पेज और स्क्रीन रिपोर्ट, पहले से बनी ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. इस रिपोर्ट से आपको यह पता चलता है कि उपयोगकर्ताओं ने आपकी वेबसाइट के किन पेजों और आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन की किन स्क्रीन को खोला. इस जानकारी से, दोनों प्लैटफ़ॉर्म पर होने गतिविधियों का आसानी और बारीकी से विश्लेषण करने में मदद मिलती है. 'पेज' का मतलब है किसी वेबसाइट के अलग-अलग पेज. वहीं, 'स्क्रीन' का मतलब है मोबाइल ऐप्लिकेशन की अलग-अलग स्क्रीन.
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
रिपोर्ट देखने का तरीका
- Google Analytics में साइन इन करें.
- बाएं मेन्यू में, रिपोर्ट चुनें.
- बाईं ओर, यूज़र ऐक्टिविटी > पेज और स्क्रीन पर क्लिक करें.
किसी पेज या स्क्रीन से जुड़ा डेटा देखने का तरीका
अगर आपको किसी एक पेज या स्क्रीन के बारे में रिपोर्ट चार्ट और टेबल देखनी है और बाकी डेटा को छिपाना है, तो रिपोर्ट फ़िल्टर जोड़ें. पक्का करें कि रिपोर्ट फ़िल्टर में यहां दी गई शर्तें शामिल हों, ताकि आपको सिर्फ़ एक या कुछ पेजों या स्क्रीन का ही डेटा दिखे:
- रिपोर्ट में सबसे ऊपर मौजूद, + फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें.
- दाईं ओर मौजूद 'फ़िल्टर बनाएं' डायलॉग बॉक्स में, 'शामिल करें' को चुना हुआ रहने दें.
- 'डाइमेंशन' ड्रॉप-डाउन में, 'पेज का पाथ और स्क्रीन की क्लास' चुनें.
- 'डाइमेंशन वैल्यू' ड्रॉप-डाउन में, एक या उससे ज़्यादा पेज के पाथ या स्क्रीन की क्लास चुनें.
- ठीक है पर क्लिक करें.
- लागू करें पर क्लिक करें.
<title>
इवेंट पैरामीटर का इस्तेमाल करके, <title>
टैग से लिए गए टाइटल को बदलें. [GA4] Google Analytics के इवेंट पैरामीटर के बारे में ज़्यादा जानें.उस पेज का डेटा देखना जिस पर कोई व्यक्ति सबसे पहले पहुंचा
पेज और स्क्रीन रिपोर्ट में, उन वेबपेजों और मोबाइल ऐप्लिकेशन की स्क्रीन का डेटा दिखता है जिन्हें लोगों ने विज़िट किया हो. इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वह उस सेशन का पहला पेज है या उसके बाद का कोई पेज. अगर आपको अपनी वेबसाइट के उस पेज का डेटा देखना है जिस पर उपयोगकर्ता वेबसाइट को विज़िट करने के दौरान सबसे पहले पहुंचते हैं, तो लैंडिंग पेज रिपोर्ट का इस्तेमाल करें.
यह देखना कि उपयोगकर्ता ने किसी पेज या स्क्रीन पर जाने से पहले या बाद में क्या किया
यह देखने के लिए कि उपयोगकर्ता ने किसी पेज या स्क्रीन पर जाने से पहले या बाद में क्या किया, एक पाथ एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका) बनाएं. पाथ एक्सप्लोरेशन की मदद से, किसी पेज या स्क्रीन को शुरुआती या आखिरी पेज या स्क्रीन के तौर पर चुना जा सकता है. इसके बाद, यह देखा जा सकता है कि चुने गए उस पेज या स्क्रीन को देखने के ठीक पहले या ठीक बाद, उपयोगकर्ता किन पेजों या स्क्रीन पर गए.
उदाहरण के लिए, इसकी मदद से इस सवाल का जवाब मिल सकता है कि "कोई व्यक्ति टी-शर्ट से जुड़े किसी पेज पर जाने के बाद, किस पेज पर गया?" या "किसी व्यक्ति ने 'अपना प्लान अपग्रेड करें' स्क्रीन देखने से पहले, किन स्क्रीन को देखा?"
पेज पाथ '/' का मतलब समझना
पेज का पाथ '/' एक डायरेक्ट्री सेपरेटर है. यह बताता है कि वेबसाइट की होम डायरेक्ट्री का अनुरोध किया गया था. दूसरे शब्दों में, यह आपकी वेबसाइट का होम पेज दिखाता है.
रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन
रिपोर्ट में ये डाइमेंशन शामिल होते हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में डाइमेंशन जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.
डाइमेंशन | यह क्या है | इसका डेटा कैसे जनरेट होता है |
---|---|---|
कॉन्टेंट ग्रुप | किसी पेज या स्क्रीन से जुड़ा कॉन्टेंट ग्रुप. जैसे, आपने पेजों और स्क्रीन की जो कैटगरी तय की है. | कॉन्टेंट ग्रुप, content_group पैरामीटर से लिया जाता है. ज़्यादा जानें |
होस्टनाम | उस यूआरएल के सबडोमेन और डोमेन नेम जिसे लोगों ने आपकी वेबसाइट पर विज़िट किया है. उदाहरण के लिए, 'www.example.com/contact.html' का होस्टनेम 'www.example.com' है. | इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. |
पेज का पाथ और स्क्रीन की क्लास |
किसी वेबसाइट के यूआरएल में मौजूद पेज के पाथ और मोबाइल ऐप्लिकेशन की स्क्रीन क्लास की जानकारी. |
पेज का पाथ, डोमेन के बाद वाली वैल्यू से लिया जाता है. उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति स्क्रीन क्लास की जानकारी, |
पेज का टाइटल और स्क्रीन की क्लास | किसी वेबसाइट के पेज का टाइटल और मोबाइल ऐप्लिकेशन की स्क्रीन क्लास की जानकारी. |
पेज के टाइटल की जानकारी, पेज के एचटीएमएल में मौजूद स्क्रीन क्लास की जानकारी, |
पेज का टाइटल और स्क्रीन का नाम | किसी वेबसाइट के पेज का टाइटल और मोबाइल ऐप्लिकेशन की स्क्रीन का नाम. |
पेज के टाइटल की जानकारी, पेज के एचटीएमएल में मौजूद स्क्रीन का नाम, Firebase का इस्तेमाल करके स्क्रीन के लिए सेट किए गए नाम से लिया जाता है. |
रिपोर्ट में मौजूद मेट्रिक
रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल होती हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में मेट्रिक जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.
मेट्रिक | यह क्या है | इसका डेटा कैसे जनरेट होता है |
---|---|---|
दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय |
उपयोगकर्ता के ब्राउज़र में, आपकी वेबसाइट के खुले रहने का औसत समय या किसी डिवाइस की स्क्रीन (फ़ोरग्राउंड) पर ऐप्लिकेशन के खुले रहने का औसत समय. दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय = उपयोगकर्ता के जुड़ाव का कुल समय / सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या |
इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. |
मुख्य इवेंट | उपयोगकर्ताओं ने किसी मुख्य इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया. | इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है. |
इवेंट की संख्या | उपयोगकर्ताओं ने किसी इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया. | इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. |
कुल आय | खरीदारी, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी, सदस्यताओं, और विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू. | इस मेट्रिक की वैल्यू निकालने के लिए, purchase, in_app_purchase, app_store_subscription_renew, और app_store_subscription_convert इवेंट के साथ-साथ विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू को जोड़ा जाता है. इसे Google AdMob इंटिग्रेशन और Google Ad Manager इंटिग्रेशन से रिकॉर्ड किया जाता है या फिर तीसरे पक्ष के इंटिग्रेशन से ad_impression इवेंट भेजकर रिकॉर्ड किया जाता है. |
व्यू | उपयोगकर्ताओं ने आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन की स्क्रीन या वेब पेजों को कितनी बार देखा. किसी एक स्क्रीन या पेज को बार-बार देखे जाने पर, उसकी भी गिनती की जाएगी. | इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. |
हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से व्यू | हर सक्रिय उपयोगकर्ता ने आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन की स्क्रीन या वेब पेजों को औसतन कितनी बार देखा. | इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. |
सक्रिय उपयोगकर्ता | आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले अलग-अलग तरह के उपयोगकर्ताओं की संख्या. | इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. |