यह जानें कि Google Play के डेटा के बारे में कौनसी जानकारी देना ज़रूरी है

Google Play ने मई 2021 में, डेटा की सुरक्षा वाले नए सेक्शन का एलान किया था. इस सेक्शन में, डेवलपर यह जानकारी देते हैं कि उनका ऐप्लिकेशन किस डेटा को इकट्ठा करता है, उसे कैसे शेयर किया जाता है, और डेटा की सुरक्षा के लिए क्या तरीके अपनाए जाते हैं.

इस पेज से, 'Firebase Android SDKs के लिए Google Analytics' टूल के इस्तेमाल को लेकर, डेटा की जानकारी ज़ाहिर करने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने में मदद मिलेगी. इस पेज में आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि हमारे SDKs टूल, असली उपयोगकर्ताओं के डेटा का इस्तेमाल करते हैं या नहीं. साथ ही, उनके डेटा को कैसे इस्तेमाल किया जाता है. इसमें, SDK टूल के उन फ़ंक्शन या कॉन्फ़िगरेशन की जानकारी भी शामिल है जिन्हें ऐप्लिकेशन डेवलपर कंट्रोल कर सकते हैं.

आपकी मदद के लिए हम ज़्यादा से ज़्यादा पारदर्शी होने की कोशिश करते हैं. हालांकि, ऐप्लिकेशन डेवलपर के तौर पर, यह तय करने की पूरी ज़िम्मेदारी आपकी है कि Google Play के डेटा सुरक्षा वाले सेक्शन के फ़ॉर्म में मांगी गई जानकारी कैसे देनी है. इस फ़ॉर्म में, ऐप्लिकेशन के असली उपयोगकर्ता का डेटा इकट्ठा करने, उसे शेयर करने, और उसकी सुरक्षा के तरीकों के बारे में जानकारी देनी होती है.

इस पेज पर दी गई जानकारी इस्तेमाल करने का तरीका

इस पेज में बताया गया है कि असली उपयोगकर्ता के किस डेटा को 'Firebase के लिए Google Analytics' SDK टूल के नए वर्शन से इकट्ठा जाता है. इस लेख में, अपने-आप इकट्ठा होने वाले डेटा और SDK टूल के इस्तेमाल के आधार पर इकट्ठा होने वाले डेटा की तुलना की गई है. डेटा अपने-आप इकट्ठा होने का मतलब है कि SDK टूल आपके ऐप्लिकेशन में कुछ खास डेटा (उदाहरण) इकट्ठा करता है. इसके लिए अपने ऐप्लिकेशन में किसी खास तरीके या क्लास को शुरू करने की ज़रूरत नहीं होती. हालांकि, कई मामलों में SDK टूल से इकट्ठा किया गया डेटा, आपके ऐप्लिकेशन में प्रॉडक्ट के इस्तेमाल यानी आपके ऐप्लिकेशन के कॉन्फ़िगरेशन और SDK टूल के काम करने के तरीके पर निर्भर करता है.

डेटा की जानकारी ज़ाहिर करने से जुड़ी प्रोसेस को पूरा करने के लिए, डेटा टाइप के बारे में Android की गाइड का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे यह तय करने में मदद मिलेगी कि कौनसा डेटा टाइप, इकट्ठा किए गए डेटा के बारे में बेहतर तरीके से बताता है. डेटा की जानकारी ज़ाहिर करते समय, यह ज़रूर बताएं कि इकट्ठा किए गए डेटा को आपका खास ऐप्लिकेशन किस तरह शेयर और इस्तेमाल करता है.

अपने-आप इकट्ठा होने वाला डेटा

'Firebase के लिए Google Analytics' SDK टूल की मदद से, यहां बताया गया डेटा अपने-आप इकट्ठा होता है.

डेटा डिफ़ॉल्ट के तौर पर, 'Firebase के लिए Google Analytics' SDK टूल...
ऐप्लिकेशन-इंस्टेंस आईडी

इसके तहत, Analytics में उपयोगकर्ता मेट्रिक की गिनती करने के लिए, किसी ऐप्लिकेशन के हर इंस्टेंस को अपने-आप एक ऐप्लिकेशन-इंस्टेंस आईडी असाइन होता है.

डिफ़ॉल्ट तौर पर यह आइडेंटिफ़ायर, उपयोगकर्ता का स्क्रीन नाम या खाता आईडी जैसे किसी उपयोगकर्ता आइडेंटिफ़ायर से नहीं जुड़ा होता है. इस आइडेंटिफ़ायर के कलेक्शन को बंद करने के लिए, सहमति मोड वाले एपीआई का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें

विज्ञापन आईडी इसके तहत, Android विज्ञापन आईडी से जुड़ा डेटा अपने-आप इकट्ठा होता है. Analytics में डेटा कलेक्शन को कॉन्फ़िगर करके, इस आइडेंटिफ़ायर के कलेक्शन को बंद किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
मास्क किया गया आईपी पता इसके तहत, डिवाइस के ऐसे आईपी पतों से अनुमानित जगह की जानकारी के डेटा का पता चलता है जिन्हें मास्क किया गया है.
इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी और सदस्यताएं इसके तहत, प्रॉडक्ट आईडी, प्रॉडक्ट का नाम, और कीमत जैसे पैरामीटर के साथ इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी और सदस्यता के इवेंट से जुड़ा डेटा अपने-आप इकट्ठा होता है.
ऐप्लिकेशन के लाइफ़साइकल इवेंट इसके तहत, रिपोर्टिंग और विश्लेषण में इस्तेमाल करने के लिए, स्क्रीन व्यू और सेशन से जुड़ा डेटा अपने-आप इकट्ठा होता है.

 

SDK टूल से इकट्ठा किया जाने वाला उपयोगकर्ता का सारा डेटा, ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी (TLS) प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके, एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जाता है.

आपके इस्तेमाल के हिसाब से इकट्ठा किया गया डेटा

आपका ऐप्लिकेशन असली उपयोगकर्ता का ऐसा डेटा इकट्ठा कर सकता है जिसे ज़ाहिर की जाने वाली जानकारी में शामिल करना ज़रूरी है. डेटा इकट्ठा करना इस बात पर निर्भर करता है कि आपने 'Firebase के लिए Google Analytics' SDK टूल और प्रॉडक्ट की सुविधाओं को कैसे कॉन्फ़िगर या शुरू किया है. यहां दी गई टेबल में, असली उपयोगकर्ता के डेटा के ऐसे उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें आपके इस्तेमाल के आधार पर इकट्ठा किया जा सकता है. हालांकि, ध्यान रखें कि आपके खास इस्तेमाल के हिसाब से इकट्ठा किए गए डेटा को भी इसमें शामिल किया जाए.

डेटा आपके ऐप्लिकेशन के कॉन्फ़िगरेशन और उसे शुरू करने के आधार पर, 'Firebase के लिए Google Analytics' SDK टूल...
User-ID आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए, आपने जो यूज़र आईडी सेट किया है यह उसे कलेक्ट करता है. यूज़र आईडी सेट करने के बाद, आने वाले सभी इवेंट अपने-आप इस आईडी के साथ जुड़ जाएंगे, बशर्ते कोई भी यूज़र आईडी सेट नहीं किया गया हो.
खाता आइडेंटिफ़ायर अगर 'Google सिग्नल' चालू है, तो यह कुछ शर्तों के साथ साइन इन किए गए खाते की जानकारी इकट्ठा करता है. ज़्यादा जानें

 

दूसरी ज़रूरी बातें

प्रॉडक्ट आपके असली उपयोगकर्ता का निजी डेटा कैसे प्रोसेस करता है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google Analytics की शर्तों, विज्ञापनों को प्रोसेस करने की शर्तों, और इस्तेमाल की नीति के बारे में पढ़ें.

इसके अलावा, ऐसी वैकल्पिक सुविधाओं की समीक्षा करें जो आपके डेटा कलेक्शन और उसके इस्तेमाल पर असर डाल सकती हैं:

अगर आपने प्रॉडक्ट की किसी ऐसी वैकल्पिक सुविधा का इस्तेमाल किया है जिसमें अतिरिक्त डेटा शामिल है या प्रॉडक्ट की किसी भी नई सुविधा की जांच में हिस्सा लिया है, तो पता करें कि उन सुविधाओं या जांच के लिए अतिरिक्त डेटा देने की ज़रूरत तो नहीं है.

अगर आपके पास Firebase के लिए Google Analytics SDK टूल का पिछला वर्शन है, तो उसका नया वर्शन अपडेट करके पक्का करें कि आपके ऐप्लिकेशन की जानकारी सटीक हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8701054476329278257
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false