Reports

[GA4] इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की रिपोर्ट

इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की रिपोर्ट, पहले से तैयार की गई ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. इसमें आपके ऐप्लिकेशन से की गई खरीदारी की जानकारी दिखती है. इस जानकारी का इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जा सकता है. जैसे, आपके ऐप्लिकेशन से हुई अलग-अलग इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू मेज़र करने के लिए.

ध्यान दें: इस लेख में डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट को अपने हिसाब से बनाने के लिए, फ़िल्टर लगाएं या तुलनाएं करें. साथ ही, डाइमेंशन, मेट्रिक या चार्ट भी बदले जा सकते हैं. ज़्यादा जानें

रिपोर्ट देखने का तरीका

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, रिपोर्ट रिपोर्ट चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद, जुड़ाव > इवेंट पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अगर आपको रिपोर्ट नहीं दिख रही है, तो हो सकता है कि उसे हटा दिया गया हो या वह आपके डिफ़ॉल्ट व्यू में न हो. एडिटर और इससे ऊपर का ऐक्सेस रखने वाले, इसे बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में वापस जोड़ सकते हैं. रिपोर्ट जोड़ने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा कहां से आता है

Android ऐप्लिकेशन से की जाने वाली इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी का डेटा देखने के लिए, Analytics को Google Play के साथ इंटिग्रेट करें.

Google Analytics आपकी रिपोर्ट में, in_app_purchase इवेंट से मिला इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी का डेटा इकट्ठा करता है. इन इवेंट में, Apple App Store या Google Play Store से मिला सदस्यता खरीदने का शुरुआती डेटा भी शामिल होता है. ऐप्लिकेशन के सिर्फ़ उन वर्शन से इवेंट ट्रिगर होता है जिनमें Firebase के लिए Google Analytics SDK टूल शामिल हो.

डेटा की उपलब्धता

  • Play को लिंक करते ही, Analytics में डेटा इकट्ठा होना शुरू हो जाता है.
  • इन स्थितियों में डेटा इकट्ठा होने की सुविधा रुक जाती है:
    • अगर ऐप्लिकेशन को Play से अनपब्लिश किया जाए या हटाया जाए.
    • अगर Analytics ऐप्लिकेशन डेटा स्ट्रीम को Play में उपलब्ध ऐप्लिकेशन से अनलिंक किया जाए.
    • अगर Play में उपलब्ध किसी ऐप्लिकेशन को किसी दूसरे Play डेवलपर खाते में ले जाया जाए.

Analytics में बनाए गए Play के लिंक, इनसे अलग होते हैं और उन पर इनका कोई असर भी नहीं पड़ता:

  • Google Analytics 4 प्रॉपर्टी और Firebase प्रोजेक्ट के बीच के मौजूदा लिंक.
  • Play डेवलपर खातों और Firebase ऐप्लिकेशन के बीच बनाए गए लिंक में होने वाले बदलाव.

रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन

रिपोर्ट में ये डाइमेंशन शामिल होते हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में डाइमेंशन जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

डाइमेंशन यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
प्रॉडक्ट आईडी आपके ऐप्लिकेशन में इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए मौजूद प्रॉडक्ट कोड. जब ऐप्लिकेशन को Google Analytics के साथ इंटिग्रेट किया जाता है, तो यह डाइमेंशन अपने-आप भर जाता है.

रिपोर्ट में मौजूद मेट्रिक

रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल होती हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में मेट्रिक जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

मेट्रिक यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
खरीदारी से होने वाली औसत आय

किसी तय समयावधि में, खरीदारी से मिलने वाला औसत रेवेन्यू.

खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर की जाने वाली खरीदारी से जनरेट होने वाला कुल रेवेन्यू होता है.

खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू = खरीदारी + इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी + सदस्यताएं - रिफ़ंड

जब ऐप्लिकेशन को Google Analytics के साथ इंटिग्रेट किया जाता है, तो यह मेट्रिक अपने-आप भर जाती है.
संख्या खरीदी गई यूनिट की संख्या. जब ऐप्लिकेशन को Google Analytics के साथ इंटिग्रेट किया जाता है, तो यह मेट्रिक अपने-आप भर जाती है.
खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू

आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर की गई खरीदारी से मिला कुल रेवेन्यू.

खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू = खरीदारी + इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी + सदस्यताएं - रिफ़ंड

जब ऐप्लिकेशन को Google Analytics के साथ इंटिग्रेट किया जाता है, तो यह मेट्रिक अपने-आप भर जाती है.
 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6374436565495030350
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false