Reports

[GA4] ऑर्डर कूपन की रिपोर्ट

ऑर्डर कूपन की रिपोर्ट, पहले से तैयार ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. यह आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन के हर कूपन से मिलने वाले रेवेन्यू की जानकारी दिखाती है.

ध्यान दें: इस लेख में डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट को अपने हिसाब से बनाने के लिए, फ़िल्टर लगाएं या तुलनाएं करें. साथ ही, डाइमेंशन, मेट्रिक या चार्ट भी बदले जा सकते हैं. ज़्यादा जानें

रिपोर्ट देखने का तरीका

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, रिपोर्ट रिपोर्ट चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद, जुड़ाव > इवेंट पर क्लिक करें.

क्या आपको रिपोर्ट नहीं दिख रही है? अगर आपको बाईं ओर रिपोर्ट नहीं दिखती है, तो हो सकता है कि उसे हटा दिया गया हो या रिपोर्ट के आपके डिफ़ॉल्ट सेट में, वह रिपोर्ट शामिल न हो. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट को बाएं नेविगेशन में जोड़ने का विकल्प है. रिपोर्ट जोड़ने का तरीका जानें

रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन

रिपोर्ट में ये डाइमेंशन शामिल होते हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में डाइमेंशन जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

मेट्रिक यह क्या है इसे भरने का तरीका
ऑर्डर कूपन कूपन का वह नाम या कोड जिसे छूट वाले आइटम के लिए तय किया जाता है. ऑनलाइन-सेल के किसी इवेंट की मदद से इवेंट-लेवल coupon पैरामीटर भेजकर, इस इवेंट-लेवल डाइमेंशन को भरें.
लेन-देन आईडी किसी ई-कॉमर्स लेन-देन के लिए बनाया जाने वाला आइडेंटिफ़ायर. ज़्यादा जानें ऑनलाइन-सेल के किसी इवेंट की मदद से इवेंट-लेवल पर transaction_id पैरामीटर भेजकर, इस इवेंट-लेवल डाइमेंशन को भरें.

रिपोर्ट में मौजूद मेट्रिक

रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल होती हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में मेट्रिक जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

मेट्रिक यह क्या है इसे भरने का तरीका
ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म से खरीदे गए प्रॉडक्ट की संख्या

खरीदारी इवेंट के लिए यूनिट की संख्या.

इवेंट लेवल पर quantity पैरामीटर भेजकर इस मेट्रिक को भरें.

ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म पर खरीदारी उपयोगकर्ताओं ने कितनी बार खरीदारी की. purchase इवेंट भेजकर, इस मेट्रिक को भरें.
खरीदारी से मिला रेवेन्यू

आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर की गई खरीदारी से मिला कुल रेवेन्यू.

खरीदारी से मिला रेवेन्यू = खरीदारी + इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी + सदस्यताएं - रिफ़ंड

यह मेट्रिक, खरीदारी, in_app_purchase, app_store_subscription_renew, और app_store_subscription_conversion इवेंट जोड़कर, उसमें से रिफ़ंड इवेंट घटाने पर मिलती है.
 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3636770375154303642
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false