Reports

[GA4] Search Ads 360 की रिपोर्ट

Search Ads 360 रिपोर्ट पहले से बनी, ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. इससे पता चलता है कि आपके SA360 कैंपेन, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर ट्रैफ़िक लाने और कन्वर्ज़न कराने में कितने असरदार रहे. इस रिपोर्ट को ऐक्सेस करने के लिए, आपको Search Ads 360 ऐडवर्टाइज़र या सब-मैनेजर खाते को अपनी प्रॉपर्टी से लिंक करना होगा.

क्या आपको लागत का डेटा देखना है? कैंपेन की लागत का डेटा देखने के लिए, विज्ञापन सेक्शन में, Search Ads 360 की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट पर जाएं.

रिपोर्ट देखने का तरीका

रिपोर्ट देखने के लिए, लाइफ़ साइकल से जुड़े कलेक्शन में जाकर, उपयोगकर्ता हासिल करने से जुड़ी खास जानकारी वाली रिपोर्ट में Search Ads 360 कैंपेन देखें पर क्लिक करें.

किसी SA360 ऐडवर्टाइज़र खातों को अपनी प्रॉपर्टी से अनलिंक करने के बाद भी, इस रिपोर्ट को ऐक्सेस किया जा सकता है. इस तरह, अपने कैंपेन का पुराना डेटा कभी भी देखा जा सकता है.

अगर आपको रिपोर्ट नहीं दिख रही, तो हो सकता है कि रिपोर्ट हटा दी गई हो या आपकी रिपोर्ट के डिफ़ॉल्ट सेट में यह रिपोर्ट न हो. एडिटर या एडमिन, रिपोर्ट को बाएं नेविगेशन में जोड़ सकते हैं. रिपोर्ट जोड़ने का तरीका जानें

एट्रिब्यूशन की सेटिंग

Search Ads 360 की रिपोर्ट में सिर्फ़ ऐसे सेशन होते हैं जिनके लिए, नॉन-डायरेक्ट क्रॉस-चैनल लास्ट क्लिक एट्रिब्यूशन मॉडल ने SA360 को क्रेडिट दिया हो. किसी सेशन में होने वाले सभी इवेंट और कन्वर्ज़न को उस सेशन के लिए एक ही सोर्स को एट्रिब्यूट किया जाता है. ऐसा session_start इवेंट के एट्रिब्यूशन के आधार पर, किया जाता है. एट्रिब्यूशन सेटिंग का इस्तेमाल करके, एट्रिब्यूशन मॉडल को बदला नहीं जा सकता.

अगर 'सेशन के लिए SA360 ऐडवर्टाइज़र आईडी' डाइमेंशन की वैल्यू (not set) है या कोई स्ट्रिंग खाली है, तो इससे जुड़े सेशन के ट्रैफ़िक डेटा को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया जाएगा.

एट्रिब्यूशन सेटिंग में मौजूद कन्वर्ज़न विंडो से यह पता चलता है कि किसी इवेंट को कब तक कन्वर्ज़न का क्रेडिट दिया जा सकता है. एट्रिब्यूशन सेटिंग में बदलाव करके यह तय किया जा सकता है कि कितने पुराने इवेंट को कन्वर्ज़न का क्रेडिट असाइन किया जा सकता है.

रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन

यहां SA360 के लिए बने सेशन के स्कोप वाले डाइमेंशन दिए गए हैं. इनमें से प्राइमरी और सेकंडरी डाइमेंशन चुने जा सकते हैं.

इस रिपोर्ट के हर डाइमेंशन के नाम के साथ "सेशन" लिखा होता है. यह रिपोर्ट, सेशन के स्कोप वाली होती है. "सेशन" शब्द से पता चलता है कि डाइमेंशन, उपयोगकर्ता के सबसे हाल के सेशन की जानकारी दे रहा है. चाहे वह उपयोगकर्ता नया हो या लौटकर आया हो. स्कोप के बारे में ज़्यादा जानें

डाइमेंशन यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
सेशन के आधार पर, SA360 कैंपेन के विज्ञापन ग्रुप का आईडी SA360 कैंपेन में, उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़े विज्ञापन ग्रुप के लिए यूनीक आइडेंटिफ़ायर दिखाता है. यह डाइमेंशन रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Search Ads 360 ऐडवर्टाइज़र या सब-मैनेजर खाते से लिंक किया गया हो.
सेशन के लिए SA360 कैंपेन के विज्ञापन ग्रुप का नाम SA360 की मदद से मैनेज किए जा रहे कैंपेन में, उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़े हर विज्ञापन ग्रुप का नाम दिखाता है. यह डाइमेंशन रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Search Ads 360 ऐडवर्टाइज़र या सब-मैनेजर खाते से लिंक किया गया हो.
सेशन के आधार पर SA360 कैंपेन का आईडी SA360 की मदद से मैनेज किए जा रहे कैंपेन में, उपयोगकर्ता के सेशन को असाइन किया गया यूनीक आइडेंटिफ़ायर दिखाता है. यह डाइमेंशन रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Search Ads 360 ऐडवर्टाइज़र या सब-मैनेजर खाते से लिंक किया गया हो.
सेशन के आधार पर, SA360 कैंपेन का नाम SA360 की मदद से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का नाम दिखाता है जो उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़ा था. यह डाइमेंशन रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Search Ads 360 ऐडवर्टाइज़र या सब-मैनेजर खाते से लिंक किया गया हो.
सेशन के लिए SA360 कैंपेन के क्रिएटिव का फ़ॉर्मैट SA360 की मदद से मैनेज किए जा रहे उस कैंपेन का क्रिएटिव फ़ॉर्मैट दिखाता है जो उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़ा था. क्रिएटिव फ़ॉर्मैट, किसी कैंपेन में इस्तेमाल होने वाले विज्ञापन का लेआउट या डिज़ाइन होता है. इससे तय होता है कि वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन कैसा दिखेगा. यह डाइमेंशन रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Search Ads 360 ऐडवर्टाइज़र या सब-मैनेजर खाते से लिंक किया गया हो.
सेशन के लिए SA360 के इंजन खाते का आईडी सर्च इंजन प्लैटफ़ॉर्म पर इस्तेमाल किए जाने वाले विज्ञापन खाते का यूनीक आइडेंटिफ़ायर दिखाता है. यह आइडेंटिफ़ायर, उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़ा होता है. यह डाइमेंशन रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Search Ads 360 ऐडवर्टाइज़र या सब-मैनेजर खाते से लिंक किया गया हो.
सेशन के लिए SA360 के इंजन खाते का टाइप इस्तेमाल किए गए सर्च इंजन खाते का टाइप दिखाता है, जो उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़ा होता है. यह डाइमेंशन रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Search Ads 360 ऐडवर्टाइज़र या सब-मैनेजर खाते से लिंक किया गया हो.
सेशन के लिए SA360 कैंपेन का कीवर्ड टेक्स्ट आपके विज्ञापन से टारगेट किया गया वह शब्द या वाक्यांश दिखाता है जो उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़ा था. यह डाइमेंशन रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Search Ads 360 ऐडवर्टाइज़र या सब-मैनेजर खाते से लिंक किया गया हो.
सेशन के लिए SA360 के मैनेजर खाते का आईडी कई खातों को मैनेज करने वाले खाते या एजेंसी को असाइन किए गए मैनेजर खाते के उस आईडी को दिखाता है जो उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़ा था. यह डाइमेंशन रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Search Ads 360 ऐडवर्टाइज़र या सब-मैनेजर खाते से लिंक किया गया हो.
सेशन के लिए SA360 मैनेजर खाते का नाम कई खातों को मैनेज करने वाले खाते या एजेंसी को असाइन किए गए मैनेजर खाते के उस नाम को दिखाता है जो उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़ा था. यह डाइमेंशन रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Search Ads 360 ऐडवर्टाइज़र या सब-मैनेजर खाते से लिंक किया गया हो.
सेशन के लिए SA360 कैंपेन का मीडियम किसी कैंपेन को डिलीवर करने के लिए इस्तेमाल किए गए उस विज्ञापन चैनल या प्लैटफ़ॉर्म की कैटगरी को दिखाता है जो उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़ा था. यह डाइमेंशन रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Search Ads 360 ऐडवर्टाइज़र या सब-मैनेजर खाते से लिंक किया गया हो.
सेशन के लिए SA360 की क्वेरी सर्च इंजन में इस्तेमाल हुए ऐसे शब्द दिखाता है जो किसी उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़े थे. यह डाइमेंशन रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Search Ads 360 ऐडवर्टाइज़र या सब-मैनेजर खाते से लिंक किया गया हो.
सेशन के लिए SA360 का सोर्स उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़ा डेटा देने वाली कंपनी की जानकारी दिखाता है. यह डाइमेंशन रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Search Ads 360 ऐडवर्टाइज़र या सब-मैनेजर खाते से लिंक किया गया हो.
सेशन के लिए SA360 का सोर्स / मीडियम कैंपेन को डिलीवर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विज्ञापन चैनल या प्लैटफ़ॉर्म की कैटगरी दिखाता है. साथ ही, उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़ा डेटा देने वाले चैनल की जानकारी भी दिखाता है. यह डाइमेंशन रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Search Ads 360 ऐडवर्टाइज़र या सब-मैनेजर खाते से लिंक किया गया हो.

रिपोर्ट में मौजूद मेट्रिक

रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल होती हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में मेट्रिक जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

मेट्रिक यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
हर सेशन के हिसाब से दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय हर सेशन के हिसाब से दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय. इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
कन्वर्ज़न उपयोगकर्ताओं ने किसी कन्वर्ज़न इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया. इस मेट्रिक का डेटा पाने के लिए, किसी इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर चुनें.
दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन ऐसे सेशन की संख्या जो 10 सेकंड या उससे ज़्यादा समय तक चलते हैं या जिनमें एक या उससे ज़्यादा कन्वर्ज़न इवेंट या दो या उससे ज़्यादा पेज व्यू या स्क्रीन व्यू मिलते हैं. इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
हर उपयोगकर्ता के हिसाब से दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन हर उपयोगकर्ता के हिसाब से, दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन की औसत संख्या. इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
दर्शकों के जुड़ाव की दर

दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन का प्रतिशत. ज़्यादा जानें

दर्शकों के जुड़ाव की दर = दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन / कुल सेशन

दर्शकों के जुड़ाव की दर, बाउंस रेट के बिलकुल उलट होती है.

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
इवेंट की संख्या उपयोगकर्ताओं ने किसी इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया. इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
हर सेशन में इवेंट की संख्या हर सेशन में इवेंट की औसत संख्या. इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
सेशन

आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर शुरू हुए सेशन की संख्या.

सेशन वह समयावधि होती है जिसके दौरान, उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से इंटरैक्ट करता है.

सेशन तब शुरू होता है, जब कोई उपयोगकर्ता:

  • आपके ऐप्लिकेशन को फ़ोरग्राउंड में खोलता है
  • किसी पेज या स्क्रीन को उस समय देखता है जब कोई और सेशन चालू न हो. उदाहरण के लिए, जब उसके पिछले सेशन का समय खत्म हो गया हो

अगर उपयोगकर्ता 30 मिनट तक कोई गतिविधि नहीं करता है, तो सेशन डिफ़ॉल्ट रूप से खत्म हो जाता है. सेशन कितना भी लंबा हो सकता है. इसके लिए कोई सीमा तय नहीं है.

सेशन के बारे में ज़्यादा जानें

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
कुल रेवेन्यू इसमें खरीदारी, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी, सदस्यताओं, और विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू शामिल है.

इस मेट्रिक की वैल्यू निकालने के लिए, purchase, in_app_purchase, app_store_subscription_renew, और app_store_subscription_conversion इवेंट के साथ-साथ, विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू को जोड़ा जाता है. इसे Google AdMob इंटिग्रेशन, Google Ad Manager इंटिग्रेशन या तीसरे पक्ष के इंटिग्रेशन से ad_impression इवेंट भेजकर रिकॉर्ड किया जाता है.

अहम जानकारी: खरीदारी इवेंट सेट अप करते समय, पक्का करें कि आपने वैल्यू और मुद्रा, दोनों पैरामीटर के लिए वैल्यू दी हो. ऐसा न करने पर, आपको कुल रेवेन्यू मेट्रिक के लिए खरीदारी से जुड़ा डेटा नहीं दिखेगा.
उपयोगकर्ता

आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले अलग-अलग तरह के उपयोगकर्ताओं की संख्या. इन उपयोगकर्ताओं की पहचान तब होती है जब वे दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन का हिस्सा होते हैं या जब Analytics इन पैरामीटर के बारे में जानकारी इकट्ठा करता है:

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12604469050831100064
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false