[GA4] रोल-अप प्रॉपर्टी मिटाना और उन्हें वापस लाना

रोल-अप प्रॉपर्टी सिर्फ़ उन Google Analytics 360 खातों के लिए उपलब्ध हैं जिन्हें Google Marketing Platform का इस्तेमाल करने वाले किसी संगठन से लिंक किया गया है. साथ ही, उस संगठन के पास 360 खातों का चालू ऑर्डर है. रोल-अप प्रॉपर्टी का सोर्स सिर्फ़ Google Analytics 360 प्रॉपर्टी हो सकती हैं.

रोल-अप या इसकी किसी भी सोर्स प्रॉपर्टी को मिटाने या पहले जैसा करने के लिए, आपको Analytics खाते का एडमिन या एडिटर होना चाहिए.

रोल-अप या उसकी किसी भी सोर्स प्रॉपर्टी को मिटाना

जब किसी रोल-अप प्रॉपर्टी को ट्रैश में ले जाया जाता है

  • यह प्रॉपर्टी 35 दिनों तक ट्रैश में रहती है. इसके बाद, Analytics इसे हमेशा के लिए मिटा देता है.
  • उन 35 दिनों के दौरान, रोल-अप प्रॉपर्टी का पुराना डेटा सुरक्षित रखा जाता है.
  • सोर्स प्रॉपर्टी के लिंक भी सुरक्षित रखे जाते हैं. हालांकि, ट्रैश में मौजूद रहने के दौरान सोर्स प्रॉपर्टी से रोल-अप प्रॉपर्टी में कोई डेटा नहीं भेजा जाता.

जब रोल-अप की किसी सोर्स प्रॉपर्टी को ट्रैश में ले जाया जाता है, तो:

  • रोल-अप प्रॉपर्टी से कनेक्शन भी मिटा दिया जाता है.
  • सोर्स प्रॉपर्टी का पुराना डेटा, रोल-अप प्रॉपर्टी में सुरक्षित रहता है.
  1. एडमिन में जाकर, प्रॉपर्टी की जानकारी पर क्लिक करें.
  2. ट्रैश कैन में ले जाएं पर क्लिक करें.

रोल-अप प्रॉपर्टी को पहले जैसा करना

किसी रोल-अप प्रॉपर्टी को 35 दिनों के दौरान ट्रैश से वापस लाया जा सकता है. 35 दिनों के बाद, Analytics इसे हमेशा के लिए मिटा देता है.

जब किसी रोल-अप प्रॉपर्टी को वापस लाया जाता है, तो ऐसी सोर्स प्रॉपर्टी से नया डेटा आना शुरू हो जाता है जो अब भी लिंक है.

  1. एडमिन पेज पर, खाता में जाकर, ट्रैश पर क्लिक करें.
  2. रोल-अप प्रॉपर्टी चुनें. इसके बाद, वापस लाएं पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16098742989443072903
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false