Reports

[GA4] डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) की ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट

डेमोग्राफ़िक की ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट, किसी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के बारे में खास जानकारी देती है. इसमें उपयोगकर्ता की भाषा, दिलचस्पियों, जगह, उम्र, और लिंग से जुड़ी जानकारी शामिल होती है.

रिपोर्ट में, सिर्फ़ ऐसे उपयोगकर्ताओं का डेटा शामिल होता है जिन्होंने डेटा शेयर करने की अनुमति दी है. साथ ही, असली उपयोगकर्ता की निजता बनाए रखने के लिए, उपयोगकर्ता की संख्या कम होने पर डेटा थ्रेशोल्ड लागू किए जा सकते हैं.

रिपोर्ट देखने का तरीका

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, रिपोर्ट रिपोर्ट चुनें.
  3. बाईं ओर, यूज़र ऐक्टिविटी > डेमोग्राफ़िक जानकारी पर क्लिक करें.

क्या आपको रिपोर्ट नहीं दिख रही है? अगर आपको बाईं ओर रिपोर्ट नहीं दिखती है, तो हो सकता है कि उसे हटा दिया गया हो या रिपोर्ट के आपके डिफ़ॉल्ट सेट में, वह रिपोर्ट शामिल न हो. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट को बाएं नेविगेशन में जोड़ने का विकल्प है. रिपोर्ट जोड़ने का तरीका जानें

डेमोग्राफ़िक्स डेटा यानी उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह के बारे में जानकारी

वेबसाइटों के लिए डेमोग्राफ़िक्स का डेटा

डेमोग्राफ़िक्स और दिलचस्पी का डेटा, सिर्फ़ उन उपयोगकर्ताओं से मिलता है जिन्होंने Google सिग्नल चालू किए हैं.
'Google सिग्नल' के बारे में जानकारी
'Google सिग्नल', Google की एक सुविधा है. इसकी मदद से, उन वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन के सेशन का डेटा ऐक्सेस किया जाता है जिन्हें Google, ऐसे उपयोगकर्ता से जोड़ता है जिसने अपने Google खाते में साइन इन किया हो और दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा चालू की हो.
'Google सिग्नल' चालू करना
'Google सिग्नल' चालू करके, Google को, सहमति देने वाले Google खाते के उपयोगकर्ताओं से इकट्ठा किए गए इवेंट डेटा का इस्तेमाल, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए किया जा सकता है. इस तरह, डेमोग्राफ़िक्स और दिलचस्पी का अहम डेटा भी इकट्ठा किया जा सकता है.
'Google सिग्नल' बंद करना
डेमोग्राफ़िक्स और दिलचस्पी का डेटा इकट्ठा करना बंद करने के लिए, 'Google सिग्नल' बंद करें. 'Google सिग्नल' को बंद करने पर, Analytics डेटा इकट्ठा करना बंद कर देता है. हालांकि, Analytics रिपोर्ट में पुराना डेटा बना रहता है.

ऐप्लिकेशन के लिए डेमोग्राफ़िक्स का डेटा

डेमोग्राफ़िक्स और दिलचस्पी का डेटा, विज्ञापन देने वालों को Android विज्ञापन आईडी या iOS आइडेंटिफ़ायर (IDFA) से मिलता है.

Android विज्ञापन आईडी

Analytics उस आईडी के आधार पर आइडेंटिफ़ायर जनरेट करता है जिसमें उपयोगकर्ताओं की ऐप्लिकेशन गतिविधि से मिला डेटा शामिल होता है. यह डेटा, डेमोग्राफ़िक और दिलचस्पी से जुड़ा होता है.

विज्ञापन देने वालों के लिए iOS आइडेंटिफ़ायर (IDFA)

Analytics उस IDFA के आधार पर आइडेंटिफ़ायर जनरेट करता है जिसमें उपयोगकर्ताओं की ऐप्लिकेशन गतिविधि से मिला डेटा शामिल होता है. यह डेटा, डेमोग्राफ़िक और दिलचस्पी से जुड़ा होता है.

डिवाइस आइडेंटिफ़ायर मौजूद नहीं है

डिवाइस विज्ञापन आईडी मौजूद न होने पर, Analytics को डेमोग्राफ़िक और दिलचस्पी से जुड़ा डेटा नहीं मिल सकता. इसलिए, हो सकता है कि डेमोग्राफ़िक्स और दिलचस्पी का डेटा, उपयोगकर्ताओं के सिर्फ़ किसी एक सबसेट के लिए ही उपलब्ध हो और आपके ट्रैफ़िक के बारे में पूरी जानकारी न मिले.

मुझे डेमोग्राफ़िक्स का कुछ डेटा क्यों नहीं दिख रहा है?

अगर आपने 'Google सिग्नल' चालू किया है या डिवाइस आइडेंटिफ़ायर मौजूद हैं, लेकिन आपको अब भी डेमोग्राफ़िक्स और दिलचस्पी का डेटा नहीं दिख रहा है, तो हो सकता है कि Google Analytics ने डेटा थ्रेशोल्ड लागू किए हों.

डेटा थ्रेशोल्ड के बारे में जानकारी

डेटा थ्रेशोल्ड को उपयोगकर्ता की निजता को सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है. इससे Google Analytics प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति, डेमोग्राफ़िक्स, दिलचस्पी या अलग-अलग सिग्नल के डेटा से किसी उपयोगकर्ता की पहचान नहीं कर सकता. इससे निजता के कानून का पालन करने और उपयोगकर्ताओं का भरोसा बनाए रखने में मदद मिलती है. ज़्यादा जानें

रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन

रिपोर्ट में ये डाइमेंशन शामिल होते हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में डाइमेंशन जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

डाइमेंशन यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
उम्र

आयुवर्ग के हिसाब से उपयोगकर्ता की उम्र. आयुवर्ग में '18 से 24', '25 से 34', '35 से 44', '45 से 54', '55 से 64', और '65 साल से ज़्यादा' उम्र वाले उपयोगकर्ता शामिल हैं.

ध्यान दें: Google Analytics, डाइमेंशन की वैल्यू के तौर पर "unknown" तब दिखाता है, जब उपयोगकर्ता की उम्र या लिंग की जानकारी देने के लिए ज़रूरी डेटा मौजूद नहीं होता.
Google सिग्नल चालू करने पर, इस डाइमेंशन की जानकारी अपने-आप जनरेट हो जाती है. हालांकि, यह डेटा थ्रेशोल्ड के दायरे में आ सकता है.
शहर वह शहर जहां से उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू होती है. उदाहरण के लिए, अगर न्यूयॉर्क शहर में मौजूद कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर आता है, तो डाइमेंशन में 'न्यूयॉर्क' दर्ज हो जाएगा.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.

Google Analytics, उपयोगकर्ताओं के आईपी पतों से जगह की जानकारी का डेटा अपने-आप हासिल करता है.

देश वह देश जहां उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई. उदाहरण के लिए, अगर अमेरिका में रहने वाला कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर आता है, तो डाइमेंशन में 'अमेरिका' दर्ज हो जाएगा.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.

Google Analytics, उपयोगकर्ताओं के आईपी पतों से जगह की जानकारी का डेटा अपने-आप हासिल करता है.

लिंग

उपयोगकर्ता के लिंग की जानकारी (उदाहरण के लिए, 'महिला').

ध्यान दें: Google Analytics, डाइमेंशन की वैल्यू के तौर पर "unknown" तब दिखाता है, जब उपयोगकर्ता की उम्र या लिंग की जानकारी देने के लिए ज़रूरी डेटा मौजूद नहीं होता.
Google सिग्नल चालू करने पर, इस डाइमेंशन की जानकारी अपने-आप जनरेट हो जाती है. हालांकि, यह डेटा थ्रेशोल्ड के दायरे में आ सकता है.
दिलचस्पी

उपयोगकर्ता की दिलचस्पियां, जैसे कि कला और मनोरंजन, गेम, खेल-कूद. उपयोगकर्ताओं को उनकी दिलचस्पी के मुताबिक कई कैटगरी में बांटा जा सकता है. यह कॉन्सेप्ट ठीक वैसा ही है जैसा Google Ads में अफ़िनिटी सेगमेंट.

ध्यान दें: Google Analytics, डाइमेंशन की वैल्यू के तौर पर "unknown" तब दिखाता है, जब उपयोगकर्ता की उम्र या लिंग की जानकारी देने के लिए ज़रूरी डेटा मौजूद नहीं होता.
Google सिग्नल चालू करने पर, इस डाइमेंशन की जानकारी अपने-आप जनरेट हो जाती है. हालांकि, यह डेटा थ्रेशोल्ड के दायरे में आ सकता है.
भाषा उपयोगकर्ता के ब्राउज़र या डिवाइस की भाषा का नाम (उदाहरण के लिए, 'फ़्रेंच', 'अंग्रेज़ी'). इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
देश या इलाका

वह देश या इलाका जहां से उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई. उदाहरण के लिए, अगर न्यूयॉर्क शहर में मौजूद कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर आता है, तो डाइमेंशन में 'न्यूयॉर्क' दर्ज हो जाएगा. अगर इंग्लैंड में रहने वाला कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर आता है, तो डाइमेंशन में 'इंग्लैंड' दर्ज हो जाएगा.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.

Google Analytics, उपयोगकर्ताओं के आईपी पतों से जगह की जानकारी का डेटा अपने-आप हासिल करता है.

रिपोर्ट में मौजूद मेट्रिक

रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल होती हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में मेट्रिक जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

मेट्रिक यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय

किसी उपयोगकर्ता के ब्राउज़र में, आपकी वेबसाइट के खुले रहने का औसत समय या किसी डिवाइस की स्क्रीन (फ़ोरग्राउंड) पर ऐप्लिकेशन के खुले रहने का औसत समय.

दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय = उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का कुल समय / सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
कन्वर्ज़न उपयोगकर्ताओं की वजह से कन्वर्ज़न इवेंट के ट्रिगर होने की संख्या. इस मेट्रिक का डेटा पाने के लिए, किसी इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर चुनें.
दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन ऐसे सेशन की संख्या जो 10 सेकंड या उससे ज़्यादा समय तक चलते हैं या जिनमें एक या उससे ज़्यादा कन्वर्ज़न इवेंट या दो या उससे ज़्यादा पेज व्यू या स्क्रीन व्यू मिलते हैं. इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
हर उपयोगकर्ता के हिसाब से दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन

हर उपयोगकर्ता के हिसाब से, उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव वाले सेशन की औसत संख्या.

उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव वाले सेशन, ऐसे सेशन होते हैं जो 10 सेकंड या उससे ज़्यादा समय तक चलते हैं या जिनमें एक या उससे ज़्यादा कन्वर्ज़न इवेंट या दो या उससे ज़्यादा पेज व्यू या स्क्रीन व्यू मिलते हैं.

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
दर्शकों के जुड़ाव की दर

दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन का प्रतिशत.

उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव वाले सेशन, ऐसे सेशन होते हैं जो 10 सेकंड या उससे ज़्यादा समय तक चलते हैं या जिनमें एक या उससे ज़्यादा कन्वर्ज़न इवेंट या दो या उससे ज़्यादा पेज व्यू या स्क्रीन व्यू मिलते हैं.

दर्शकों के जुड़ाव की दर = दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन / कुल सेशन

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
इवेंट की संख्या उपयोगकर्ताओं की वजह से इवेंट के ट्रिगर होने की संख्या. इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
नए उपयोगकर्ता

ऐसे नए यूनीक यूज़र आईडी की संख्या जिन्होंने first_open या first_visit इवेंट को लॉग किया था.

इस मेट्रिक की मदद से, उन उपयोगकर्ताओं की संख्या के बारे में पता चलता है जिन्होंने पहली बार आपकी साइट के साथ इंटरैक्ट किया या आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल किया.

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
उपयोगकर्ता

आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले अलग-अलग तरह के उपयोगकर्ताओं की संख्या. इसका मतलब ऐसे उपयोगकर्ता से है जो दर्शकोंं के जुड़ाव वाले सेशन का हिस्सा रहा हो या वेबसाइट पर तब मौजूद रहा हो, जब Analytics ने इन पैरामीटर को इकट्ठा किया हो:

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11484185302616888261
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false