Reports

[GA4] मैन्युअल रिपोर्ट

Experiment icon for Gradual feature rollout  इस सुविधा को धीरे-धीरे लॉन्च किया जाएगा: फ़िलहाल, यह सुविधा सभी Google Analytics प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध नहीं है.

मैन्युअल रिपोर्ट, ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट होती है, जिसे पहले से तैयार किया जाता है. इससे यह पता चलता है कि मैन्युअल तरीके से टैग किए गए आपके कैंपेन, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर ट्रैफ़िक लाने में कितने असरदार रहे.

किसी वेबसाइट के क्लिक यूआरएल में UTM पैरामीटर या मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए campaign_details इवेंट भेजने पर, इस रिपोर्ट में डेटा दिखता है.

रिपोर्ट देखने का तरीका

रिपोर्ट देखने के लिए, लाइफ़ साइकल से जुड़े कलेक्शन में जाकर, उपयोगकर्ता हासिल करने की खास जानकारी वाली रिपोर्ट में, मैन्युअल कैंपेन देखें पर क्लिक करें.

अगर आपको रिपोर्ट नहीं दिखती है, तो हो सकता है कि उसे हटा दिया गया हो. इसके अलावा, यह भी हो सकता है कि वह रिपोर्ट, आपकी रिपोर्ट के डिफ़ॉल्ट सेट में शामिल न हो. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट को बाएं नेविगेशन में जोड़ने का विकल्प है. रिपोर्ट जोड़ने का तरीका जानें.

रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन

रिपोर्ट में ये डाइमेंशन शामिल होते हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में डाइमेंशन जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

डाइमेंशन यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
सेशन के लिए, मैन्युअल तौर पर बनाए गए कैंपेन का आईडी यह उस कैंपेन का आईडी है जो किसी सेशन की शुरुआत से जुड़ा था. किसी वेबसाइट के क्लिक यूआरएल में UTM पैरामीटर या मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए campaign_details इवेंट भेजने पर, डाइमेंशन की जानकारी अपने-आप जनरेट होती है.
सेशन के लिए, मैन्युअल तौर पर बनाए गए कैंपेन का नाम यह वह कैंपेन है जो किसी सेशन की शुरुआत से जुड़ा था. किसी वेबसाइट के क्लिक यूआरएल में UTM पैरामीटर या मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए campaign_details इवेंट भेजने पर, डाइमेंशन की जानकारी अपने-आप जनरेट होती है.
सेशन के लिए, मैन्युअल तौर पर तैयार किया गया कॉन्टेंट यह विज्ञापन का वह कॉन्टेंट है जो किसी सेशन की शुरुआत से जुड़ा था. किसी वेबसाइट के क्लिक यूआरएल में UTM पैरामीटर या मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए campaign_details इवेंट भेजने पर, डाइमेंशन की जानकारी अपने-आप जनरेट होती है.
सेशन के लिए, मैन्युअल तौर पर बनाया गया मीडियम यह वह मीडियम है जो किसी सेशन की शुरुआत से जुड़ा था. किसी वेबसाइट के क्लिक यूआरएल में UTM पैरामीटर या मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए campaign_details इवेंट भेजने पर, डाइमेंशन की जानकारी अपने-आप जनरेट होती है.
सेशन के लिए, मैन्युअल तौर पर बनाया गया सोर्स यह वह सोर्स है जो किसी सेशन की शुरुआत से जुड़ा था. किसी वेबसाइट के क्लिक यूआरएल में UTM पैरामीटर या मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए campaign_details इवेंट भेजने पर, डाइमेंशन की जानकारी अपने-आप जनरेट होती है.
सेशन के लिए, मैन्युअल तौर पर बनाया गया सोर्स / मीडियम यह वह सोर्स और मीडियम है जो किसी सेशन की शुरुआत से जुड़ा था. किसी वेबसाइट के क्लिक यूआरएल में UTM पैरामीटर या मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए campaign_details इवेंट भेजने पर, डाइमेंशन की जानकारी अपने-आप जनरेट होती है.
सेशन के लिए, मैन्युअल तौर पर बनाया गया सोर्स प्लैटफ़ॉर्म यह वह सोर्स प्लैटफ़ॉर्म है जो किसी सेशन की शुरुआत से जुड़ा था. किसी वेबसाइट के क्लिक यूआरएल में UTM पैरामीटर या मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए campaign_details इवेंट भेजने पर, डाइमेंशन की जानकारी अपने-आप जनरेट होती है.
सेशन के लिए, मैन्युअल तौर पर बनाया गया टर्म यह वह टर्म है जो किसी सेशन की शुरुआत से जुड़ा था. किसी वेबसाइट के क्लिक यूआरएल में UTM पैरामीटर या मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए campaign_details इवेंट भेजने पर, डाइमेंशन की जानकारी अपने-आप जनरेट होती है.

रिपोर्ट में मौजूद मेट्रिक

रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल होती हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में मेट्रिक जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

मेट्रिक यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
क्लिक इससे पता चलता है कि उपयोगकर्ताओं ने आपके विज्ञापन कैंपेन पर कुल कितनी बार क्लिक किया. यह मेट्रिक, रिपोर्ट में तब दिखती है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के खाते को आपकी प्रॉपर्टी से लिंक किया जाता है.
कन्वर्ज़न इससे पता चलता है कि उपयोगकर्ताओं ने कन्वर्ज़न इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया. इस मेट्रिक का डेटा पाने के लिए, किसी इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर चुनें.
लागत इससे पता चलता है कि विज्ञापन कैंपेन के लिए कुल कितनी रकम चुकाई गई. यह मेट्रिक, रिपोर्ट में तब दिखती है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के खाते को आपकी प्रॉपर्टी से लिंक किया जाता है.
हर कन्वर्ज़न की लागत इससे उस औसत रकम का पता चलता है जो विज्ञापन कैंपेन पर हुए हर क्लिक के लिए चुकाई जाती है. यह मेट्रिक, रिपोर्ट में तब दिखती है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के खाते को आपकी प्रॉपर्टी से लिंक किया जाता है.
दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन

इससे ऐसे सेशन की संख्या का पता चलता है जो 10 सेकंड या उससे ज़्यादा समय तक चले, जिनमें एक या उससे ज़्यादा कन्वर्ज़न इवेंट हों या फिर जिनमें दो या उससे ज़्यादा पेज या स्क्रीन व्यू हों.

दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन, दर्शकों के कम जुड़ाव वाले सेशन से बिलकुल उलट होते हैं.

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
इवेंट की संख्या इससे पता चलता है कि उपयोगकर्ताओं ने किसी इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया. इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
विज्ञापन खर्च पर रिटर्न इससे विज्ञापन पर खर्च किए गए हर डॉलर से मिले कुल रेवेन्यू का पता चलता है. यह मेट्रिक, रिपोर्ट में तब दिखती है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के खाते को आपकी प्रॉपर्टी से लिंक किया जाता है.
सेशन

इससे आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर शुरू हुए सेशन की संख्या का पता चलता है.

सेशन वह समयावधि होती है जिसमें कोई उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से इंटरैक्ट करता है.

सेशन तब शुरू होता है, जब कोई उपयोगकर्ता:

  • आपके ऐप्लिकेशन को फ़ोरग्राउंड में खोलता है
  • किसी पेज या स्क्रीन को देखता है. हालांकि, उस दौरान कोई दूसरा सेशन चालू नहीं होना चाहिए. उदाहरण के लिए, जब उसके पिछले सेशन का समय खत्म हो गया हो

अगर उपयोगकर्ता 30 मिनट तक कोई गतिविधि नहीं करता है, तो सेशन डिफ़ॉल्ट रूप से खत्म हो जाता है. सेशन कितना भी लंबा हो सकता है. इसके लिए कोई तय सीमा नहीं है.

सेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
कुल रेवेन्यू

इससे खरीदारी, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी, सदस्यताओं, और विज्ञापन से मिलने वाले कुल रेवेन्यू का पता चलता है.

कुल रेवेन्यू = खरीदारी + इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी + सदस्यताएं + विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू - रिफ़ंड

इस मेट्रिक की वैल्यू निकालने के लिए, purchase, in_app_purchase, app_store_subscription_renew, और app_store_subscription_convert इवेंट के साथ-साथ विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू को जोड़ा जाता है. इसे Google AdMob इंटिग्रेशन और Google Ad Manager इंटिग्रेशन से रिकॉर्ड किया जाता है या फिर तीसरे पक्ष के इंटिग्रेशन से ad_impression इवेंट भेजकर रिकॉर्ड किया जाता है.
अहम जानकारी: अगर आपको इस मेट्रिक के लिए रेवेन्यू का डेटा नहीं दिख रहा है, तो समस्या हल करने से जुड़े सुझाव पाने के लिए, रेवेन्यू का डेटा मौजूद न होने की समस्या को ठीक करना लेख पढ़ें.
उपयोगकर्ता

इससे आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले अलग-अलग उपयोगकर्ताओं की संख्या का पता चलता है. इन उपयोगकर्ताओं की पहचान तब होती है, जब वे दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन का हिस्सा होते हैं या जब Analytics इन पैरामीटर के बारे में ये जानकारी इकट्ठा करता है:

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5302672732869285505
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false