Reports

[GA4] क्वेरी रिपोर्ट

क्वेरी रिपोर्ट, पहले से तैयार की गई ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. इसमें लिंक की गई Search Console वाली प्रॉपर्टी के लिए, खोज क्वेरी और उनसे जुड़ी Search Console की मेट्रिक दिखती हैं. Search Console के डाइमेंशन की मदद से, डेटा को और बेहतर तरीके से समझा जा सकता है. हालांकि, Analytics के डाइमेंशन से ऐसा नहीं किया जा सकता. यह डेटा, Search Console में भी देखा जा सकता है.

Search Console में पिछले 16 महीनों का डेटा सेव रहता है. इसलिए, Analytics की रिपोर्ट में भी ज़्यादा से ज़्यादा 16 महीनों का डेटा ही दिखेगा.

Search Console के डेटा इकट्ठा करने के 48 घंटों के बाद, यह डेटा Search Console और Analytics में दिखता है.

इन रिपोर्ट में दिखने वाले डेटा के बारे में ज़्यादा जानें.

रिपोर्ट देखने का तरीका

Search Console की सभी रिपोर्ट का कलेक्शन, डिफ़ॉल्ट तौर पर पब्लिश नहीं होता है. आपको यह कलेक्शन, बाईं ओर दिए गए नेविगेशन में मौजूद लाइब्रेरी में मिलेगा. वहां जाकर इसे पब्लिश किया जा सकता है. कलेक्शन को पब्लिश करने का तरीका जानें.

डेटा की उपलब्धता

Analytics में, Search Console के डेटा की उपलब्धता दो बातों पर निर्भर करती है. पहली, वेबसाइट डेटा स्ट्रीम कब बनाई गई. दूसरी, Search Console में साइट की पुष्टि कब की गई:

  • अगर वेबसाइट डेटा स्ट्रीम बनाने के बाद साइट की पुष्टि की जाती है, तो साइट की पुष्टि होने के बाद से डेटा उपलब्ध हो जाता है.
  • अगर साइट की पुष्टि करने के बाद, वेबसाइट की डेटा स्ट्रीम बनाई जाती है, तो डेटा स्ट्रीम बनाने की तारीख से डेटा उपलब्ध हो जाता है.

पक्का करें कि आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी और Search Console प्रॉपर्टी, जिन वेब पेजों का डेटा इकट्ठा कर रही हैं वे एक ही हों.

Search Console की रिपोर्ट में, उस वेब डेटा स्ट्रीम का डेटा दिखता है जिसे Search Console खाते को Analytics खाते से लिंक करने के दौरान चुना जाता है. अगर मौजूदा लिंक को मिटाकर, ऐसा लिंक बनाया जाता है जो किसी दूसरी वेबसाइट डेटा स्ट्रीम का इस्तेमाल करता है, तो रिपोर्ट के लिए इस्तेमाल होने वाली तारीख की सभी सीमाएं, उस वेब स्ट्रीम का इस्तेमाल करेंगी जिसे नए लिंक के लिए चुना गया है.

रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन

Search Console की मेट्रिक, सिर्फ़ Search Console के डाइमेंशन और इन Analytics डाइमेंशन के साथ काम करती हैं:

डाइमेंशन यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
Google पर ऑर्गैनिक सर्च क्वेरी इंप्रेशन को ट्रिगर करने वाली क्वेरी. Search Console और Analytics के लिंक रहने पर ही इस मेट्रिक से जुड़ा डेटा इकट्ठा होगा.
देश वह देश जहां उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई. उदाहरण के लिए, अगर अमेरिका में रहने वाला कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर आता है, तो डाइमेंशन में 'अमेरिका' दर्ज हो जाएगा.     इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डिवाइस की कैटगरी वह डिवाइस जिससे उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई. डिवाइस की कैटगरी में 'डेस्कटॉप', 'मोबाइल', और 'टैबलेट' शामिल हैं. इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.

रिपोर्ट में मौजूद मेट्रिक

रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल होती हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में मेट्रिक जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

डाइमेंशन यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
Google पर ऑर्गैनिक सर्च से मिलने वाले क्लिक Google पर ऑर्गैनिक सर्च से मिलने वाले उन क्लिक की संख्या जिनका डेटा Search Console से मिलता है. Search Console और Analytics के लिंक रहने पर ही इस मेट्रिक से जुड़ा डेटा इकट्ठा होगा.
Google पर ऑर्गैनिक सर्च से मिलने वाले इंप्रेशन Google पर ऑर्गैनिक सर्च से मिलने वाले उन इंप्रेशन की संख्या जिनका डेटा Search Console से मिलता है. Search Console और Analytics के लिंक रहने पर ही इस मेट्रिक से जुड़ा डेटा इकट्ठा होगा.
Google पर ऑर्गैनिक सर्च से क्लिक मिलने की दर (सीटीआर)

Search Console से रिपोर्ट की गई, Google पर ऑर्गैनिक सर्च से क्लिक मिलने की दर (सीटीआर). हर इंप्रेशन पर मिलने वाले क्लिक को क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) कहते हैं.

इस मेट्रिक का डेटा, फ़्रैक्शन में दिखता है. उदाहरण के लिए, 0.0588 का मतलब है कि करीब 5.88% इंप्रेशन पर एक क्लिक मिला.

Search Console और Analytics के लिंक रहने पर ही इस मेट्रिक से जुड़ा डेटा इकट्ठा होगा.
Google पर ऑगैनिक सर्च से मिलने वाली औसत रैंकिंग

Search Console से रिपोर्ट की गई क्वेरी के लिए, आपकी वेबसाइट के यूआरएल की औसत रैंकिंग.

उदाहरण के लिए, अगर आपकी साइट का यूआरएल किसी क्वेरी के लिए रैंक 3 पर दिखता है और दूसरी क्वेरी के लिए रैंक 7 पर दिखता है, तो औसत रैंकिंग 5 (3+7/2) होगी.

Search Console और Analytics के लिंक रहने पर ही इस मेट्रिक से जुड़ा डेटा इकट्ठा होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15450679677821935289
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false