Reports

[GA4] उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट

उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट, पहले से तैयार की गई ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. इससे यह अहम जानकारी मिलती है कि नए उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर पहली बार कैसे आए. यह रिपोर्ट, ट्रैफ़िक हासिल करने से जुड़ी रिपोर्ट से अलग होती है. ट्रैफ़िक हासिल करने से जुड़ी रिपोर्ट का पूरा फ़ोकस नए सेशन के सोर्स पर होता है. इसमें नए और लौटने वाले, दोनों उपयोगकर्ताओं के सेशन शामिल होते हैं.

How to find where your users are coming from using Acquisition Reports in Google Analytics 4

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


रिपोर्ट देखने का तरीका

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, रिपोर्ट रिपोर्ट चुनें.
  3. बाईं ओर, उपयोगकर्ता पाना > उपयोगकर्ता हासिल करना चुनें.
ध्यान दें: अगर आपको रिपोर्ट नहीं दिख रही है, तो हो सकता है कि उसे हटा दिया गया हो या वह आपके डिफ़ॉल्ट व्यू में न हो. एडिटर और इससे ऊपर का ऐक्सेस रखने वाले, इसे बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में वापस जोड़ सकते हैं. रिपोर्ट जोड़ने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा कहां से आता है

अपने मार्केटिंग कैंपेन का एट्रिब्यूशन डेटा देखने के लिए, आपको इनमें से कोई एक या ज़्यादा काम पूरे करने होंगे:

रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन

आपको रिपोर्ट के हर डाइमेंशन में "नया उपयोगकर्ता" टेक्स्ट दिखेगा. इस टेक्स्ट से पता चलता है कि आपने किसी उपयोगकर्ता को कैसे हासिल किया. स्कोप के बारे में ज़्यादा जानें

रिपोर्ट में ये डाइमेंशन शामिल होते हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में डाइमेंशन जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

डाइमेंशन यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
नए उपयोगकर्ता के लिए कैंपेन

उस प्रमोशन या मार्केटिंग कैंपेन का नाम जिसकी वजह से मुख्य इवेंट हुआ.

इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
नए उपयोगकर्ता के लिए डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप

आपके तय किए गए नियमों पर आधारित ट्रैफ़िक सोर्स की ग्रुपिंग को चैनल ग्रुपिंग कहा जाता है.

डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप में 'डायरेक्ट', 'ऑर्गैनिक सर्च', 'पेड सोशल', 'सोशल साइटों से मिलने वाला ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक', 'ईमेल', 'अफ़िलिएट', 'रेफ़रल', 'पेड सर्च', 'वीडियो', और 'डिसप्ले' शामिल हैं.

इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
नए उपयोगकर्ता के लिए Google Ads विज्ञापन ग्रुप का नाम Google Ads में मौजूद, उस विज्ञापन ग्रुप का नाम जिसमें शामिल विज्ञापन की वजह से मुख्य इवेंट हुआ. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
नए उपयोगकर्ता के लिए Google Ads विज्ञापन नेटवर्क का टाइप उस विज्ञापन के दिखने की जगह (google.com, सर्च पार्टनर, Display Network) जिसकी वजह से मुख्य इवेंट हुआ. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
नए उपयोगकर्ता के लिए मीडियम

अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर उपयोगकर्ताओं को लाने का तरीका.

उदाहरण के लिए:

  • 'अफ़िलिएट': जब उपयोगकर्ता किसी अफ़िलिएट प्रोग्राम में मौजूद आपके लिंक पर क्लिक करके आपके प्लैटफ़ॉर्म पर आते हैं
  • 'सीपीसी' (हर क्लिक की लागत): जब उपयोगकर्ता, पैसे देकर दिखाए जा रहे विज्ञापन पर क्लिक करके आपके प्लैटफ़ॉर्म पर आते हैं
  • 'ईमेल': जब उपयोगकर्ता ईमेल मार्केटिंग कैंपेन में मौजूद किसी लिंक पर क्लिक करके आपके प्लैटफ़ॉर्म पर आते हैं
  • 'ऑर्गैनिक': जब उपयोगकर्ता किसी सर्च इंजन से मिलने वाले लिंक पर क्लिक करके आपके प्लैटफ़ॉर्म पर आते हैं
  • 'रेफ़रल': जब उपयोगकर्ता किसी वेबसाइट पर मौजूद लिंक पर क्लिक करके आपके प्लैटफ़ॉर्म पर आते हैं. जैसे, वीडियो की जानकारी में दिया गया लिंक
  • '(कोई भी नहीं)': डायरेक्ट ट्रैफ़िक
इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
नए उपयोगकर्ता के लिए सोर्स

वह खास पब्लिशर या इन्वेंट्री सोर्स जहां से ट्रैफ़िक आया है. उदाहरण के लिए, Google Search से आपकी वेबसाइट पर आने वाले उपयोगकर्ताओं के सेशन सोर्स डाइमेंशन में "google" दिखता है.

उदाहरण के लिए, "Google", "YouTube", और "Gmail".

इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
नए उपयोगकर्ता के लिए सोर्स प्लैटफ़ॉर्म

वह प्लैटफ़ॉर्म जहां खरीदारी की गतिविधि मैनेज की जाती है. उदाहरण के लिए, जहां बजट, टारगेटिंग की शर्तें वगैरह तय की जाती हैं.

उदाहरण के लिए:

  • 'DV360' (Display & Video 360 की मार्केटिंग गतिविधि से आने वाला ट्रैफ़िक)
  • 'Google Ads' (Google Ads की मार्केटिंग गतिविधि से आने वाला ट्रैफ़िक)
  • 'मैन्युअल' (ऐसा ट्रैफ़िक जो Google की मीडिया मार्केटिंग गतिविधि से नहीं आता)
  • 'SA360' (वह ट्रैफ़िक जो Search Ads 360 की मार्केटिंग गतिविधि से आता है)
  • 'SFMC' (Salesforce Marketing Cloud की मार्केटिंग गतिविधि से आने वाला ट्रैफ़िक)
  • 'Shopping की मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग' (Google Merchant Center की मार्केटिंग गतिविधि से आने वाला ट्रैफ़िक)
इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
नए उपयोगकर्ता का सोर्स / मीडियम उपयोगकर्ताओं को आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर लाने वाला सोर्स और मीडियम. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.

रिपोर्ट में मौजूद मेट्रिक

रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल होती हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में मेट्रिक जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

मेट्रिक यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय

औसतन कितने समय तक आपकी वेबसाइट किसी उपयोगकर्ता के ब्राउज़र में फ़ोकस में रही या ऐप्लिकेशन, उपयोगकर्ता के डिवाइस पर फ़ोरग्राउंड में रहा. कितने समय तक कोई उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से सक्रिय रूप से इंटरैक्ट करता है.

यूज़र ऐक्टिविटी का औसत समय = उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का कुल समय / सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मुख्य इवेंट

उपयोगकर्ताओं ने किसी मुख्य इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया.

ज़्यादा बारीकी से विश्लेषण करने के लिए, किसी मुख्य इवेंट को चुना जा सकता है.

इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है.
हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन

हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन की औसत संख्या. आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाली यूज़र क्वालिटी. इसमें आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से, ज़्यादा या कम इंटरैक्ट करने वाले उपयोगकर्ताओं के साथ-साथ आने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या भी शामिल है. हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी की वह अवधि जिस दौरान उपयोगकर्ता सक्रिय रहा.

यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन, ऐसे सेशन होते है जो 10 सेकंड या उससे ज़्यादा समय तक चलते हैं या जिनमें एक या उससे ज़्यादा मुख्य इवेंट या दो या उससे ज़्यादा पेज व्यू या स्क्रीन व्यू मिलते हैं.

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
इवेंट की संख्या उपयोगकर्ताओं ने किसी इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया. इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
नए उपयोगकर्ता

ऐसे नए यूनीक यूज़र आईडी की संख्या जिन्होंने first_open या first_visit इवेंट को लॉग किया था.

इस मेट्रिक की मदद से, उन उपयोगकर्ताओं की संख्या के बारे में पता चलता है जिन्होंने पहली बार आपकी साइट के साथ इंटरैक्ट किया या आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल किया.

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
लौटने वाले उपयोगकर्ता ऐसे उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंने कम से कम पिछले एक सेशन की शुरुआत की है. भले ही, वे सेशन यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन रहे हों या नहीं. इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
कुल उपयोगकर्ता किसी भी इवेंट को ट्रिगर करने वाले यूनीक उपयोगकर्ता आईडी की संख्या. इस मेट्रिक से उन यूनीक उपयोगकर्ता की संख्या का पता लगाया जाता है जिनका कोई इवेंट रिकॉर्ड हुआ है. इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
उपयोगकर्ता के मुख्य इवेंट की दर

किसी मुख्य इवेंट को ट्रिगर करने वाले उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत.

इस मेट्रिक का हिसाब लगाने के लिए, मुख्य इवेंट की कार्रवाई करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या को उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या से भाग दिया जाता है.

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.

समस्या का हल

मुझे सिर्फ़ डायरेक्ट ट्रैफ़िक दिखता है. Google Analytics में डायरेक्ट ट्रैफ़िक क्या होता है?

डायरेक्ट ट्रैफ़िक उन लोगों से आता है जो आपकी वेबसाइट पर आने के लिए अपने ब्राउज़र के पता बार में आपकी वेबसाइट का यूआरएल डालते हैं.

उदाहरण के लिए, हो सकता है कि किसी व्यक्ति ने उपयोगकर्ता को आपकी वेबसाइट का लिंक भेजा हो. उपयोगकर्ता ने उस लिंक को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में चिपका दिया हो या सेव किए गए बुकमार्क के ज़रिए सीधे आपकी वेबसाइट को ऐक्सेस किया हो. अन्य उदाहरणों में सोशल मीडिया से आने वाला ट्रैफ़िक, ऑफ़लाइन दस्तावेज़ों से आने वाला ट्रैफ़िक, और एचटीटीपीएस से आपकी साइट के एचटीटीपी वर्शन पर आने वाला ट्रैफ़िक शामिल है.

अगर आपको रिपोर्ट में सिर्फ़ डायरेक्ट ट्रैफ़िक दिखता है, तो रिपोर्ट में ज़्यादा काम की जानकारी देखने के लिए, अपने विज्ञापन खातों को लिंक करें या डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज के यूआरएल) को टैग करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
8405607825392213705
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false
false
false