[GA4] इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना

अपने कारोबार के लिहाज़ से अहम कार्रवाइयों को मेज़र करें. साथ ही, उन मार्केटिंग चैनलों का आकलन करें जिनकी वजह से उपयोगकर्ता ये कार्रवाइयां करते हैं
Experiment icon for Gradual feature rollout  इस सुविधा को धीरे-धीरे लॉन्च किया जाएगा: फ़िलहाल, यह सुविधा सभी Google Analytics प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध नहीं है.
Conversions are now called key events. We've updated our terminology to simplify conversion measurement and reporting across Google platforms. The term 'conversion' now aligns with how conversions are defined in Google Ads, addressing previous discrepancies across platforms. Important events previously labeled as 'conversions' in Analytics will be reclassified as 'key events.' These key events, when shared with Google Ads, will be considered conversions, facilitating more accurate performance measurement of ad campaigns and enabling better-informed marketing decisions. Learn more about this change

किसी मुख्य इवेंट को मेज़र करने के लिए, आपको उपयोगकर्ता की अहम कार्रवाई को रिकॉर्ड करने वाला इवेंट बनाना होगा या उसकी पहचान करनी होगी. फिर उस इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना होगा. इसके बाद, उपयोगकर्ता के व्यवहार को समझने के लिए मुख्य इवेंट की रिपोर्ट बनाई जा सकती है.

Google Analytics के मुख्य इवेंट का इस्तेमाल करके, Google Ads में एक या उससे ज़्यादा कन्वर्ज़न भी बनाए जा सकते हैं. इससे बिडिंग की रणनीति को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है.

ध्यान दें: इवेंट सेट अप करने और इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने की पूरी जानकारी पाने के लिए, ट्यूटोरियल: मुख्य इवेंट सेट अप करना लेख पढ़ें.

शुरू करने से पहले

किसी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने से पहले, आपको ये काम करने होंगे:

इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना

अगर Google Analytics को आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से पहले ही कोई इवेंट मिल चुका है, तो उस इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क किया जा सकता है. ऐसा हो सकता है कि नए इवेंट तुरंत न दिखें. हालांकि, आपके पास अब भी उन्हें मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने का विकल्प है. ऐसा करने पर Google Analytics, इवेंट इकट्ठा होने पर उन्हें मुख्य इवेंट के तौर पर मेज़र करना शुरू कर देगा.

स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 30 इवेंट और Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए 50 इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क किया जा सकता है. प्रॉपर्टी के लिए इवेंट मार्क करने की सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क किए जाने वाले इवेंट के अलावा, Google Analytics इन इवेंट को डिफ़ॉल्ट रूप से मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करता है:
  • purchase (वेब और ऐप्लिकेशन)
  • first_open (सिर्फ़ ऐप्लिकेशन)
  • in_app_purchase (सिर्फ़ ऐप्लिकेशन)
  • app_store_subscription_conversion (सिर्फ़ ऐप्लिकेशन)
  • app_store_subscription_renew (सिर्फ़ ऐप्लिकेशन)

जब किसी लिंक किए गए Google Ads खाते से दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू की जाती है, तो आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में ये इवेंट भी मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क हो जाते हैं:

  • add_to_cart
  • add_to_wishlist
  • begin_checkout
  • session_start
  • view_item
  • view_item_list
  • view_search_results

किसी मौजूदा इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना

  1. एडमिन पेज पर, डेटा डिसप्ले में जाकर इवेंट पर क्लिक करें.
  2. मौजूदा इवेंट की टेबल में, मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करें के नीचे मौजूद टॉगल बटन को चालू करें.
    अगर टॉगल बटन चालू नहीं हो पा रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़रूरी अनुमतियां नहीं हैं

किसी नए इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने का तरीका

  1. एडमिन पेज पर, डेटा डिसप्ले में जाकर मुख्य इवेंट पर क्लिक करें.
  2. नया मुख्य इवेंट पर क्लिक करें.
    अगर आपको यह बटन नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़रूरी अनुमतियां नहीं हैं.
  3. नए इवेंट का नाम डालें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

मुख्य इवेंट का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद करना

मुख्य इवेंट का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद करने के लिए, इवेंट पेज पर जाएं और उस इवेंट से, मुख्य इवेंट का निशान हटाएं. अगर इवेंट पेज पर वह इवेंट मौजूद नहीं है, तो मुख्य इवेंट वाले पेज पर जाएं. किसी मुख्य इवेंट का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद करने से, पहले से इकट्ठा किए गए डेटा पर कोई असर नहीं पड़ता. पुराने इवेंट, पहले की तरह ही रिपोर्ट में मुख्य इवेंट के तौर पर दिखते हैं.

नतीजे

रिपोर्ट में सिर्फ़ उस डेटा पर असर पड़ता है जो किसी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने के बाद इकट्ठा किया गया है. इससे पुराने डेटा में कोई बदलाव नहीं होता है. किसी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क किए जाने के बाद, उसे स्टैंडर्ड रिपोर्ट में दिखने में 24 घंटे तक लग सकते हैं. किसी उपयोगकर्ता की ओर से मुख्य इवेंट ट्रिगर करने के कुछ ही समय बाद, रीयल-टाइम रिपोर्ट अपडेट हो जाती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4909708624384055904
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false