Dimensions and metrics

[GA4] कैलकुलेट की गई मेट्रिक बनाना

मौजूदा और अन्य कस्टम मेट्रिक का इस्तेमाल करके कैलकुलेट की गई मेट्रिक बनाएं

कैलकुलेट की गई मेट्रिक ऐसी मेट्रिक होती हैं जिन्हें एक या उससे ज़्यादा मौजूदा मेट्रिक और/या कस्टम मेट्रिक को मिलाकर तैयार किया जाता है. इसके लिए गणित के फ़ॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाता है. ये मेट्रिक, नई और ज़्यादा काम की होती हैं. उदाहरण के लिए, आइटम की कीमत वाली स्टैंडर्ड मेट्रिक और आइटम सीओजीएस वाली कस्टम मेट्रिक को मिलाकर, आइटम मार्जिन मेट्रिक बनाई जा सकती है.

फ़ायदे

कैलकुलेट की गई मेट्रिक का इस्तेमाल करके किसी भी मेट्रिक में, अपने कारोबार की ज़रूरतों या लॉजिक के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है. आप चाहें, तो मौजूदा मेट्रिक का ही इस्तेमाल करें. अगर आपको लगता है कि मौजूदा मेट्रिक से सारी ज़रूरतें पूरी नहीं हो रही हैं, तो स्टैंडर्ड और/या कस्टम मेट्रिक को एक साथ मिलाकर नई मेट्रिक बनाएं.

आम तौर पर, मूल मेट्रिक से मिलकर बनी ये नई मेट्रिक ज़्यादा काम की होती हैं. इसकी वजह यह है कि इनमें, कारोबार से जुड़ा कोई फ़ैसला लेने के लिए अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध होती है. इससे उपयोगकर्ता को सीधे तौर पर फ़ैसला लेने और Google Analytics में कार्रवाई करने में मदद मिलती है.

रिपोर्ट, एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके), और Google Analytics Data API में कैलकुलेट की गई मेट्रिक ऐक्सेस की जा सकती हैं.

ज़रूरी शर्तें

कैलकुलेट की गई मेट्रिक बनाने के लिए, आपका एडिटर या एडमिन होना ज़रूरी है.

सीमाएं और सावधानियां

ज़्यादा से ज़्यादा इतने कस्टम डाइमेंशन या कस्टम मेट्रिक बनाई जा सकती हैं:

  • हर स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा पांच कैलकुलेट की गई मेट्रिक
  • हर 360 प्रॉपर्टी के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 50 कैलकुलेट की गई मेट्रिक

कैलकुलेट की गई मेट्रिक के फ़ॉर्मूले में, कैलकुलेट की गई किसी अन्य मेट्रिक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कैलकुलेट की गई मेट्रिक के फ़ॉर्मूले में, सिर्फ़ पहले से तय मेट्रिक और कस्टम मेट्रिक का इस्तेमाल किया जा सकता है.

कैलकुलेट की गई मेट्रिक बनाना

  1. कस्टम डेफ़िनिशन पर क्लिक करें.
  2. 'कैलकुलेट की गई मेट्रिक' टैब में, कैलकुलेट की गई मेट्रिक बनाएं पर क्लिक करें.
  3. कैलकुलेट की गई मेट्रिक तय करने के लिए, नीचे दिए गए फ़ील्ड भरें. शुरू करने के लिए उदाहरण देखें.
    फ़ील्ड ब्यौरा
    नाम कैलकुलेट की गई मेट्रिक को कोई नाम दें. आपका चुना गया नाम, रिपोर्ट के मेट्रिक सिलेक्टर में दिखता है. यह नाम, कैलकुलेट की गई अन्य सभी मेट्रिक और कस्टम मेट्रिक के लिए यूनीक होना चाहिए. नाम को बाद में बदला जा सकता है.
    एपीआई का नाम

    नाम वाले फ़ील्ड में दी गई वैल्यू के आधार पर, एपीआई का नाम Google खुद ही भर देता है. कैलकुलेट की गई मेट्रिक बनाते समय, एपीआई के नाम में बदलाव किया जा सकता है. हालांकि, मेट्रिक बन जाने के बाद एपीआई का नाम नहीं बदला जा सकता.

    कैलकुलेट की गई अन्य सभी मेट्रिक और कस्टम मेट्रिक के लिए, एपीआई का नाम यूनीक होना चाहिए. हालांकि, कैलकुलेट की गई मेट्रिक को संग्रहित करने पर किसी अन्य कैलकुलेट की गई मेट्रिक के लिए, एपीआई के नाम का इस्तेमाल किया जा सकता है.

    एपीआई के नाम में अक्षर, अंक, और अंडरस्कोर शामिल हो सकते हैं. खास वर्णों, सिंबल, और स्पेस का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

    जानकारी Google Analytics प्रॉपर्टी के उन उपयोगकर्ताओं को कैलकुलेट की गई मेट्रिक को कंप्यूट करने का तरीका बताएं जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है. जब किसी मेट्रिक पर कर्सर घुमाई जाती है, तब रिपोर्ट में यह जानकारी दिखती है.
    फ़ॉर्मूला

    पहले से तय की गई मेट्रिक की सूची देखने के लिए, टाइप करना शुरू करें. इनका इस्तेमाल करके फ़ॉर्मूला तय किया जा सकता है. इसमें संख्याएं और दशमलव भी डाले जा सकते हैं. मेट्रिक के नाम, सिंगल कर्ली ब्रैकेट {} के अंदर होने चाहिए. साथ ही, फ़ॉर्मूले में ज़्यादा से ज़्यादा 1024 वर्ण हो सकते हैं.

    फ़ॉर्मूला तय करने के लिए, मेट्रिक और संख्याओं के बीच ऑपरेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये ऑपरेटर इस्तेमाल किए जा सकते हैं:

    - (माइनस या नेगेटिव)
    + (जोड़)
    * (गुणा)
    / (भाग)
    () (ब्रैकेट)

    मेज़रमेंट की यूनिट अपनी ज़रूरत के हिसाब से मेज़रमेंट की यूनिट चुनें. इससे तय होता है कि कैलकुलेट की गई मेट्रिक, रिपोर्ट में कैसी दिखेगी.
  4. कैलकुलेट की गई मेट्रिक बनाने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.

कैलकुलेट की गई मेट्रिक में बदलाव करना

  1. कस्टम डेफ़िनिशन पर क्लिक करें.
  2. 'कैलकुलेट की गई मेट्रिक' टैब में, कैलकुलेट की गई मेट्रिक बनाएं पर क्लिक करें.
  3. टेबल में, कैलकुलेट की गई मेट्रिक की दाईं ओर, ज़्यादा [ज़्यादा] > बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. कैलकुलेट की गई मेट्रिक में बदलाव करें. मेज़रमेंट के नाम, ब्यौरे, फ़ॉर्मूले, और यूनिट को बदला जा सकता है.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

कैलकुलेट की गई मेट्रिक को कॉपी करना

  1. कस्टम डेफ़िनिशन पर क्लिक करें.
  2. 'कैलकुलेट की गई मेट्रिक' टैब में, कैलकुलेट की गई मेट्रिक बनाएं पर क्लिक करें.
  3. टेबल में, कैलकुलेट की गई मेट्रिक की दाईं ओर, ज़्यादा [ज़्यादा] > कॉपी करें पर क्लिक करें.
  4. कैलकुलेट की गई मेट्रिक के कॉपी किए गए वर्शन में बदलाव करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

इस्तेमाल के उदाहरण

पहला उदाहरण: शिपिंग से मिला रेवेन्यू, बिक्री से मिले रेवेन्यू का कितना प्रतिशत है

  • नाम: शिपिंग का प्रतिशत
  • एपीआई का नाम: (अपने-आप जानकारी भर जाती है)
  • फ़ॉर्मूला: {Shipping amount} / {Purchase revenue}
  • मेज़रमेंट की यूनिट: मुद्रा

दूसरा उदाहरण: आइटम पर छूट का प्रतिशत

  • नाम: आइटम पर छूट का प्रतिशत
  • एपीआई का नाम: (अपने-आप जानकारी भर जाती है)
  • फ़ॉर्मूला: {Item discount amount} / {Item revenue}
  • मेज़रमेंट की यूनिट: स्टैंडर्ड

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9927325353297413064
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false