Google Play को Google Analytics से कनेक्ट करना

Play Store में इकट्ठा किए गए, Android ऐप्लिकेशन के डेटा का Analytics में विश्लेषण करना
यह लेख, उन Android ऐप्लिकेशन मालिकों के लिए है जो Google Analytics में, Google Play की इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी और सदस्यता का डेटा इस्तेमाल करना चाहते हैं

Play को इंटिग्रेट करके, Google Play में हुई इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी और सदस्यता लेने जैसे इवेंट डेटा को, Google Analytics में ऐक्सेस किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, इस जानकारी का इस्तेमाल करके ऑडियंस तय की जा सकती हैं. इसके अलावा, अगर आपके विज्ञापन खाते आपस में जुड़े हैं, तो विज्ञापन कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को मेज़र किया जा सकता है.

रिपोर्ट

इस इंटिग्रेशन से आपकी रिपोर्ट में, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी और सदस्यता से जुड़ी मेट्रिक शामिल हो जाती हैं. उदाहरण के लिए, ऐसा करने के बाद इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की रिपोर्ट देखी जा सकती है.

सीमाएं

Google Analytics 4 ऐप्लिकेशन डेटा स्ट्रीम और Play में उपलब्ध ऐप्लिकेशन के बीच के लिंक, 1:1 (डेटा स्ट्रीम:ऐप्लिकेशन) के हिसाब से मैच किए जाते हैं. इसके लिए ऐप्लिकेशन पैकेज के नाम का इस्तेमाल किया जाता है:

  • Play में उपलब्ध किसी ऐप्लिकेशन से सिर्फ़ एक Google Analytics 4 ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम को जोड़ा जा सकता है. यह नियम आपकी सभी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी पर लागू होता है. प्रॉपर्टी की इस खासियत की वजह से दूसरा लिंक नहीं बनेगा.
  • एक ही Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में, कई ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम को जोड़ा जा सकता है. उदाहरण के लिए, आपके सभी गेम को एक Analytics प्रॉपर्टी से और कारोबार में मददगार सभी ऐप्लिकेशन को दूसरी प्रॉपर्टी से जोड़ा जा सकता है.

अपने Google Analytics और Google Play खातों को जैसे चाहें वैसे व्यवस्थित करें. उदाहरण के लिए, अलग-अलग डेवलपर खातों में, Analytics डेटा स्ट्रीम को Play में उपलब्ध ऐप्लिकेशन से जोड़ा जा सकता है. साथ ही, अलग-अलग Analytics खातों में, Play में उपलब्ध ऐप्लिकेशन को डेटा स्ट्रीम से जोड़ा जा सकता है.

डेटा की उपलब्धता

  • Play को लिंक करते ही, Analytics में डेटा इकट्ठा होना शुरू हो जाता है.
  • इन स्थितियों में डेटा इकट्ठा होने की सुविधा रुक जाती है:
    • अगर ऐप्लिकेशन को Play से अनपब्लिश किया जाए या हटाया जाए.
    • अगर Analytics ऐप्लिकेशन डेटा स्ट्रीम को Play में उपलब्ध ऐप्लिकेशन से अनलिंक किया जाए.
    • अगर Play में उपलब्ध किसी ऐप्लिकेशन को किसी दूसरे Play डेवलपर खाते में ले जाया जाए.

Analytics में बनाए गए Play के लिंक, इनसे अलग होते हैं और उन पर इनका कोई असर भी नहीं पड़ता:

  • Google Analytics 4 प्रॉपर्टी और Firebase प्रोजेक्ट के बीच के मौजूदा लिंक.
  • Play डेवलपर खातों और Firebase ऐप्लिकेशन के बीच बनाए गए लिंक में होने वाले बदलाव.

मिलते-जुलते इवेंट कब ट्रिगर होते हैं

यहां दिया गया डायग्राम, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी और सदस्यताओं से जुड़े इवेंट के ट्रिगर होने के बारे में बताता है. इवेंट और उनके पैरामीटर के बारे में ज़्यादा जानें

ज़रूरी शर्तें

बुनियादी बातें

Analytics में Play का लिंक बनाने के लिए:

  • आपको उस Android ऐप्लिकेशन के लिए डेटा स्ट्रीम बनाना होगा जिसे आपको लिंक करना है. Analytics और Play में रजिस्टर किए गए ऐप्लिकेशन के पैकेज का नाम मैच होना चाहिए. डेटा स्ट्रीम बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • आपको किसी ऐसे Play डेवलपर खाते की ज़रूरत होगी जिसमें एक या उससे ज़्यादा ऐसे Play ऐप्लिकेशन हों जिन्हें:
     
    • आपके ऐप्लिकेशन के डैशबोर्ड पर सेट अप किया गया हो और Google Play के किसी एक ट्रैक (इंटरनल, क्लोज़्ड, ओपन टेस्टिंग या प्रोडक्शन) पर डिस्ट्रिब्यूट किया गया हो.
    • समीक्षा करके Play पर पब्लिश किया गया हो. पब्लिश किए गए ऐप्लिकेशन, इनमें से कोई एक स्टेटस दिखाते हों: इंटरनल (ड्राफ़्ट की इंटरनल टेस्टिंग नहीं), क्लोज़्ड टेस्टिंग, ओपन टेस्टिंग या प्रोडक्शन.

अनुमतियां

Play का लिंक बनाने के लिए, आपके पास Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में, एडिटर की भूमिका और Play डेवलपर खाते में एडमिन के तौर पर मिली अनुमतियां होनी चाहिए.

किसी लिंक को मिटाने के लिए, आपके पास Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

लिंक बनाना

  1. एडमिन में, प्रॉडक्ट लिंक में जाकर, Google Play के लिंक पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर लिंक बनाया जा सके.
  2. प्रॉडक्ट लिंकिंग की जानकारी दिखाने वाली टेबल में, लिंक करें पर क्लिक करें.
  3. अगर आपके पास एक या ज़्यादा Play डेवलपर खातों के लिए एडमिन की अनुमतियां हैं, तो ऐप्लिकेशन चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसे आपको लिंक करना है.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  5. अपने-आप चुनी गई ऐप्लिकेशन डेटा स्ट्रीम की पुष्टि करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  6. कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग की समीक्षा करें और सबमिट करें पर क्लिक करें.

Play के लिंक में बदलाव नहीं किया जा सकता. किसी लिंक में बदलाव करने के लिए, मौजूदा लिंक को मिटाकर नया लिंक बनाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

Play Console में ऐप्लिकेशन मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3483965409897616471
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false