Firebase के लिए Google Analytics SDK टूल से अपने ऐप्लिकेशन डेटा को लिंक करके, Google Analytics 4 (GA4) एक ही जगह पर आपके ऐप्लिकेशन और वेबसाइट, दोनों पर उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव को मेज़र करने के लिए सटीक आंकड़े और बेहतर सुविधाएं देता है. GA4 में एआई की मदद से जनरेट होने वाली इनसाइट से, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है.
इस लेख में, GA4 की मुख्य सुविधाओं और फ़ायदों के बारे में ज़्यादा बताया गया है जिनसे ऐप्लिकेशन कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर किया जाता है.
ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए Google Analytics 4 को इस्तेमाल करने के फ़ायदे
- निजता को ध्यान में रखकर बनाया गया: उपयोगकर्ता की निजता से जुड़ी ज़रूरी शर्तों और नियमों का पालन करने के लिए, अलग-अलग निजता सेटिंग और कंट्रोल उपलब्ध हैं.
- ऐप्लिकेशन कैंपेन की बेहतर परफ़ॉर्मेंस: जैसे को चालू करके, कारोबार के लक्ष्यों को पूरा करने वाले उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने के लिए परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करें. इसके तहत, ऐप्लिकेशन कैंपेन को बेहतर बनाना, बिडिंग की बेहतर रणनीतियां, और ऑडियंस मैनेजमेंट टूल शामिल होते हैं.
- सभी चैनलों और प्लैटफ़ॉर्म पर बेहतर मेज़रमेंट: अपनी वेबसाइट और iOS या Android ऐप्लिकेशन पर परफ़ॉर्मेंस की पूरी जानकारी पाएं. अगर पहले से ही Google से मंज़ूरी पा चुके ऐप्लिकेशन एट्रिब्यूशन पार्टनर का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो GA4 को परफ़ॉर्मेंस को जांचने के लिए इस्तेमाल करें.
ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए Google Analytics 4 की मुख्य सुविधाएं
GA4 की ज़रूरत क्यों है? | फ़ायदे | सुविधाएं | यह क्या करता है |
---|---|---|---|
निजता को ध्यान में रखकर बनाया गया है | उपयोगकर्ता की निजता से जुड़ी ज़रूरी शर्तों और नियमों का पालन करता है | डेटा कंट्रोल | यह GA4 की मदद से इकट्ठा किए गए डेटा को मैनेज करने के तरीके के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी, विकल्प, और कंट्रोल देता है. |
ऐप्लिकेशन कैंपेन की बेहतर परफ़ॉर्मेंस |
कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करता है |
क्रॉस-डिवाइस मेज़रमेंट | इससे, अन्य सहमति वाले, साइन इन किए गए, और कुल डेटा का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है. ऐसा करके, ऐप्लिकेशन कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस अपने-आप ऑप्टिमाइज़ होती है. |
बिडिंग की बेहतर रणनीतियां मिलती हैं | टारगेट आरओएएस (tROAS) बिडिंग | इसकी मदद से, आपके कारोबार के लिए अलग-अलग वैल्यू वाले मुख्य इवेंट के लिए, कैंपेन ऑप्टिमाइज़ किए जा सकते हैं. | |
विज्ञापन से होने वाली आय से जुड़ी बिडिंग के मकसद से tROAS का इस्तेमाल करने की सुविधा |
इससे, विज्ञापन से पैसे कमाने वालों को उन उपयोगकर्ताओं के लिए कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है जिनके ऐप्लिकेशन में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से इंटरैक्ट करने पर, आय मिल सकती है. | ||
यह सही उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने के लिए ऑडियंस बनाता है | अनुमानित दर्शक | Google के एआई का इस्तेमाल करके, कम से कम एक ऐसी शर्त के आधार पर ऑडियंस बनाता है जो अनुमानित मेट्रिक पर आधारित है. जैसे, मुख्य इवेंट की संभावना, चर्न आउट की संभावना, और रेवेन्यू का अनुमान. | |
सुझाई गई ऑडियंस: जिन उपयोगकर्ताओं को सूचनाएं नहीं मिली हैं |
मार्केटर को ऐप्लिकेशन के ऐसे मौजूदा उपयोगकर्ताओं को जोड़ने में मदद करता है जो पुश नोटिफ़िकेशन के ज़रिए नहीं आए हैं. यह सुविधा सिर्फ़ Android के लिए बनाए गए ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए उपलब्ध है. |
||
सुझाई गई ऑडियंस: डाइनैमिक लुकबैक | इससे किसी खास समयावधि में ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं की गतिविधि के आधार पर, उन तक पहुंचने में मदद मिलती है. जैसे, सात दिन तक कोई गतिविधि न करने वाले उपयोगकर्ता. | ||
बाहर रखे गए ऑडियंस की सूची | मार्केटर को खास उपयोगकर्ता ग्रुप को टारगेट करने से रोकने की सुविधा देता है. उदाहरण के लिए, आपके ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने वाले या ऐप्लिकेशन के आपके पोर्टफ़ोलियो में पहले से कोई ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले उपयोगकर्ता. | ||
अपने वेब और ऐप्लिकेशन कैंपेन, दोनों में ऐप्लिकेशन और वेब के GA4 ऑडियंस का फिर से इस्तेमाल करने की सुविधा | अगर आपने वेब और ऐप्लिकेशन, दोनों के उपयोगकर्ताओं के लिए Google Analytics 4 में ऑडियंस बनाई है, तो हम ऐप्लिकेशन में तरह-तरह के काम करने के लिए बढ़ावा देने वाले कैंपेन के लिए, सिर्फ़ ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं को टारगेट करेंगे. | ||
सभी चैनलों और प्लैटफ़ॉर्म पर बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा |
वेब और ऐप्लिकेशन पर परफ़ॉर्मेंस को मेज़र करता है | वेब और ऐप्लिकेशन स्ट्रीम को एक ही GA4 प्रॉपर्टी में जोड़ने की सुविधा | इवेंट-आधारित डेटा इकट्ठा करने के मॉडल का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ता का क्रॉस-प्लैटफ़ॉर्म अनुभव की पूरी जानकारी एक जगह दिखाता है. किसी भी GA4 प्रॉपर्टी में iOS और Android की डेटा स्ट्रीम जोड़कर, अपनी वेबसाइट पर ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल, परफ़ॉर्मेंस, और विज्ञापन खर्च पर रिटर्न को देखा जा सकता है. |
iOS के लिए परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करता है और निजता को ध्यान में रखकर मेज़रमेंट करता है | SKAdNetwork पर आधारित क्रॉस-चैनल ऐप्लिकेशन इंस्टॉल रिपोर्टिंग और एट्रिब्यूशन | GA4 के क्रॉस-चैनल इंस्टॉल करने की मौजूदा रिपोर्टिंग और एट्रिब्यूशन को बेहतर बनाने के लिए, निगरानी वाले SKAdNetwork पोस्टबैक को इंटिग्रेट करता है. | |
SKAdNetwork कन्वर्ज़न वैल्यू स्कीमा सेटिंग | अपने कारोबार के लिए ज़रूरी इन-ऐप्लिकेशन इवेंट में वैल्यू असाइन करने के लिए, SKAdNetwork कन्वर्ज़न वैल्यू स्कीमा सेट अप करने के लिए टूल ऐक्सेस करें. इससे, आप इवेंट को बेहतर तरीके से मेज़र और ऑप्टिमाइज़ कर पाएंगे. GA4 के ज़रिए सेट अप किए गए मुख्य इवेंट की वैल्यू स्कीमा, Admin API की मदद से एक्सपोर्ट किए जा सकते हैं. | ||
उपयोगकर्ता के डिवाइस पर मुख्य इवेंट का मेज़रमेंट | निजता को ध्यान में रखकर परफ़ॉर्मेंस को जांचने से पहले पक्ष के सहमति वाले डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे कैंपेन ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए उपलब्ध, निगरानी वाले मुख्य इवेंट को बढ़ाने में मदद मिलती है. ऐसा करने के लिए, उपयोगकर्ता की पहचान ज़ाहिर करने वाली कोई भी जानकारी, उपयोगकर्ता के डिवाइस से कभी भेजी नहीं जाती या बाहरी पक्षों के साथ-साथ Google के सामने भी ज़ाहिर नहीं की जाती. | ||
वेब से ऐप्लिकेशन में होने वाले मुख्य इवेंट का बेहतर मेज़रमेंट | यह, निजता को ध्यान में रखकर बनाया गया यूआरएल पैरामीटर gbraid के साथ इंटिग्रेट करने में आपकी मदद करता है. इससे, iOS पर वेब से ऐप्लिकेशन पर होने वाले मुख्य इवेंट की कवरेज के साथ-साथ ज़्यादा बेहतर मेज़रमेंट और बिडिंग ऑप्टिमाइज़ेशन मिलता है. |
Google Analytics 4 की सुविधाएं ऐक्सेस करना
ऊपर दी गई सभी GA4 सुविधाएं और परफ़ॉर्मेंस के फ़ायदे चालू करने के लिए ऐसा करें:
- Firebase के लिए Google Analytics SDK टूल के साथ अपना ऐप्लिकेशन इंटिग्रेट करें.
- इवेंट इकट्ठा करना शुरू करें.
- अपने प्रोजेक्ट के लिए Google Analytics 4 चालू करें.
- इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना.
- अपने Google Ads और GA4 खातों को जोड़ें.
- GA4 के मुख्य इवेंट को Google Ads में इंपोर्ट करें.
- GA4 के मुख्य इवेंट के लिए बिडिंग करें.
शुरू करने के लिए आपको जिन चरणों को अपनाना होगा, उनके बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए यह गाइड देखें.