Dimensions and metrics

[GA4] कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक को संग्रहित करना

जिन कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है उन्हें संग्रहित करके, और ज़्यादा कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक बनाएं

अगर आपने तय सीमा तक कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक बना ली हैं, तो और ज़्यादा कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक बनाने के लिए जगह खाली करें. इसके लिए, उन डाइमेंशन या मेट्रिक को संग्रहित करें जिनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. किसी डाइमेंशन या मेट्रिक को संग्रहित करने के बाद, उसके नाम का फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है.

किसी कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक को संग्रहित करने पर, उसके आधार पर बनाई गई या उसका इस्तेमाल करने वाली ऑडियंसएक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके), सेगमेंट या कस्टम रिपोर्ट पर असर पड़ता है.

चेतावनी: इस बदलाव को पहले जैसा नहीं किया जा सकता. साथ ही, इससे जुड़ा डेटा भी वापस नहीं पाया जा सकता.

निर्देश

  1. एडमिन पेज पर, डेटा डिसप्ले में जाकर कस्टम डेफ़िनिशन पर क्लिक करें.
  2. कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक की लाइन में, ज़्यादा > संग्रहित करें पर क्लिक करें.
  3. Analytics में मौजूद उन इकाइयों की सूची देखें जो कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक का इस्तेमाल करती हैं, जैसे कि ऑडियंस और एक्सप्लोरेशन.
  4. संग्रहित करें पर क्लिक करें.

ऑडियंस

किसी ऑडियंस डेफ़िनिशन में इस्तेमाल होने वाले कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक को संग्रहित करने पर, ऑडियंस डेफ़िनिशन अमान्य हो जाती है. साथ ही, उस ऑडियंस में नए उपयोगकर्ताओं को शामिल नहीं किया जाता.

ऑडियंस के अमान्य होने पर, उसका पुराना डेटा तो सुरक्षित रखा जाता है, लेकिन कोई नया डेटा जनरेट नहीं होता.

अमान्य ऑडियंस को अन्य प्रॉडक्ट में एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकता (उदाहरण के लिए, Google Ads, Google Optimize).

अगर आपने ऑडियंस को पहले ही अन्य प्रॉडक्ट में एक्सपोर्ट कर लिया है, तो वह उम्मीद के मुताबिक काम करती रहेगी. हालांकि, ऑडियंस में नए उपयोगकर्ताओं के शामिल नहीं होने और मौजूदा उपयोगकर्ताओं की समयसीमा खत्म होने के साथ-साथ, उपयोगकर्ताओं की संख्या लगातार कम होती जाएगी. इस वजह से, कुछ समय बाद ऑडियंस में कोई भी उपयोगकर्ता नहीं बचेगा.

अगर कोई ऑडियंस, संग्रहित किए गए कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक का इस्तेमाल कर रही है, तो ऑडियंस की सूची में उस ऑडियंस के नाम के बगल में चेतावनी का आइकॉन दिखेगा:

ऑडियंस की डेफ़िनिशन में बदलाव करने पर, आपको यह मैसेज भी दिखेगा कि ऑडियंस में एक संग्रहित कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक शामिल है:

ऑडियंस की शर्तों में बदलाव नहीं किया जा सकता. संग्रहित कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक के बिना ऑडियंस का वर्शन बनाने के लिए, आपको पूरी तरह से नई ऑडियंस बनानी होगी.

एक्सप्लोरेशन और सेगमेंट

एक्सप्लोरेशन सेक्शन में मौजूद जिन एक्सप्लोरेशन या सेगमेंट में संग्रहित किए गए कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक शामिल होती हैं उनमें संग्रहित की गई ऑडियंस के जैसा चेतावनी वाला आइकॉन दिख सकता है. साथ ही, एक्सप्लोरेशन सेक्शन में मौजूद किसी डाइमेंशन और मेट्रिक के लिए अगर संग्रहित किए गए कस्टम डेफ़िनिशन का इस्तेमाल हो रहा है, तो आपको चेतावनी वाला आइकॉन दिखेगा.

ऑडियंस की तरह ही, संग्रहित किए गए कस्टम डेफ़िनिशन वाले एक्सप्लोरेशन और सेगमेंट भी अमान्य हो जाते हैं. इसलिए, ये लोड नहीं होंगे.

संग्रहित किए गए कस्टम डेफ़िनिशन को हटाने पर, एक्सप्लोरेशन या सेगमेंट लोड हो जाएंगे.

हालांकि, संग्रहित किए गए कस्टम डेफ़िनिशन, डाइमेंशन और मेट्रिक की सूचियों में चेतावनी के साथ दिखते हैं, लेकिन उन्हें एक्सप्लोरेशन या सेगमेंट में नहीं जोड़ा जा सकता.

रिपोर्ट

अगर किसी कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक को संग्रहित किया जाता है, तो उसे इस्तेमाल करने वाली किसी भी रिपोर्ट में तब तक सही डेटा नहीं दिखेगा, जब तक कि संग्रहित किए गए कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक को उस रिपोर्ट से हटा नहीं दिया जाता. रिपोर्ट के ऊपर दिए गए डेटा क्वालिटी आइकॉन में यह चेतावनी देखें:

चेतावनी का स्क्रीनशॉट, जिसमें यह मैसेज दिख रहा है "रिपोर्ट में एक या ज़्यादा संग्रहित किए गए कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक शामिल हैं"

किसी रिपोर्ट से, संग्रहित किया गया कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक हटाने के लिए, एडिटर या एडमिन को यह तरीका अपनाना होगा:

  1. रिपोर्ट के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, रिपोर्ट में अपने हिसाब से बदलाव करें पर क्लिक करें.
  2. रिपोर्ट डेटा सेक्शन में, डाइमेंशन या मेट्रिक पिकर खोलें.
  3. रिपोर्ट से, संग्रहित किया गया कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक हटाएं.

ध्यान दें: सिर्फ़ एडिटर और एडमिन ही रिपोर्ट में अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं. वे उपयोगकर्ता, रिपोर्ट में बदलाव नहीं कर सकते जो एडिटर या एडमिन नहीं हैं. साथ ही, किसी डाइमेंशन या मेट्रिक को संग्रहित करने के लिए, उन्हें एडिटर या एडमिन से संपर्क करना होगा. रिपोर्ट में अपने हिसाब से बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16392296254111536632
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false