रोल-अप प्रॉपर्टी सिर्फ़ उन Google Analytics 360 खातों के लिए उपलब्ध हैं जिन्हें Google Marketing Platform का इस्तेमाल करने वाले किसी संगठन से लिंक किया गया है. साथ ही, उस संगठन के पास 360 खातों का चालू ऑर्डर है. रोल-अप प्रॉपर्टी का सोर्स सिर्फ़ Google Analytics 360 प्रॉपर्टी हो सकती हैं.
रोल-अप प्रॉपर्टी बनाने या उसमें बदलाव करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपके पास Analytics खाते में एडमिन की भूमिका हो.
रोल-अप प्रॉपर्टी बनाना
रोल-अप प्रॉपर्टी में डेटा को एग्रीगेट करने के लिए, आपको अलग से शुल्क देना होगा. Analytics 360 के लिए आपने जो समझौता किया है उसके तहत, हर रोल-अप प्रॉपर्टी में इवेंट पर होने वाला खर्च, सोर्स प्रॉपर्टी में मौजूद इवेंट पर होने वाले खर्च का आधा होता है. उदाहरण के लिए, किसी रोल-अप प्रॉपर्टी में दो इवेंट बनाने के लिए, सोर्स प्रॉपर्टी में मौजूद एक इवेंट पर होने वाले खर्च के बराबर रकम चुकानी होती है. अगर आपको 360 के साथ किए गए समझौते के बारे में कुछ पूछना है, तो अपने Google पार्टनर या Google खाता मैनेजर से संपर्क करें.
- एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
- रोल-अप प्रॉपर्टी लाइन में, बनाएं पर क्लिक करें.
- रोल-अप प्रॉपर्टी को कोई नाम दें. साथ ही, टाइमज़ोन और मुद्रा चुनें.
- मुझे इस प्रॉपर्टी को बनाने में लगने वाले अतिरिक्त शुल्क के बारे में पता है को चुनें. 360 के लिए आपने जो समझौता किया है उसके तहत, यह अतिरिक्त शुल्क, सोर्स प्रॉपर्टी में मौजूद इवेंट पर होने वाले खर्च का आधा होता है.
- आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- सोर्स प्रॉपर्टी लाइन में, प्रॉपर्टी चुनें पर क्लिक करें.
- आपके पास किसी दूसरी रोल-अप प्रॉपर्टी को छोड़कर, किसी भी टाइप की प्रॉपर्टी चुनने का विकल्प होता है.
अगर आपने सोर्स प्रॉपर्टी और सब-प्रॉपर्टी के किसी ग्रुप में से चुनने का फ़ैसला लिया है, तो उस ग्रुप में से सिर्फ़ एक प्रॉपर्टी को ही चुना जा सकता है. आप चाहें तो कोई सोर्स प्रॉपर्टी चुनें या कोई सब-प्रॉपर्टी चुनें.
ज़्यादा से ज़्यादा 200 सोर्स प्रॉपर्टी चुनी जा सकती हैं. - सोर्स प्रॉपर्टी चुनने के बाद, पुष्टि करें पर क्लिक करें.
- आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- इन्हें चुनें: रोल-अप प्रॉपर्टी के लिए कोई इंडस्ट्री कैटगरी, उस कारोबार का साइज़ जिसे रोल-अप प्रॉपर्टी की मदद से मेज़र करना है, और रोल-अप प्रॉपर्टी के लिए Analytics इस्तेमाल करने की वजहें.
- बनाएं पर क्लिक करें.
सोर्स प्रॉपर्टी जोड़ना / हटाना
- एडमिन पेज पर, प्रॉपर्टी में जाकर सोर्स प्रॉपर्टी पर क्लिक करें.
- सोर्स प्रॉपर्टी लाइन में, पर क्लिक करें.
- किसी प्रॉपर्टी को रोल-अप प्रॉपर्टी में जोड़ने के लिए उसे चुनें या रोल-अप प्रॉपर्टी से कोई प्रॉपर्टी हटाने के लिए, प्रॉपर्टी पर से चुने हुए का निशान हटाएं.
- सेव करें पर क्लिक करें.
अपने खाते में रोल-अप प्रॉपर्टी देखना
एडमिन > प्रॉपर्टी कॉलम या खाता चुनने के टूल (अकाउंट पिकर) में प्रॉपर्टी की सूची दिखाए जाने पर, रोल-अप प्रॉपर्टी की पहचान "रोलअप" लेबल से की जाती है. वहीं इनकी सोर्स प्रॉपर्टी को, रोल-अप प्रॉपर्टी के तहत इंडेंट की गई सूची के तौर पर दिखाया जाता है.
रोल-अप प्रॉपर्टी में बदलाव करने का तरीका
जिन आइटम में बदलाव करना है उन्हें खोलने के लिए, एडमिन पेज पर, प्रॉपर्टी में दिए गए अलग-अलग लिंक का इस्तेमाल करें (उदाहरण के लिए, प्रॉपर्टी ऐक्सेस मैनेजमेंट या सोर्स प्रॉपर्टी).रोल-अप और सोर्स प्रॉपर्टी को एक खाते से दूसरे खाते में ले जाना
किसी रोल-अप प्रॉपर्टी को एक खाते से दूसरे खाते में ले जाने के लिए, पहले आपको उसकी सभी सोर्स प्रॉपर्टी हटानी होंगी.
सोर्स प्रॉपर्टी को किसी दूसरे खाते में ले जाने के लिए, पहले आपको उसे रोल-अप प्रॉपर्टी से हटाना होगा
सोर्स प्रॉपर्टी हटाने के बारे में ज़्यादा जानें
प्रॉपर्टी को एक से दूसरे खाते में ले जाने के बारे में ज़्यादा जानें
रोल-अप और सोर्स प्रॉपर्टी को 360 वर्शन से स्टैंडर्ड वर्शन में ले जाना
रोल-अप प्रॉपर्टी सिर्फ़ 360 वर्शन में उपलब्ध हैं. इसलिए, आपके पास उन्हें डाउनग्रेड करने का विकल्प नहीं होता.
किसी रोल-अप प्रॉपर्टी को मिटाना भी न पड़े और उसका बिल भी न आए, इसके लिए उससे जुड़ी सभी सोर्स प्रॉपर्टी को डिसकनेक्ट करें. इससे, डेटा रोल-अप प्रॉपर्टी में शामिल नहीं होगा और आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
किसी सोर्स प्रॉपर्टी को डाउनग्रेड करने के लिए, पहले उसे रोल-अप प्रॉपर्टी से डिसकनेक्ट करना ज़रूरी है.
डाउनग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें
बदलाव का इतिहास
किसी रोल-अप प्रॉपर्टी में किए गए बदलाव, उसके बदलाव के इतिहास में रिकॉर्ड किए जाते हैं.
किसी सोर्स प्रॉपर्टी में किए गए बदलाव, उसके बदलाव के इतिहास में रिकॉर्ड किए जाते हैं.