ऑर्डर कूपन की रिपोर्ट, पहले से तैयार ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. यह आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन के हर कूपन से मिलने वाले रेवेन्यू की जानकारी दिखाती है.
ध्यान दें: इस लेख में डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट को अपने हिसाब से बनाने के लिए, फ़िल्टर लगाएं या तुलनाएं करें. साथ ही, डाइमेंशन, मेट्रिक या चार्ट भी बदले जा सकते हैं. ज़्यादा जानें
रिपोर्ट देखने का तरीका
- Google Analytics में साइन इन करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, रिपोर्ट
चुनें.
- बाईं ओर मौजूद, जुड़ाव > इवेंट पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अगर आपको रिपोर्ट नहीं दिख रही है, तो हो सकता है कि उसे हटा दिया गया हो या वह आपके डिफ़ॉल्ट व्यू में न हो. एडिटर और इससे ऊपर का ऐक्सेस रखने वाले, इसे बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में वापस जोड़ सकते हैं. रिपोर्ट जोड़ने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन
रिपोर्ट में ये डाइमेंशन शामिल होते हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में डाइमेंशन जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.
मेट्रिक | यह क्या है | इसे भरने का तरीका |
---|---|---|
ऑर्डर कूपन | कूपन का वह नाम या कोड जिसे छूट वाले आइटम के लिए तय किया जाता है. | ऑनलाइन-सेल के किसी इवेंट की मदद से इवेंट-लेवल coupon पैरामीटर भेजकर, इस इवेंट-लेवल डाइमेंशन को भरें. |
रिपोर्ट में मौजूद मेट्रिक
रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल होती हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में मेट्रिक जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.
मेट्रिक | यह क्या है | इसे भरने का तरीका |
---|---|---|
ई-कॉमर्स से खरीदे गए प्रॉडक्ट की संख्या |
खरीदारी इवेंट के लिए यूनिट की संख्या. |
इवेंट लेवल पर संख्या पैरामीटर भेजकर, इस मेट्रिक को पॉप्युलेट करें. |
ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म पर खरीदारी | उपयोगकर्ताओं ने कितनी बार खरीदारी की. | खरीदारी इवेंट भेजकर, इस मेट्रिक को पॉप्युलेट करें. |
खरीदारी से हुई आय |
आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर की गई खरीदारी से मिला कुल रेवेन्यू. खरीदारी से मिला रेवेन्यू = खरीदारी + इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी + सदस्यताएं - रिफ़ंड |
यह मेट्रिक, खरीदारी, in_app_purchase, app_store_subscription_renew, और app_store_subscription_conversion इवेंट जोड़कर, उसमें से रिफ़ंड इवेंट घटाने पर मिलती है. |