रिपोर्ट के लिए, PDF या CSV फ़ाइल फ़ॉर्मैट चुनें. यह रिपोर्ट, ईमेल में अटैचमेंट के तौर पर भेजी जाती है. भाषा ईमेल भेजते समय, रिपोर्ट की भाषा चुनें. - ईमेल भेजने के लिए, भेजें पर क्लिक करें. ईमेल भेजने के लिए ज़रूरी है कि आपने ईमेल पाने वाले कम से कम एक व्यक्ति का ईमेल पता और कोई मान्य नाम शामिल किया हो.
इसके बाद क्या होगा
ईमेल पाने वालों की सूची में शामिल लोगों को रिपोर्ट का लिंक मिलेगा.