Reports

[GA4] खास जानकारी वाली रिपोर्ट के बारे में जानकारी

खास जानकारी वाली रिपोर्ट, Google Analytics में उपलब्ध एक तरह की रिपोर्ट होती है. इसमें, अलग-अलग विषय के डेटा को समरी कार्ड के ज़रिए दिखाया जाता है. हर कार्ड, दूसरी रिपोर्ट से मिली जानकारी दिखाता है. हर विषय के लिए खास जानकारी देने वाली सिर्फ़ एक रिपोर्ट होती है.

यहां, समरी कार्ड के साथ खास जानकारी वाली रिपोर्ट का उदाहरण दिया गया है. इसमें, "इनसाइट" और "नए उपयोगकर्ता के डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप के हिसाब से नए उपयोगकर्ता" समरी कार्ड दिख रहे हैं:

An example of an overview report

खास जानकारी वाली रिपोर्ट देखने का तरीका

खास जानकारी वाली रिपोर्ट में डेटा को मैनेज और शेयर करने के लिए, इन कॉम्पोनेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  1. तारीख की सीमा: इसका इस्तेमाल करके, किसी रिपोर्ट में तारीख की सीमा बदलें या तारीख की दो अलग-अलग सीमाओं के डेटा की तुलना करें.
  2. तुरंत सहायता: Google Analytics के कुछ पेजों में "तुरंत सहायता" पैनल शामिल होता है, जो उस पेज के बारे में जानकारी देता है जिसे देखा जा रहा है.
  3. तुलना: डेटा के अलग-अलग सबसेट का एक साथ आकलन करें. उदाहरण के लिए, आपके पास Android डिवाइसों और iOS डिवाइसों से जनरेट हुए डेटा की तुलना करने का विकल्प है.
  4. शेयर करें और एक्सपोर्ट करें: किसी रिपोर्ट का लिंक शेयर करें या किसी रिपोर्ट को PDF या CSV के तौर पर एक्सपोर्ट करें.
  5. इनसाइट: कॉन्फ़िगर की गई शर्तों और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके अहम जानकारी पाएं और अपने कारोबार के लिहाज़ से ज़रूरी कार्रवाई करें.
  6. ज़रूरत के मुताबिक बनाएं: चुनें कि खास जानकारी वाली रिपोर्ट में कौनसे समरी कार्ड दिखें. चुने गए समरी कार्ड, रिपोर्ट को ऐक्सेस करने वाले सभी लोगों को डिफ़ॉल्ट रूप से दिखेंगे.

पहले से तैयार की गई खास जानकारी वाली अलग-अलग रिपोर्ट

बाईं ओर, रिपोर्ट कलेक्शन में आपकी सभी रिपोर्ट मौजूद रहती हैं. कलेक्शन, एक-दूसरे से जुड़ी रिपोर्ट के ग्रुप होते हैं. आपने Google Analytics को जिस तरह से सेट अप किया है उसके आधार पर, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल में, खास जानकारी वाली ये रिपोर्ट दिख सकती हैं:

रिपोर्ट का नाम इससे मिलने वाली खास जानकारी… रिपोर्ट कलेक्शन
उपयोगकर्ता हासिल करने की खास जानकारी वाली रिपोर्ट इससे पता चलता है कि नए और लौटने वाले उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन तक कैसे पहुंचे.

लाइफ़ साइकल

गेम की रिपोर्टिंग

ऑनलाइन सेल बढ़ाने के बारे में खास जानकारी वाली रिपोर्ट आपकी ई-कॉमर्स वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर बिक्री का डेटा कारोबार के लक्ष्य
उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव की खास जानकारी वाली रिपोर्ट इस बारे में डेटा कि लोग आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से कैसे इंटरैक्ट कर रहे हैं और वे कौनसे पेज या स्क्रीन देख रहे हैं

लाइफ़ साइकल

गेम की रिपोर्टिंग

उपयोगकर्ता के व्यवहार की जांच करने के बारे में खास जानकारी वाली रिपोर्ट इस बारे में डेटा कि लोग आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं. इसमें, उन पेजों और स्क्रीन का डेटा शामिल है जिन पर लोग जा रहे हैं. साथ ही, उन इवेंट की जानकारी भी शामिल है जिन्हें वे ट्रिगर कर रहे हैं कारोबार के लक्ष्य
Firebase की खास जानकारी वाली रिपोर्ट इसके बारे में डेटा कि Firebase से कनेक्ट किए गए आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन में लोग क्या कर रहे हैं

ऐप्लिकेशन डेवलपर

लीड जनरेट करने के बारे में खास जानकारी वाली रिपोर्ट लीड जनरेट करने के लिए आपने जो कदम उठाए हैं उनसे जुड़ा डेटा. इसमें उपयोगकर्ता हासिल करने और लैंडिंग पेज पर होने वाले इंटरैक्शन का डेटा भी शामिल होता है कारोबार के लक्ष्य
कमाई करने से जुड़ी खास जानकारी वाली रिपोर्ट ई-कॉमर्स खरीदारी, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी, और मोबाइल विज्ञापनों से होने वाले रेवेन्यू का डेटा

लाइफ़ साइकल

गेम की रिपोर्टिंग

ब्रैंड जागरूकता बढ़ाने के बारे में खास जानकारी वाली रिपोर्ट इस बारे में डेटा कि Google Ads की मदद से, आप अपने कारोबार को लोगों तक पहुंचाने में कितने सफल हुए

कारोबार के लक्ष्य

उपयोगकर्ता को अपने साथ जोड़े रखने की खास जानकारी वाली रिपोर्ट इस बारे में डेटा कि समय के साथ आपने उपयोगकर्ताओं को अपने कारोबार से जोड़े रखने में कितनी कामयाबी हासिल की. साथ ही, उपयोगकर्ताओं की लाइफ़टाइम वैल्यू

लाइफ़ साइकल

गेम की रिपोर्टिंग

टेक्नोलॉजी की खास जानकारी वाली रिपोर्ट इस बारे में डेटा कि आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस करने के लिए उपयोगकर्ता किस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं. जैसे, इस्तेमाल किए जा रहे ब्राउज़र या ऐप्लिकेशन का वर्शन

उपयोगकर्ता

उपयोगकर्ता के एट्रिब्यूट की खास जानकारी वाली रिपोर्ट आपकी वेबसाइट को ऐक्सेस करने वाले लोगों के बारे में डेटा. जैसे, वे किस देश या इलाके से हैं

उपयोगकर्ता

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16911600617895385839
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false