रोल-अप प्रॉपर्टी सिर्फ़ उन Google Analytics 360 खातों के लिए उपलब्ध हैं जिन्हें Google Marketing Platform का इस्तेमाल करने वाले किसी संगठन से लिंक किया गया है. साथ ही, उस संगठन के पास 360 खातों का चालू ऑर्डर है. रोल-अप प्रॉपर्टी का सोर्स सिर्फ़ Google Analytics 360 प्रॉपर्टी हो सकती हैं.
रोल-अप या उसकी किसी भी सोर्स प्रॉपर्टी को मिटाना
जब किसी रोल-अप प्रॉपर्टी को ट्रैश में ले जाया जाता है
- यह प्रॉपर्टी 35 दिनों तक ट्रैश में रहती है. इसके बाद, Analytics इसे हमेशा के लिए मिटा देता है.
- उन 35 दिनों के दौरान, रोल-अप प्रॉपर्टी का पुराना डेटा सुरक्षित रखा जाता है.
- सोर्स प्रॉपर्टी के लिंक भी सुरक्षित रखे जाते हैं. हालांकि, ट्रैश में मौजूद रहने के दौरान सोर्स प्रॉपर्टी से रोल-अप प्रॉपर्टी में कोई डेटा नहीं भेजा जाता.
जब रोल-अप की किसी सोर्स प्रॉपर्टी को ट्रैश में ले जाया जाता है, तो:
- रोल-अप प्रॉपर्टी से कनेक्शन भी मिटा दिया जाता है.
- सोर्स प्रॉपर्टी का पुराना डेटा, रोल-अप प्रॉपर्टी में सुरक्षित रहता है.
- एडमिन में, प्रॉपर्टी में जाकर, प्रॉपर्टी की जानकारी पर क्लिक करें.
पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर रोल-अप प्रॉपर्टी मिटाना.
- ट्रैश कैन में ट्रांसफ़र करें पर क्लिक करें.
रोल-अप प्रॉपर्टी को पहले जैसा करना
किसी रोल-अप प्रॉपर्टी को 35 दिनों के दौरान ट्रैश से वापस लाया जा सकता है. 35 दिनों के बाद, Analytics इसे हमेशा के लिए मिटा देता है.
जब किसी रोल-अप प्रॉपर्टी को वापस लाया जाता है, तो ऐसी सोर्स प्रॉपर्टी से नया डेटा आना शुरू हो जाता है जो अब भी लिंक है.
- एडमिन में में जाकर, खाता में मौजूद ट्रैश पर क्लिक करें.
पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए खाते के लेवल पर रोल-अप प्रॉपर्टी को पहले जैसा करना.
- रोल-अप प्रॉपर्टी चुनें. इसके बाद, वापस लाएं पर क्लिक करें.