[GA4] उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा

यह सुविधा सबके लिए उपलब्ध बीटा वर्शन में है और इसमें बदलाव हो सकते हैं.

User-Provided Data: The Key to Better Conversions & Analytics

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


खास जानकारी

Google Analytics में एडमिन या एडिटर, उपयोगकर्ता से मिलने वाले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप कर सकता है. ऐसा करके, अपनी वेबसाइट पर रिकॉर्ड हुए पहले पक्ष (ग्राहक) के ऐसे डेटा को Google Analytics को भेजा जा सकता है जिसे शेयर करने के लिए उपयोगकर्ता अपनी सहमति देते हैं. इसके बाद, उपयोगकर्ता की निजता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, आपके भेजे गए डेटा को Google के अन्य डेटा के साथ मैच किया जाता है. इससे मेज़रमेंट डेटा को ज़्यादा सटीक बनाने और Analytics की ऐडवांस सुविधाओं को बेहतर करने में मदद मिलती है.

अगर किसी वेबसाइट के लिए उपयोगकर्ता से मिले डेटा को Google को भेजना है, तो सुरक्षित और एकतरफ़ा हैशिंग करने वाले हैशिंग एल्गोरिदम SHA256 का इस्तेमाल करके उसे मैन्युअल तरीके से हैश किया जा सकता है. अगर मैन्युअल तरीका इस्तेमाल नहीं करना है, तो उपयोगकर्ता से मिले डेटा को अपने-आप हैश कर देने वाली सुविधा का इस्तेमाल करें. इसमें भी हैशिंग एल्गोरिदम SHA256 का इस्तेमाल होता है.

अगर आपने मेज़रमेंट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा सेटअप की है, तो Google को डेटा भेजने से पहले आपको उसे SHA256 से हैश करना होगा.

यह सुविधा “स्वास्थ्य” इंडस्ट्री की कैटगरी वाली प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध नहीं है.

फ़ायदे

उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, आने वाले समय के हिसाब से सेटअप किया जा सकता है. इससे आपको तीसरे पक्ष की कुकी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जिनका इस्तेमाल धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है. इससे इन सुविधाओं और फ़ंक्शन का भी ऐक्सेस मिलता है:

ग्राहक मिलान

उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा इस्तेमाल करने पर, लिंक किए गए Google के विज्ञापन वाले प्रॉडक्ट में एक्सपोर्ट की गई Google Analytics 4 ऑडियंस के लिए, कस्टमर मैच की सुविधा का ऐक्सेस मिलता है. इससे रीमार्केटिंग की कोशिशों के लिए कवरेज को बढ़ाने में मदद मिलती है. साथ ही, यह पक्का किया जा सकता है कि आपके कैंपेन, सबसे काम की ऑडियंस तक पहुंचें.

इंटिग्रेशन के दौरान, सहमति वाले और हैश किए गए ग्राहक से जुड़े डेटा को Google खाते से जुड़े डेटा से मैच किया जाता है. इससे, अन्य उपयोगकर्ता आइडेंटिफ़ायर उपलब्ध न होने पर, आपकी टारगेट ऑडियंस को बढ़ाने में मदद मिलती है.

बेहतर कन्वर्ज़न

उपयोगकर्ता से मिला डेटा इकट्ठा करने की सुविधा इस्तेमाल करने पर, Google Analytics 4 कन्वर्ज़न के लिए, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा का ऐक्सेस मिलता है. बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल करने पर, Google Analytics को पहले पक्ष के डेटा से, क्रॉस-डिवाइस डेटा के साथ-साथ कन्वर्ज़न मेज़रमेंट और एट्रिब्यूशन की पूरी जानकारी मिल जाती है.

इंटिग्रेशन के दौरान, उपयोगकर्ता की सहमति वाले और हैश किए गए डेटा को Google के डेटा से मैच किया जाता है. इससे, Google Ads से बने विज्ञापनों के साथ हुए इंटरैक्शन से जुड़ी वह जानकारी मिलती है जो कुकी या अन्य उपयोगकर्ता आइडेंटिफ़ायर उपलब्ध न होने की वजह से कभी-कभी नहीं मिल पाती. Google Analytics इस डेटा का इस्तेमाल कन्वर्ज़न मॉडलिंग और बिड ऑप्टिमाइज़ेशन को बेहतर बनाने के लिए करता है. साथ ही, GA4 और Google Ads रिपोर्ट में अलग-अलग चैनलों की परफ़ॉर्मेंस के डेटा को ज़्यादा बारीकी से दिखाता है.

डेमोग्राफ़िक्स और दिलचस्पी

उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा का इस्तेमाल करने पर, उपयोगकर्ता की डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) और दिलचस्पी से जुड़ी रिपोर्ट तैयार करने में मदद मिलती है. इसके लिए, पहले पक्ष (ग्राहक) का डेटा और Google खाते में साइन-इन किए हुए उपयोगकर्ता की सहमति वाला डेटा इस्तेमाल किया जाता है. इससे आने वाले समय में कन्वर्ज़न मेज़रमेंट के लिए, तीसरे पक्ष की कुकी पर निर्भरता खत्म हो जाती है.

सुविधा सेटअप करने से पहले

उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, अपनी वेबसाइट से पहले पक्ष (ग्राहक) की सहमति वाला डेटा भेजा जा सकता है. इसके लिए, आपको अपनी Google Analytics प्रॉपर्टी को Google Ads खाते से लिंक करना होगा.

अपनी प्रॉपर्टी पर उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा सेटअप करने के लिए, उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की नीति का पालन करना होगा. ध्यान दें कि इस सुविधा से जुड़ी नीति को स्वीकार करने का मतलब है कि इसका पालन हमेशा करना होगा. साथ ही, आपको अपनी प्रॉपर्टी में कुछ बदलाव भी दिख सकते हैं. उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा को टैग का इस्तेमाल करके बंद किया जा सकता है. हालांकि, नीति का पालन करने की सहमति देने से पहले, आपको नीचे बताए गए बदलावों के बारे में जान लेना चाहिए. ऐसा इसलिए, क्योंकि इन्हें पहले जैसा नहीं किया जा सकता:

  • आपका डेटा कितना सटीक है यह पक्का करने के लिए, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की मदद से मॉडल और एट्रिब्यूशन में किए गए सुधार, Google Analytics में तुरंत उपलब्ध नहीं हैं. इन सुधारों को Google Analytics की रिपोर्ट और Google Ads की डाउनस्ट्रीम रिपोर्ट और बिडिंग के लिए उपलब्ध होने में, एक महीने का समय लग सकता है.
  • अगर आपकी प्रॉपर्टी में ऐसी ऑडियंस हैं जो कई डिवाइसों पर उपयोगकर्ता के इंटरैक्शन में शामिल हैं, तो उनकी सदस्यता में कमी आएगी. इसकी वजह यह है कि साइन-इन किए हुए उपयोगकर्ता के डेटा (User-ID) को, साइन-आउट किए गए उपयोगकर्ता के डेटा से अलग रखा जाता है. इसका मतलब है कि इन ऑडियंस के लिए, उन डिवाइसों पर फिर से मार्केटिंग करने की सुविधा पर असर पड़ेगा जिन पर ऑडियंस से जुड़ी शर्त को पूरा नहीं किया गया है. अगर आपकी प्रॉपर्टी पर 'Google सिग्नल' चालू है, तो यह असर कुछ हद तक कम होगा.
  • डेमोग्राफ़िक्स और दिलचस्पी से जुड़े डेटा के लिए, कुकी और डिवाइस आइडेंटिफ़ायर से मिले डेटा के बजाय, साइन-इन किए हुए उपयोगकर्ताओं से मिले डेटा पर भरोसा किया जाएगा.

निर्देश

  1. उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा चालू करें.
    ऐसा करने पर, Google Analytics आपकी Google Analytics प्रॉपर्टी की सभी डेटा स्ट्रीम का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा कर सकता है. साथ ही, उसे आपके लिंक किए गए विज्ञापन खातों में एक्सपोर्ट कर सकता है.
    1. एडमिन में डेटा कलेक्शन और बदलाव में जाकर, डेटा कलेक्शन पर क्लिक करें.
      पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा चालू करें.
    2. उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा में जाकर, चालू करें पर क्लिक करें.
    3. (ज़रूरी नहीं) उपयोगकर्ता से मिले डेटा की पहचान अपने-आप करने और उसे इकट्ठा करने की सुविधा को चुनें, ताकि Google Analytics आपकी वेबसाइट पर उपयोगकर्ता से मिले डेटा की अपने-आप पहचान कर सके.

      यह विकल्प चुनने पर, आपको Google टैग में अपने-आप डेटा इकट्ठा होने की सुविधा चालू करनी होगी. हालांकि, इस सेटिंग को बाद में भी अपडेट किया जा सकता है. अगर कोड से या मैन्युअल तरीके से डेटा की पहचान करने का विकल्प चालू होने पर, उपयोगकर्ता से मिले डेटा की पहचान नहीं हो पाती है, तो ऐसे में Analytics अपने-आप इसकी पहचान करेगा.
    4. उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा से जुड़ी नीति पढ़ें. इसके बाद, चालू करें पर क्लिक करें.
  2. इनमें से किसी एक विकल्प का इस्तेमाल करके, अपनी वेबसाइट पर उपयोगकर्ता से मिले डेटा का पता लगाएं और उसे कॉन्फ़िगर करें:
    लागू करने के विकल्प जानकारी
    gtag.js अगर आपकी वेबसाइट से डेटा इकट्ठा करने के लिए, फ़िलहाल gtag.js का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपको अपने कॉन्फ़िगरेशन में कुछ बदलाव करने के लिए gtag.js के निर्देशों का पालन करना होगा. इससे आपकी वेबसाइट पर उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा किया जा सकेगा. gtag.js लागू करने के बारे में ज़्यादा जानें
    Google Tag Manager अगर आपकी वेबसाइट से डेटा इकट्ठा करने के लिए, फ़िलहाल Google Tag Manager का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो Tag Manager के निर्देशों का पालन करें. इससे आपके कंटेनर ऐसे वैरिएबल के साथ अपडेट हो जाएंगे जो उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करते हैं. Tag Manager लागू करने के बारे में ज़्यादा जानें
    मेज़रमेंट प्रोटोकॉल अगर आपको उपयोगकर्ता के किसी ऑफ़लाइन इंटरैक्शन का डेटा इकट्ठा करना है, तो मेज़रमेंट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करें. मेज़रमेंट प्रोटोकॉल लागू करने के बारे में ज़्यादा जानें

User-ID की सुविधा को कब लागू करना चाहिए

उपयोगकर्ता से मिले डेटा को User-ID की सुविधा के साथ और उसके बिना भी इस्तेमाल किया जा सकता है. User-ID की सुविधा आपके उन यूनीक यूज़र आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल करती है जिन्हें हर उपयोगकर्ता के लिए बनाया और मैनेज किया जाता है. ये आइडेंटिफ़ायर, उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल किए गए आइडेंटिफ़ायर से अलग होने चाहिए.

कुछ वेबसाइटों के लिए, User-ID की सुविधा लागू नहीं की जा सकती. हालांकि, हमारा सुझाव है कि ई-कॉमर्स साइटों जैसी अन्य वेबसाइटों के लिए, उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा के साथ-साथ User-ID की सुविधा भी सेट अप करें. इससे आपको Analytics में उपयोगकर्ता डेटा की सबसे सटीक रिपोर्टिंग मिलेगी.

अगर यूज़र आईडी भेजे बिना ही उपयोगकर्ता से मिला डेटा भेजा जाता है, तो इसका इस्तेमाल इस तरह से किया जाएगा जिससे उपयोगकर्ता की पहचान ज़ाहिर न हो. इसके अलावा, इस डेटा का इस्तेमाल यूनीक उपयोगकर्ताओं का पता लगाने के लिए किया जाएगा, ताकि एक ही उपयोगकर्ता की गिनती बार-बार न हो और सटीक रिपोर्ट मिल सके. उपयोगकर्ता से मिला अलग-अलग तरह का डेटा उपलब्ध कराने पर, Analytics उसे इस क्रम में प्राथमिकता देगा: ईमेल, फ़ोन नंबर, नाम, और पता. ध्यान दें कि पहले जिन उपयोगकर्ताओं को मेजर करने के लिए, सिर्फ़ उनसे मिले डेटा का इस्तेमाल किया गया था, बाद में उनके लिए यूज़र आईडी भेजेने पर, Analytics इन आईडी की पहचान अलग उपयोगकर्ताओं के तौर पर करेगा. ऐसा रिपोर्टिंग के मकसद के लिए किया जाएगा.

एक से ज़्यादा फ़ील्ड शेयर करना

अपनी साइट से एक या उससे ज़्यादा फ़ील्ड का डेटा शेयर किया जा सकता है. एक से ज़्यादा फ़ील्ड का डेटा शेयर करने पर, कस्टमर मैच ज़्यादा अच्छा होता है. साथ ही, किसी कन्वर्ज़न को सटीक तरीके से एट्रिब्यूट किया जा सकता है.

अगर आपको सिर्फ़ एक फ़ील्ड का डेटा शेयर करना है, तो हमारा सुझाव है कि ईमेल पता दें. हालांकि, पता और फ़ोन का फ़ील्ड शेयर करने से भी कस्टमर मैच की संभावना बेहतर होती है.

उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा बंद करना

इस सुविधा की नीति को स्वीकार करने का मतलब है कि आपको हमेशा इसका पालन करना होगा. हालांकि, इन तरीकों का इस्तेमाल करके, Analytics में उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने पर रोक लगाई जा सकती है:

  • Google Analytics खाते में एडमिन > डेटा सेटिंग > डेटा कलेक्शन में जाकर, उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा को बंद करने पर, आपकी प्रॉपर्टी में उपयोगकर्ता से मिलने वाले डेटा को रिकॉर्ड करना और उसे प्रोसेस करना बंद हो जाएगा.
  • टैगिंग या Tag Manager की सेटिंग में, उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा बंद करने पर, Google टैग आपकी Analytics प्रॉपर्टी को उपयोगकर्ता से मिला डेटा भेजना बंद कर देगा. इसके अलावा, अगर मेज़रमेंट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके उपयोगकर्ता से मिला डेटा Analytics को भेजा जाता है, तो आपको डेटा भेजने की सुविधा में बदलाव करना होगा. ऐसा करने से, उपयोगकर्ता से मिला डेटा Analytics को नहीं भेजा जाएगा.

अगर आपको Analytics को डेटा भेजने की सुविधा की सेटिंग बदलने में परेशानी हो रही है और आपको रिपोर्टिंग में इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं करना है, तो रिपोर्टिंग आइडेंटिटी की सेटिंग में जाकर ब्लेंड की गई रिपोर्टिंग को बंद करें. इसके बाद, सिर्फ़ बिना नाम वाले आइडेंटिटी स्पेस का डेटा इस्तेमाल किया जाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
123088672585546850
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false