विज्ञापन और एट्रिब्यूशन

[GA4] Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में Google Ads का डेटा न दिखने की समस्या

Google Ads खाते और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को लिंक करने के बावजूद, Analytics में Google Ads का डेटा न दिखने की समस्या को हल करने का तरीका

Google Ads खाते को Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से लिंक करने के 48 घंटों के अंदर, Google Ads का डेटा Analytics में उपलब्ध हो जाना चाहिए. Google Ads का डेटा इन रिपोर्ट में दिखता है:

अगर आपको Analytics रिपोर्ट में Google Ads का डेटा नहीं दिखता है, तो पता लगाएं कि आम तौर पर होने वाली इन वजहों से तो ऐसा नहीं हो रहा.

वजहें:

Google Ads खाता और Analytics प्रॉपर्टी लिंक नहीं हैं

Google Ads का डेटा Analytics में देखने के लिए, आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी, Google Ads खाते से लिंक होनी चाहिए. Analytics या Google Ads में जाकर, लिंक की जांच की जा सकती है और उसे ठीक किया जा सकता है. अगर आपने Analytics से लिंक बनाया है, तो वह आपको Google Ads में दिखेगा और Google Ads से लिंक बनाया है, तो वह Analytics में दिखेगा.

Analytics में जाकर देखना कि आपका Google Ads खाता लिंक हुआ है या नहीं

  1. एडमिन में, प्रॉडक्ट के लिंक में जाकर, Google Ads लिंक पर क्लिक करें.
  2. जांचें कि आपका Google Ads खाता, सूची में मौजूद है या नहीं. अगर नहीं है, तो Google Ads और Analytics को लिंक करने के लिए इन निर्देशों का पालन करें.

Google Ads खाते में जाकर देखें कि आपकी Analytics प्रॉपर्टी लिंक है या नहीं

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. खाते में ऊपर दाएं कोने में मौजूद, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  3. सेटअप में जाकर, लिंक किए गए खाते पर क्लिक करें.
  4. लिंक किए गए खाते और प्रॉडक्ट में जाकर, Google Analytics (GA4) और Firebase ढूंढें. इसके बाद, मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करें.
  5. प्रॉपर्टी कॉलम में, अपनी Analytics प्रॉपर्टी ढूंढें और स्टेटस कॉलम देखें.
  6. अगर स्टेटस लिंक नहीं किया गया दिख रहा है, तो Google Ads खाते और Analytics को लिंक करने के लिए इन निर्देशों का पालन करें.

Google Ads खाते को लिंक किए हुए 48 घंटे नहीं हुए हैं

Analytics में, Google Ads का डेटा दिखने में 48 घंटे लग सकते हैं. यहां बताया गया तरीका अपनाकर पता लगाएं कि Google Ads लिंक कब बनाया गया था:

  1. एडमिन में, प्रॉडक्ट के लिंक में जाकर, Google Ads लिंक पर क्लिक करें.
  2. लिंक किए गए खातों की सूची में जाकर, उस लाइन के आखिर में ऐरो पर क्लिक करें जिसकी जांच करनी है.
  3. खाते को लिंक करने का जो अनुरोध पूरा हुआ है उसकी सारी जानकारी में जाकर, लिंक करने की तारीख वाला कॉलम ढूंढें और देखें कि खाते को लिंक हुए कम से कम 48 घंटे हुए हैं या नहीं.

ऑटो-टैगिंग की सुविधा चालू नहीं है

ऑटो-टैगिंग की सुविधा की मदद से Google Ads का डेटा, Analytics में अपने-आप इंपोर्ट होता है. Analytics से मिलने वाली जानकारी के साथ Google Ads का डेटा मिलाकर, यह देखा जा सकता है कि लोग आपके विज्ञापनों पर क्लिक करने के बाद, आपकी साइट पर क्या करते हैं.

जांचें कि ऑटो-टैगिंग की सुविधा चालू है या नहीं और इसे चालू करने का तरीका जानें.

रीडायरेक्ट होने के दौरान Google Ads का GCLID पैरामीटर हट जाना

GCLID पैरामीटर Google Ads के फ़ाइनल यूआरएल से अटैच है या नहीं, इसकी जांच करने के लिए:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर पेज मेन्यू में लैंडिंग पेज पर क्लिक करें.
  3. टेबल से यूआरएल कॉपी करें और उसे अपने ब्राउज़र में पेस्ट करें, लेकिन पेज को लोड न करें.
  4. यूआरएल में, टेस्ट पैरामीटर ?gclid=TesTER-123 जोड़ें और Enter दबाएं.
  5. जांचें कि पेज लोड होता है या नहीं और यूआरएल में मौजूद टेस्ट पैरामीटर ?gclid=TesTER-123 अपने मूल रूप में मौजूद है या नहीं. यह भी देखें कि यूआरएल में मौजूद सिंबल और कैपिटल लेटर में कोई बदलाव हुआ है या नहीं.

अगर पेज लोड नहीं होता है या टेस्ट पैरामीटर बदल या हट जाता है, तो हो सकता है कि आपको अपनी वेबसाइट की सेटिंग बदलनी पड़े या मैन्युअल टैगिंग की सुविधा का इस्तेमाल करना पड़े. अपने विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google Ads के फ़ाइनल यूआरएल को टैग करें पर जाएं और "खास केस" हेडिंग पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5294058831267652913
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false