ऑडियंस रिपोर्ट, पहले से तैयार की गई ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. इसकी मदद से, सबसे ज़्यादा जुड़ाव वाली और कारोबार के लिहाज़ से फ़ायदेमंद ऑडियंस की पहचान की जा सकती है. इस रिपोर्ट में ऐसी सभी ऑडियंस शामिल होती है जिसमें किसी तय समयावधि में कम से कम एक उपयोगकर्ता हो.
यह रिपोर्ट, रिपोर्ट सेक्शन में बाईं ओर मौजूद 'उपयोगकर्ता के एट्रिब्यूट' विषय में उपलब्ध होती है. अगर आपको रिपोर्ट नहीं दिखती है, तो एडमिन या एडिटर, रिपोर्ट लाइब्रेरी से रिपोर्ट जोड़ सकते हैं.
ऑडियंस रिपोर्ट देखना
- Google Analytics में साइन इन करें.
- रिपोर्ट
में, उपयोगकर्ता सेक्शन में जाकर, उपयोगकर्ता एट्रिब्यूट > ऑडियंस पर क्लिक करें.
किसी ऑडियंस के बारे में जानकारी देखना
रिपोर्ट में किसी ऑडियंस के नाम पर क्लिक करके, उसके बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट देखी जा सकती है.
रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन
रिपोर्ट में ये डाइमेंशन शामिल होते हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में डाइमेंशन जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.
मेट्रिक | यह क्या है | इसका डेटा कैसे जनरेट होता है |
---|---|---|
ऑडियंस |
उस ऑडियंस का नाम जिससे उपयोगकर्ता, चुनी गई तारीख की सीमा में जुड़े हैं. उपयोगकर्ता के मौजूदा व्यवहार से, रिपोर्ट में ऑडियंस की सदस्यता के पुराने आंकड़ों पर कोई असर नहीं पड़ता. | जब ऑडियंस बनाई जाती है, तब इस डाइमेंशन में जानकारी अपने-आप जनरेट हो जाती है. |
रिपोर्ट में मौजूद मेट्रिक
रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल होती हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में मेट्रिक जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.
मेट्रिक | यह क्या है | इसका डेटा कैसे जनरेट होता है |
---|---|---|
कुल उपयोगकर्ता |
आपकी ऑडियंस में मौजूद ऐसे उपयोगकर्ताओं की संख्या जो आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आए हैं. |
इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. |
सेशन चलने का औसत समय |
ऑडियंस में शामिल उपयोगकर्ताओं के सेशन का औसत समय (सेकंड में). |
इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. |
नए उपयोगकर्ता |
ऑडियंस में मौजूद ऐसे उपयोगकर्ताओं की संख्या जो आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर पहली बार आए हैं. |
इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. |
सेशन |
आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर शुरू हुए सेशन की संख्या. सेशन के बारे में ज़्यादा जानें |
इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. |
हर सेशन के हिसाब से व्यू |
हर सेशन में, किसी ऑडियंस में शामिल उपयोगकर्ताओं ने कितनी बार आपके ऐप्लिकेशन की स्क्रीन या वेब पेज को देखा. अगर किसी एक पेज या स्क्रीन को बार-बार देखा जाता है, तो उसकी भी गिनती की जाती है. |
इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. |
कुल रेवेन्यू |
इसमें किसी ऑडियंस में शामिल उपयोगकर्ताओं की तरफ़ से की गई खरीदारी, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी, सदस्यताओं, और विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू शामिल होता है. |
इस मेट्रिक की वैल्यू निकालने के लिए, purchase, in_app_purchase, app_store_subscription_renew, और app_store_subscription_convert इवेंट के साथ-साथ विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू को जोड़ा जाता है. इसे Google AdMob इंटिग्रेशन, Google Ad Manager इंटिग्रेशन से रिकॉर्ड किया जाता है या फिर तीसरे पक्ष के इंटिग्रेशन से ad_impression इवेंट भेजकर रिकॉर्ड किया जाता है. Important: If you're missing revenue data for this metric, see Fix missing revenue data for troubleshooting tips.
|